Breakingnews
भारतीय ओलिंपिक संघ ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर लगाई अंतिम मुहर, तिथि घोषित….

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथि को भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने अंतिम रूप से तय कर दिया है। अब यह खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष, पीटी ऊषा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए समितियों का गठन
भारतीय ओलिंपिक संघ ने राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए पांच समितियों का गठन किया है। इनमें गेम्स टेक्नीकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) का प्रमुख कार्य राष्ट्रीय खेलों के दौरान आयोजित होने वाली स्पर्धाओं और इनके आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय लेना होगा। इस तरह, आयोजन में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या को हल करने के लिए समितियां तैयार हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत माह दिल्ली प्रवास के दौरान पीटी ऊषा से मुलाकात की थी, और खेलों की तारीख घोषित करने का अनुरोध किया था। इसके बाद, ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष ने 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर सहमति दी, और अब इसकी तिथि को औपचारिक रूप से घोषित किया गया है।
समितियों का गठन और अध्यक्षों की नियुक्ति
खेलों के आयोजन को सुचारू रूप से चलाने के लिए भारतीय ओलिंपिक संघ ने पांच प्रमुख समितियां बनाई हैं। इनमें से प्रत्येक समिति का विशेष कार्य निर्धारित किया गया है:
- गेम्स टेक्नीकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) की अध्यक्षता सुनैना करेंगी।
- एनएसएफ, एसओए कार्डिनेशन कमेटी की अध्यक्षता मधुकांत पाठक करेंगे।
- प्रोटोकाल कमेटी की अध्यक्षता विथल शिरगोंकार करेंगे।
- सेफगार्डिंग कमेटी की अध्यक्षता सुमन कौशिक करेंगी।
- प्रिवेंशन आफ मैनिपुलेशन आफ कंपीटिशन कमेटी की अध्यक्षता आईएएस आरके सुधांशु करेंगे।
राज्य स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता
इसके साथ ही, उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अगस्त्यमुनि खेल मैदान में 8 और 9 नवम्बर को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
क्रीड़ा अधिकारी द्वारा जानकारी
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 8 नवंबर को सुबह 10 बजे से अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके बाद, 9 नवंबर को सुबह 7 बजे से अंडर-16 बालक और बालिका आयु वर्ग में 3 किमी क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन होगा। इसके अलावा, बालक अंडर-17 आयु वर्ग में हैंडबाल प्रतियोगिता भी होगी।
प्रतिभागियों को आधार कार्ड, हाईस्कूल अंक तालिका और आयु प्रमाण पत्र की प्रमाणित छाया प्रति के साथ पंजीकरण के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करना होगा।
Breakingnews
सीएम धामी से मेयर सौरभ थपलियाल ने की शिष्टाचार भेंट, विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
सीएम धामी से मेयर सौरभ थपलियाल ने की शिष्टाचार भेंट
देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने सीएम धामी से आज शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर देहरादून नगर के समग्र विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, शहरी अवसंरचना, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था तथा जनहित से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
महापौर ने नगर की वर्तमान आवश्यकताओं और भावी विकास को ध्यान में रखते हुए प्रमुख मांगों से मुख्यमंत्री धामी को अवगत कराया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए एवं देहरादून नगर के विकास को राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए प्रस्तुत मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि जनसुविधाओं के विस्तार और शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए राज्य सरकार नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर प्रभावी कदम उठाएगी, जिससे आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

Breakingnews
हरिद्वार में पूर्ति विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, अवैध रूप से पेट्रोल बेच रहे दो लोगों को पकड़ा

Haridwar News : हरिद्वार में पूर्ति विभाग ने आज छापेमारी की जिस से मौके पर हड़कंप मच गया। छापे मारी के दौरान मुरादनगर में अवैध रूप से पेट्रोल बेच रहे पंप स्वामी और सेल्समैन को पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Table of Contents
Haridwar News : पूर्ति विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप
हरिद्वार के कोटा मुरादनगर में जिला अधिकारी मयूर दीक्षित और जिला पूर्ति अधिकारी शयाम आर्य के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक प्रकाश फर्त्याल, पूर्ति निरीक्षक अरुण सैनी ने मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पेट्रोल पंप पर बिना वैध लाइसेंस पैट्रोल बेचते पकड़ा।

अवैध रूप से पेट्रोल बेच रहे दो लोगों को पकड़ा
पूर्ति विभाग की कार्रवाई के बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप के स्वामी और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पूर्ति विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम कोटा मुरादनगर में बायो डीजल बेचने वाले एक पेट्रोल पंप पर बिना लाइसेंस पेट्रोल की बिक्री की जा रही है।
सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान एक सेल्समैन बाइकों में कीप की मदद से पेट्रोल भरते हुए पाया गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि आस-पास के गांवों से आने वाले दोपहिया वाहन चालकों की मांग पर पेट्रोल पंप स्वामी के निर्देश पर प्लास्टिक की कैनों में पेट्रोल भरकर स्टोर रूम में रखा जाता था। जिसके बाद शिकायत के आधार पर विभाग ने कार्रवाई की है।
Breakingnews
शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सड़कों पर उतरे DM, रैन बसेरों से घाटों तक व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Cold Wave Alert : उत्तराखंड में इन दिनों शीतलहर (Cold Wave Alert) का प्रकोप देखने को मिल रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़कड़ाती ठंड में लोगों की दिकक्तें बढ़ा दी हैं। हरिद्वार जिले में शीत लहर के प्रकोप से बेसहारा, असहाय और गरीब लोगों को बचाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं धरातल पर उतरे।
Table of Contents
Cold Wave Alert को देखते हुए सड़कों पर उतरे DM
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दिक्षित Cold Wave Alert को देखते हुए सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों से लेकर घाटों तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के रैन बसेरों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, हीटर, बिजली व्यवस्था और रजिस्टर संधारण सहित सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

रैन बसेरों का विद्युत लोड ऑडिट कराने के आदेश
जिलाधिकारी मयूर दिक्षित ने स्पष्ट किया कि किसी भी रैन बसेरे या सार्वजनिक शौचालय में यूरिन के लिए किसी व्यक्ति या श्रद्धालु से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए लगे बोर्ड तत्काल हटाए जाएं। इसके साथ ही सभी रैन बसेरों का विद्युत लोड ऑडिट कराने के आदेश भी दिए गए।
जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने शीतलहर से बचाव (Cold Wave Alert) के लिए शहर के प्रमुख चौराहों, घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए तथा हर की पौड़ी से शिव पुल और ओम पुल तक सभी घाटों को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गरीब व असहाय लोगों और श्रद्धालुओं को कंबल वितरित किए और कहा कि जिले में ये अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
Dehradun3 hours agoदेहरादून ISBT Mall में मल्टीप्लेक्स शुरू, यात्रियों और शहरवासियों को मिलेगा नया एंटरटेनमेंट हब
Breakingnews22 hours agoहरिद्वार में पूर्ति विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, अवैध रूप से पेट्रोल बेच रहे दो लोगों को पकड़ा
Dehradun20 hours agoरिवर्स पलायन को बढ़ावा देने होगा प्रवासी पंचायतों का आयोजन, सीएम ने दिए निर्देश
Uttarkashi23 hours agoउत्तरकाशी में भालुओं का आतंक, घर में एक साथ घुसे तीन भालू, CCTV में कैद हुई वीडियो, देखें
Breakingnews56 minutes agoसीएम धामी से मेयर सौरभ थपलियाल ने की शिष्टाचार भेंट, विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
big news2 hours agoदेहरादून में नामी अधिवक्ता के बेटे ने खुद को मारी गोली, सदमे में पिता को भी आया हार्ट अटैक
big news2 hours agoपूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी को बताया ‘रावण का वंशज’, हरदा के बयान से उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल
big news20 hours agoमनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, गणेश गोदियाल ने कह बड़ी बात












































