Dehradun
डीजीपी अभिनव कुमार ने इंफ्रास्ट्रक्चर, पुलिस आधुनिकीकरण, भविष्य की कार्य योजना की समीक्षा, दिए ये निर्देश।

देहरादून – आज दिनांक 27 मार्च, 2024 को अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय सभागार में राज्य की पुलिस आधुनिकीकरण के सम्बन्ध में एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
पुलिस महानिदेशक द्वारा विगत वर्ष बजट का बेहतर उपयोग करने के लिए संबंधित अधिकारियों को शुभकामनाएं दी गयी। गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर, पुलिस आधुनिकीकरण, भविष्य की कार्य योजना की समीक्षा कर निम्न निर्देश दिये गये–
1. नए वृहद आपराधिक कानूनों के तहत पुलिस थानों में अपराध, कानून व्यवस्था, विवेचना, कार्यालय, जन कल्याण हेतु आवश्यक उपकरणों के मानक तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
2. Separate Family Accommodation योजना के तहत सीमान्त जनपदों में तैनात कर्मियों के परिजनों हेतु देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर में बहुमंजिला आवासीय सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गये।
3. राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस चौकियों के सृजन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि इसे वाइब्रेन्ट विलेज से जोड़ा जाये। वाइब्रेन्ट विलेज के अन्तर्गत आ रहे मौजूदा थाना/चौकी एवं सृजन की जाने वाली नई पुलिस चौकियों के इंफ्रास्ट्रक्चर का प्लान तैयार कर लें।
4. हाई एल्टीट्यूड में तैनात कर्मियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने एवं मौसम के दृष्टिगत उन्हें आरामदायक वर्दी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये।
5. स्क्रैप पॉलिसी के अन्तर्गत स्क्रैप होने वाले वाहनों के स्थान पर नए वाहन क्रय करने के निर्देश दिए गये।
6. वित्तीय वर्ष 2024-25 में क्रय की कार्यवाही में नई तकनीक को सम्मिलित किये जाने हेतु शीघ्र ही विक्रेताओं के लिए Vendor Conclave का आयोजन किया जाएगा।
7. जैम पोर्टल से खरीदारी का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गये।
8. जनपद/वाहिनीयों के शस्त्रों का ऑडिट कर स्मार्ट और शॉर्ट आर्म्स के क्रय पर जोर देने हेतु निर्देशित किया।
गोष्ठी में अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम नीलेश आनन्द भरणे, सेंथिल अब्दुई कृष्ण राज एस., पुलिस उप महानिरीक्षक, पी/एम, बरिन्दरजीत सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Dehradun
सेलाकुई में हड्डियों से भरा लोडर मिलने पर बवाल, वाहन में लगाई आग; पुलिस ने बचाई तीन की जान

देहरादून: राजधानी देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र में उस वक्त तनाव फैल गया जब खाटू श्याम धाम के पास एक यूटिलिटी लोडर वाहन में पशु हड्डियों से भरा सामान मिलने की सूचना पर हिंदू संगठनों के लोग मौके पर जुट गए और जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया, वहीं वाहन में मौजूद तीन लोगों की पिटाई भी कर दी गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा।
जाम में फंसी गाड़ी से उठी दुर्गंध, भड़क गई भीड़
घटना गुरुवार देर शाम की है, जब विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही एक लोडर गाड़ी खाटू श्याम धाम के पास ट्रैफिक में फंस गई। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों को गाड़ी से तेज दुर्गंध महसूस हुई। जब कुछ स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पास पहुंचे और लोडर का तिरपाल हटाया, तो उसमें बड़ी मात्रा में पशुओं की हड्डियाँ भरी हुई थीं।
देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। आरोप लगाया गया कि गाड़ी में गोवंश के अवशेष हैं। इस बात से नाराज़ होकर लोगों ने पहले वाहन में तोड़फोड़ की और फिर उसे आग लगा दी। भीड़ ने लोडर में मौजूद चालक समेत तीन लोगों को पकड़कर पीटा, जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बचाया और हिरासत में लिया।
दूसरे पक्ष का दावा – हड्डियों के निस्तारण के लिए थी अनुमति
घटना के बाद थाने पहुंचे दूसरे पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि उक्त वाहन में भरी गई पशु हड्डियाँ जिला पंचायत की ओर से अधिकृत तौर पर डिस्पोज के लिए भेजी जा रही थीं।
जिला पंचायत सदस्य ने जानकारी दी कि वाहन में मौजूद टीम के पास अनुमति पत्र और आवश्यक दस्तावेज थे। हड्डियों को विकासनगर एसडीएम द्वारा पूर्व-निर्धारित स्थान पर भेजा जा रहा था, जहां से उन्हें एक फैक्ट्री में निस्तारित किया जाना था।
जिला पंचायत सदस्य ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि पुलिस समय पर न पहुंचती, तो तीनों लोगों की जान बचाना मुश्किल हो जाता। साथ ही, उन्होंने हंगामा करने और गाड़ी जलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एसपी देहात ने किया देर रात शांति प्रयास
स्थिति बिगड़ते देख एसपी देहात खुद मौके पर पहुंचीं और लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई होगी।
पुलिस का कहना है कि मामले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों की पहचान की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Dehradun
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल रूप से किया मोस्टामानू महोत्सव का शुभारंभ, कहा – “यह पर्व हमारी संस्कृति का गौरव”

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मौसम खराब होने के चलते पिथौरागढ़ में आयोजित “मोस्टामानू महोत्सव – 2025” में वर्चुअली प्रतिभाग किया। वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए मुख्यमंत्री ने आयोजनकर्ताओं, कलाकारों और महोत्सव में शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं और इस पारंपरिक उत्सव की महत्ता को रेखांकित किया।
महोत्सव हमारी सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा, “मोस्टामानू महोत्सव पिथौरागढ़ की सांस्कृतिक विरासत और हमारी पारंपरिक मान्यताओं का प्रतीक है। यह आयोजन न केवल हमारी प्राचीन परंपराओं को जीवित रखता है, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करता है।”
उन्होंने आयोजन में भाग ले रहे स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों और दर्शकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के पर्व क्षेत्रीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अहम भूमिका निभाते हैं।
हवाई कनेक्टिविटी से खुल रहे विकास के द्वार
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार के सतत प्रयासों से पिथौरागढ़ अब हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल रही है और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। इसके माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।
मोस्टा देवता से की प्रार्थना
मुख्यमंत्री ने अंत में मोस्टा देवता का स्मरण करते हुए समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और उन्नति की प्रार्थना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह महोत्सव उत्तराखंड की सांस्कृतिक एकता को और सुदृढ़ करेगा और पिथौरागढ़ को देशभर में एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में पहचान दिलाएगा।
Crime
उत्तराखंड में बड़ा ज़मीन घोटाला: भाजपा पार्षद समेत छह गिरफ्तार, कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि से भी जुड़े तार

भाजपा पार्षद समेत छह गिरफ्तार
रुड़की: हरिद्वार जिले की रंगदारी और जमीन से जुड़े संगठित अपराध की दुनिया में एक बड़ा खुलासा हुआ है। देहरादून से आए एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने भाजपा पार्षद मनीष उर्फ बॉलर के साथ-साथ गिरोह के अन्य कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने प्रवीण वाल्मीकि गैंग के साथ मिलकर एक महिला और उसके परिवार को धमका धमका कर, उनके नाम के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनें बनानी-बेचने की संगठित साजिश रची।
गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, भाजपा ने पार्षद को किया निष्कासित
एसटीएफ ने तत्काल गंगनहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई और आरोपी पार्षद को देहरादून ले जाकर पूछताछ की। इस मामले में, भाजपा ने पंजा छोड़ते हुए बॉलर को पार्टी से निष्कासित कर दिया। मनीष बॉलर रुड़की निगम वार्ड नंबर 38 से पार्षद थे।
कैसे सामने आया साज़िश का खेल?
शिकायत की तहरीर के आधार पर जांच शुरू हुई, जिसमें पता चला कि मनीष, प्रवीण वाल्मीकि, राजकुमार व अंकित मिलकर लोगों को प्रवीण वाल्मीकि के खौफ से डराकर ज़मीनें हथियाते थे।
पीड़ित रेखा (पति दिवंगत) की सुनहरा गांव में बड़ी संपत्ति थी। पहले उनके देवर कृष्ण गोपाल (2018) की हत्या, फिर भाई सुभाष पर जानलेवा हमला हुआ (2019)। इन घटनाओं से परिवार चरमरा गया और जिसने जमीन छोड़ दी।
फरार दर्जे की रेखा के नाम से फर्जी पावर ऑफ़ अटॉर्नी जारी कर दो प्लॉट ₹80 लाख में बेचने की फिराक चल रही थी। लेकिन खरीदारों ने ठगी पकड़ी और पुलिस को शिकायत की।
जांच से पता चला कि आरोपियों ने मीनाक्षी जैसिया नाम के दूसरे फर्जी प्रतिनिधि का भी इस्तेमाल किया जिन्होंने अलग-अलग लोगों को दूसरी भूमि बेची – मोबाइल नंबर से मनीष बॉलर का संबंध सामने आया।
गंभीर आपराधिक धाराएं – संगठित गिरोह का पर्दाफाश
इस मामले में एसटीएफ ने मनीष समेत पूरे गिरोह के खिलाफ धारा 120-B (साज़िश), 420 (ठगी), 467, 468, 471 (दस्तावेज़ों में धोखाधड़ी) और भारतीय दंड संहिता की धाराएँ 111 (घात), 351 (योजना हिंसा), 352 (लख़्तम) आदि के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
विरोध और हिंसक प्रतिक्रिया – प्रशासन की चुनौती
मामले की खबर फैलते ही वाल्मीकि समाज से जुड़े लोग गंगनहर कोतवाली में जमा हो गए। बाद में पुलिस ने बातचीत कर भीड़ को शांत करवाया। अगली सुबह वे निगम कार्यालय के सामने आ गए और सफाई कर्मियों का गाड़ियाँ रोकने तक का प्रदर्शन हुआ। आरोप रहा कि पूछताछ केवल जनप्रतिनिधि के खिलाफ हो रही कार्रवाई ठीक नहीं है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews2 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।