Nainital
डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में उभर रहा रामगनर, अभिनेता व टीवी कलाकार हो रहे शामिल।

नैनीताल – प्रकृति के आकर्षक सौंदर्य से भरपूर रामनगर और कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास का क्षेत्र डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आकर्षित कर रहा है। हरियाली के बीच रिजॉर्टों में अनेक विवाह थीमों की उपलब्धता और जंगल सफारी का क्रेज लोगों को लुभा रहा। यही वजह है कि रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में उभर रहा है।

यहां पर शादी के सीजन में 50 से 60 शादियां हो रही हैं। ऐसे में एक अनुमान है कि शादी सीजन में एक माह में यहां पर करीब साढ़े सात करोड़ का कारोबार हो रहा है। डेस्टिनेशन वेडिंग में फिल्मी सितारे व टीवी कलाकार शादियों में शिरकत करने आते रहे हैं। रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन रहा है।
कॉर्बेट सिटी के नाम से मशहूर रामनगर बीते चार-पांच साल डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बना हुआ है। दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत अन्य राज्यों से लोग यहां आकर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे है। डेस्टिनेशन वेडिंग का सिलसिला बढ़ने से रिजॉर्ट व होटल कारोबारियों काे संजीवनी मिल गई है। रिजॉर्ट व होटलों में डेस्टिनेशन वेडिंग का इतना क्रेज है कि शादी कराने के लिए लोगों को छह से सात माह पहले बुकिंग करानी पड़ रही है।
Nainital
नैनीताल में अब ग्रीन टैक्स, टोल और पार्किंग के साथ खुली हवा में सांस लेना भी होगा महंगा

नैनीताल: पर्यटन नगरी नैनीताल घूमने आने वाले सैलानियों की जेब अब और ढीली होने वाली है। सरकार दिसंबर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी में है। इसके तहत जहां दोपहिया वाहनों को छूट दी जाएगी…वहीं चारपहिया वाहनों को 80 रुपये प्रतिदिन का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा।
फिलहाल पर्यटकों को नैनीताल में प्रवेश के लिए टोल टैक्स (300) और पार्किंग शुल्क (500) देना पड़ता है। अब ग्रीन टैक्स लागू होने पर यह कुल 880 रुपये प्रतिदिन हो जाएगा। यानी केवल नैनीताल की ताज़ी हवा में सांस लेने के लिए भी सैलानियों को जेब ढीली करनी पड़ेगी।
नगर पालिका नैनीताल के ईओ रोहिताश शर्मा ने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह टैक्स लागू कर रही है। ग्रीन टैक्स की दरें अलग-अलग वाहनों के लिए तय की गई हैं। फिलहाल कार के प्रवेश पर 80 रुपये शुल्क रखा गया है और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही वसूली की जाएगी।
हालांकि पर्यटन कारोबारियों ने इस फैसले पर नाराज़गी जताई है। पर्यटन कारोबारी राजकुमार गुप्ता का कहना है कि पहले से ही टोल और पार्किंग शुल्क के कारण पर्यटक महंगाई महसूस कर रहे हैं। अब नया टैक्स उनके लिए बोझ बनेगा और पर्यटन कारोबार को नुकसान पहुंचाएगा।
वहीं पंगोट होटल एंड कैंप एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल का कहना है कि एक ओर सरकार ‘एक राष्ट्र-एक टैक्स’ की बात करती है…दूसरी ओर पर्यावरण के नाम पर नया टैक्स जोड़ रही है। पहले से ही नैनीताल में वाहन प्रवेश और पार्किंग महंगे हैं अब यह कदम पर्यटकों की संख्या घटा सकता है।
पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन कारोबार के संतुलन पर भी ध्यान देना होगा…ताकि सर्दियों और गर्मियों दोनों सीजन में सैलानियों का उत्साह बरकरार रहे।
Nainital
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देवभूमि पहुंचे, राजभवन नैनीताल में राज्यपाल ने किया स्वागत

नैनीताल: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड के भ्रमण पर राजभवन नैनीताल पंहुचे, यहॉं पर उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
इस दौरान सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन,आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल,अपर सचिव रीना जोशी,जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा,परिसहाय अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार भी उपस्थित रहे। इससे पहले माननीय पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्री कैंचीधाम के भी दर्शन किए।
Nainital
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे से हल्द्वानी-नैनीताल का ट्रैफिक बदलेगा, ये हैं नए रास्ते

हल्द्वानी: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को पंतनगर से हल्द्वानी में प्रवेश करेंगे। उनके दौरे को देखते हुए पुलिस ने हल्द्वानी और नैनीताल के लिए विशेष ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान जारी किया है। सीओ यातायात नितिन लोहनी ने बताया कि यह प्लान 27 और 28 अक्तूबर को लागू रहेगा। सोमवार को सुबह 11 बजे तक फ्लीट के हल्द्वानी पार करने तक पूरे वीवीआईपी रूट पर भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
ऐसे रहेगा डायवर्जन प्लान
फ्लीट के पंतनगर से हल्द्वानी की ओर आने पर लालकुआं से हल्द्वानी की दिशा में आने वाले वाहन लालकुआं ओवरब्रिज से पहले डिवाइडर के पास रोके जाएंगे।
हल्द्वानी से ज्योलीकोट और नैनीताल की ओर जाने वाला ट्रैफिक…भीमताल तिराहा (काठगोदाम) से भीमताल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। फ्लीट के मोतीनगर पास करने पर, हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जाने वाले वाहन…पुराना तीनपानी तिराहा पर रोके जाएंगे।फ्लीट के तीनपानी तिराहा (डिबेर कट) पार करने पर….इंदिरानगर कट, गौलापुल, कुंवरपुर कट और खेड़ा चौकी के दोनों कटों से मुख्य मार्ग की ओर आने वाला ट्रैफिक रोका जाएगा। भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाला ट्रैफिक…भीमताल मोड़ (काठगोदाम से पहले), भीमताल पुल पर रोका जाएगा।
जीरो जोन
पूर्व राष्ट्रपति के कैंची धाम से प्रस्थान करने से 15 मिनट पूर्व पूरे मार्ग पर जीरो जोन लागू किया जाएगा। इस दौरान सभी मार्गों पर आमजन के वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि आम नागरिक निर्धारित समय में अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। साथ ही, मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी गई है ताकि यातायात सुचारू बना रहे।
   Accident2 years ago Accident2 years ago- सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी। 
   Breakingnews2 years ago Breakingnews2 years ago- देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत। 
   Uttar Pradesh5 years ago Uttar Pradesh5 years ago- उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र…. 
   Haryana2 years ago Haryana2 years ago- नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज। 
   Breakingnews3 years ago Breakingnews3 years ago- बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल। 
   Crime2 years ago Crime2 years ago- पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल। 
   Breakingnews5 years ago Breakingnews5 years ago- 23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित….. 
   Breakingnews5 years ago Breakingnews5 years ago- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं….. 






























































 
										 
										 
										 
										 
										 
										 
										