Rishikesh
ऋषिकेश में सेल्फी लेते समय दो युवक चीला शक्ति नहर में गिरने से डूबे, एक को बचाया, दूसरा लापता…

ऋषिकेश: शुक्रवार सुबह कोड़िया पुल के पास घूमने आए दिल्ली के पांच युवक हादसे का शिकार हो गए। दो युवक सेल्फी लेते समय चीला शक्ति नहर के किनारे गिर गए, जिनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों और दोस्तों ने बचा लिया, जबकि दूसरा नहर में लापता हो गया। घटना के बाद एसडीआरएफ ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक लापता युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए पांच दोस्तों में से दो युवक, अखिलेश (शत्रुघ्न का पुत्र) और मयंक सिंह गहलावत नहर किनारे घूमने गए थे। इस दौरान दोनों युवक सेल्फी ले रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे नहर में गिरने लगे। अन्य तीन दोस्तों ने देखा तो उन्होंने आसपास के लोगों से मदद मांगी।
स्थानीय दुकानदार अनिल ने बहते हुए युवकों के पास रस्सी फेंकी, जिसकी मदद से अखिलेश को तो बचा लिया गया, लेकिन मयंक का कोई पता नहीं चला। मयंक का नाम भवाली छत्तीसगढ़ निवासी बताया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार शाम को सर्च अभियान चलाया, लेकिन लापता युवक का कोई पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह से फिर से सर्च अभियान जारी रहेगा।
Accident
ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, बस दुर्घटना में पांच की मौत कई लोग घायल
ऋषिकेश : उत्तराखंड के ऋषिकेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टिहरी से ऋषिकेश आ रही एक यात्री बस नरेंद्र नगर में कुंजापुरी के पास सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई। जिसमें से पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 20 घायल बताए जा रहे हैं जिनको क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया।
ऋषिकेश में बड़ा सड़क हादसा, बस दुर्घटना में पांच की मौत कई लोग घायल
टिहरी से ऋषिकेश आ रही एक यात्री बस नरेंद्र नगर के पास कुंजापुरी में सड़क हादसे का शिकार हो गयी है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बस में 28 लोग सवार थे। जिनमें से पांच कि मौके पर ही मौत हो चुकी है, 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं अभी मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जा रहा है। राहत और बचाव दल तेज़ी के साथ कार्य कर रहे हैं। 
तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया
घायल यात्रियों में से तीन को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है, और 10 को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है। आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि राहत और बचाव के काम तेज गति से किया जा रहे हैं सबसे पहले घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जा रहा है और अगर जरूरत पड़ती है तो हायर सेंटरों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। सचिव आपदा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में गुजरात के अलावा उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के यात्री सफल कर रहे थे।

प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बस के ब्रेक में कोई प्रॉब्लम हुई है, उसके बाद ही बस बेकाबू होकर खाई में गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही टिहरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं हादसे में 20 लोग घायल है। घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। घायलों में दो से तीन की हालात नाजुक बताई जा रही है। सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है।
-अजय सिंह, देहरादून एसएसपी-
Rishikesh
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के बैग से कर रहे शराब तस्करी ,ऋषिकेश से आया चौंकाने वाला मामला।
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग में मिली शराब की बोतलें, ऋषिकेश में आबकारी विभाग की बड़ी करवाई।
ऋषिकेश: जहाँ एक ओर प्रदेश भर के लोग तीर्थ नगरी ऋषिकेश में शराब के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शराब तस्करी के एक अनोखे मामले ने सबको चौंका दिया है। अवैध शराब तस्कर पुलिस ओर आबकारी विभाग की आँखों में धूल झोंकने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। आबकारी विभाग की टीम ने ऋषिकेश में एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया है।
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग से कर रहा था शराब तस्करी
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट को चंद्रेश्वर नगर में अवैध शराब की बिक्री की खबर मिली। उसके बाद टीम ने एक दुकान पर छापा मारा, तो उन्हें वहां एक नामी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग से एक पेटी से ज़्यादा शराब के क्वाटर बरामद हुए।
ऑनलाइन डिलीवरी बैग से रहा था पुलिस को झांसा
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित कुमार बताया। आरोपी अंकित कुमार ने खुलासा किया कि वह पुलिस और आबकारी विभाग की आँखों में धूल झोंकने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर रहा था। ऑनलाइन डिलीवरी बैग का उपयोग करने के कारण वह आसानी से पुलिस की गिरफ्त से बचकर अवैध शराब तस्करी को अंजाम दे रहा था।
Rishikesh
निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक, SDRF की तलाश जारी

ऋषिकेश: ऋषिकेश के प्रतिष्ठित लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। निर्माणाधीन बजरंग सेतु (कांच का पुल) से एक युवक गुरुवार देर रात गंगा में गिर गया। युवक अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली से घूमने आया था, और घटना के वक्त पुल पर चढ़ा हुआ था। हादसे के बाद से युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पुल के उस हिस्से पर चला गया था जहां शीशे का काम अधूरा था…और वहीं से फिसलकर नीचे गिर गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुल निर्माण में लगे मजदूर भी सकते में हैं।
चेतावनियों के बावजूद रुका नहीं आवागमन
हालांकि प्रशासन और निर्माण एजेंसी द्वारा बार-बार चेतावनी और रोक-टोक की जा रही थी…लेकिन इसके बावजूद पर्यटक लगातार निर्माणाधीन पुल पर चढ़ते रहे। कोई सेल्फी लेता मिला, कोई टहलता, तो कोई वीडियो बनाते हुए देखा गया।
मजदूरों ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ के कारण पुल का कार्य बार-बार बाधित हो रहा था। कई बार पर्यटक रोकने पर विवाद करते थे, और कुछ तो वीआईपी बताकर अधिकारियों से शिकायत की धमकी तक देते थे। यहां तक कि दशहरे के दिन भीड़ ने बंद किए गए हिस्से के टीन शेड तक तोड़ डाले थे। प्रशासन की ओर से कोई सख़्त कदम न उठाए जाने के चलते पुल अव्यवस्थित बना रहा…और अंततः एक दर्दनाक हादसे का कारण बन गया।
निर्माण कार्य कर रही एजेंसी का कहना है कि पुल अब अंतिम चरण में है…लेकिन भीड़ और अव्यवस्था के कारण समय पर काम पूरा करना मुश्किल हो रहा है। एजेंसी ने प्रशासन से अपील की है कि निर्माण कार्य के दौरान पर्यटकों की आवाजाही सीमित की जाए…और निर्धारित समय में ही लोगों को पुल क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाए।
Uttarakhand13 hours agoदेहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – जानिए उत्तराखंड की राजधानी की खूबसूरती…
Breakingnews13 hours agoट्रैवलर्स का फेवरेट बना मसूरी का ये छुपा मंदिर, इतिहास, मान्यताएं और कैसे पहुंचें, यहां जानें सब कुछ
big news9 hours agoदुनिया के आखिरी छोर पर भारत का नाम, उत्तराखंड की Kavita Chand ने अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा
big news16 hours agoखिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 2026- 27 से शैक्षणिक सत्र हो जाएगा शुरू
big news15 hours agoपहले युवक को होटल में ले गए, फिर किया चाकू से हमला और हो गए फरार, फिर…
धर्म-कर्म13 hours agoसफला एकादशी का व्रत रखने से पूरी होंगी मनोकामनाएं , ऐसे करें व्रत का पारण…
Uttarakhand9 hours agoPRSI राष्ट्रीय अधिवेशन में एआई, साइबर क्राइम और संचार पर अहम् चर्चा
Uttarakhand8 hours agoRoorkee से अफगान नागरिक गिरफ्तार, चार साल पहले खत्म हो चुका था वीजा





































