Pithauragarh
केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का आदि कैलाश ओम पर्वत दौरा, सीमा पर तैनात जवानों से की मुलाकात…

पिथौरागढ़ : भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जे.पी. नड्डा शनिवार को अपने आदि कैलाश ओम पर्वत भ्रमण कार्यक्रम के तहत पूर्वाह्न 11:45 बजे गुंजी हेलीपैड पर पहुंचे। उनके आगमन पर स्थानीय लोगों द्वारा पारंपरिक रंग-संस्कृति की पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
इसके पश्चात मंत्री नड्डा आर्मी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारियों व जवानों से मुलाकात की। उन्होंने जवानों से सीमा सुरक्षा में प्रयुक्त हथियारों व उपकरणों की जानकारी ली और दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में तैनात जवानों के साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना की प्रशंसा की।
जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप सभी देश की सुरक्षा के प्रहरी हैं। आपकी वीरता और निष्ठा के कारण ही देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं। मंत्री ने जवानों के साथ समय बिताया, मिष्ठान ग्रहण किया और उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भी जवानों को धन्यवाद दिया।
इसके बाद जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा जनपद के वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत चल रही योजनाओं और प्रस्तावों की जानकारी पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से दी गई। मंत्री जी को बताया गया कि कैसे पर्यटन, सड़क संपर्क, स्थानीय उत्पादों और रोजगार के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं।
एक महत्वपूर्ण पहल के तहत बताया गया कि राज्य सरकार व आईटीबीपी के सहयोग से पिथौरागढ़ जिले में ताजा व उच्च गुणवत्ता वाली पोल्ट्री व मटन उत्पाद की आपूर्ति की जा रही है। इसमें सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों की भूमिका सराहनीय है, जो क्षेत्रीय पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रहे हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा, दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह, सेना, आईटीबीपी, एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
#JPNaddaVisit #AdiKailashYatra #BorderSecurityForces #VibrantVillagesMission #GunjiHelipadArrival
Pithauragarh
पूर्व केंद्रीय मंत्री Meenakshi Lekhi घायल! आखिर कैलाश यात्रा के दौरान क्या हुआ ऐसा? पढ़िए….

पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री Meenakshi Lekhi तिब्बत के दारचिन में घोड़े से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। गिरने से उनकी कमर में गहरी चोट आई है। डॉक्टरों ने एक्स-रे में उनकी रीढ़ की हड्डी में भी चोट की पुष्टि की है। अब उन्हें रेस्क्यू कर भारत वापस लाया जाएगा।
पिथौरागढ़ प्रशासन ने उन्हें धारचूला के नाभीढांग से हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि भारी बारिश के चलते सबकी निगाहें मौसम पर टिकी हुई हैं। अगर मौसम ठीक रहा तो हेलीकॉप्टर उड़ान भर पाएगा, वरना रेस्क्यू में दिक्कत आ सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल तिब्बत के दारचिन पहुंचा था। इसी दौरान मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिर पड़ीं, जिससे उनकी कमर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में रीढ़ की हड्डी में चोट की जानकारी सामने आई।
रविवार को रेस्क्यू टीम उन्हें वाहन से लिपुलेख तक लेकर आएगी, फिर स्टेचर या अन्य साधनों के जरिए नाभीढांग पहुंचाया जाएगा। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें देहरादून लाया जाएगा।
कुछ दिन पहले ही मीनाक्षी लेखी उत्साह के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा दल में शामिल होने पिथौरागढ़ पहुंची थीं। उन्होंने कहा था कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। लेकिन अब इस हादसे के कारण उनका आगे यात्रा कर पाना संभव नहीं है। तय हो गया है कि वह इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी नहीं कर पाएंगी।
Breakingnews
पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: मुवानी के पास खाई में गिरी मैक्स, 6 की मौत!

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के मुवानी के निकट भण्डारी गांव के पास अभी-अभी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि यह टैक्सी मुवानी से बोकटा की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई।
स्थानीय प्रशासन और राहत टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
Pithauragarh
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्ती, कोर्ट आदेश पर नष्ट की 42 बोतलें

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जनपद में एसपी रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस द्वारा थानों में जब्त अवैध सामग्री के विधिवत निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली धारचूला के एसएचओ विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज तीन मुकदमों से संबंधित अवैध शराब को नष्ट किया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने:
27 लीटर अवैध कच्ची शराब,
14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब,
और 1 बोतल अवैध बीयर
को न्यायालय के दिशा-निर्देशों और कानून द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत पर्यावरण के अनुकूल तरीके से नष्ट किया।
एसपी रेखा यादव ने स्पष्ट किया कि जब्त सामग्री के विधिक निस्तारण से जहां कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, वहीं न्यायिक आदेशों का भी पूर्ण पालन सुनिश्चित होगा। पुलिस विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया कि इस प्रक्रिया में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाए।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…