Dehradun
मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को दिए अहम निर्देश, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर ध्यान देने का दिया आदेश !

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों पर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने खासतौर पर राज्य के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के आदेश दिए। इसके अलावा, चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में सुरक्षा की नियमित निगरानी करनी चाहिए और किसी भी तरह की चूक पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान और अन्य महत्वपूर्ण मामलों में फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारियों को सही जानकारी नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों से साझा करने के निर्देश दिए गए।

किरायेदारों और दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी
मुख्यमंत्री ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने ठेली, फड़ और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों का भी सत्यापन करने की बात कही। उन्होंने अपात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली के कनेक्शन और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की।
वनाग्नि प्रबंधन और डेंगू नियंत्रण पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने वनाग्नि की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने और इस मामले में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही, डेंगू के प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि नियमित फॉगिंग के साथ डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
बिजली और पानी की व्यवस्था में सुधार
मुख्यमंत्री ने ग्रीष्मकाल में प्रदेश में बिजली और पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने अस्पतालों में बिजली की रोस्टिंग न करने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात भी कही।
कैंचीधाम वार्षिकोत्सव के लिए तैयारियाँ
मुख्यमंत्री ने आगामी कैंचीधाम वार्षिकोत्सव को ध्यान में रखते हुए सड़क की स्थिति और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्गों पर स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
स्थानीय ठेकेदारों को प्राथमिकता और स्मार्ट मीटर निगरानी
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 10 करोड़ तक के टेंडर केवल स्थानीय ठेकेदारों को दिए जाएं। इसके अलावा, स्मार्ट मीटर की प्रगति पर निगरानी रखने और विद्युत बिल की शिकायतों को गंभीरता से निपटने की बात भी कही। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
जन समस्याओं का समाधान और निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करें, ताकि व्यवस्थाएं सही बनी रहें और जन समस्याओं का समाधान तेजी से हो सके। उन्होंने बहुद्देशीय शिविरों, तहसील दिवस और बीडीसी की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने का निर्देश भी दिया।
#ChiefMinister #DistrictMagistrates #SecurityMeasures #Verification #AdministrativeReforms
Dehradun
छठ पूजा 2025: देहरादून में ट्रैफिक प्लान जारी, भीड़-भाड़ और आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध

छठ पूजा के अवसर पर आमजनमानस को असुविधा से बचाने हेतु यातायात प्लान जारी
भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ मचने की आशंका के दृष्टिगत डी जे संचालन एव आतिशबाजी (बम/पटाखों को फोडना) रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित।
देहरादून: छठ पूजा के अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेम नगर/ मालदेवता/ चंद्रबदनी/ नेहरू कालोनी आदि क्षेत्रों में नदी/घाटों के किनारे पूजा अर्चना की जाती है। छठ पूजा के अवसर पर दिनांक 27 अक्टूबर व 28 अक्टूबर को यातायात प्लान निम्नवत रहेगा।
पार्किंग सुविधा :-
A – आसन नदी
रूट एवं मार्ग:-
सेलाकुई/झाझरा/ प्रेम नगर देहरादून शहर क्षेत्र के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल –
1- सुभारती कॉलेज पार्किंग
2- उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के पास घाट पर
3- नंदा की चौकी पेट्रोल पंप के पास
4- आसन नदी के तट पर
B- सेलाकुई
रूट एवं मार्ग :-
सेलाकुई क्षेत्र के वाहनो हेतु पार्किंग स्थल –
1- नदी किनारे खाली स्थान पर
C- मालदेवता
रूट एवं मार्ग :-
मालदेवता/रायपुर/ बालावाला से आने वाले वाहनो के लिये पार्किंग स्थल –
1- मालदेवता रोड
D- चंद्रबदनी
रूट एवं मार्ग :-
आईएसबीटी/क्लेमेंट टाउन/मोहब्बेवाला क्षेत्र के वाहनो के लिए पार्किंग स्थल –
1- चंद्रबदनी हाट बाजार ग्राउंड
डाइवर्जन व्यवस्था :-
1- देहरादून से सहसपुर/विकासनगर जाने वाले वाहनों हेतु रूट-रांघडवाला तिराहा- दरू चौक- बडोवाला -सिंधनीवाला तिराहा-धुलकोट से अपने गतन्व की और भेजा जायेगा।
2- देहरादून शहर से नन्दा की चौकी छठ पूजा मे सम्मिलित होने वाले श्रद्वालु हेतु रूट- रांघडवाला तिराहा- प्रेमनगर चौक -नन्दा की चौकी स्थल।
3- भाऊवाला से प्रेमनगर जाने वाले वाहनों हेतु रूट- सुद्वोवाला चौक-बालाजी धाम कट-ठाकूरपुर रोड -प्रेमनगर चौक से अपने गंतव्य के लिये।
4- बिधोली से प्रेमनगर जाने वाले वाहनों हेतु रूट- नन्दा की चौकी -सुद्वोवाला चौक- बालाजी धाम कट-ठाकूरपुर रोड -प्रेमनगर चौक से अपने गनतव्य के लिये।
5- प्रेमनगर से झाझरा/सुद्वोवाला/विधोली जाने वाले वाहनों को ठाकुरपुर रोड – बालाजी धाम से होते हुये भेजा जायेगा।
6- धूलकोट तिराहा से भारी वाहनों का सिंघनीवाला की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जो बडोवाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।
7- नन्दा की चौकी प्रेमनगर क्षेत्र मे ट्रैफिक का दबाव होने पर आवश्यकता अनुसार स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया जा सकता है।
Advisory :-
1- नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर ट्रैफिक क्रेन द्वारा वाहन को टो किया जाएगा।
2- देहरादून पुलिस का समस्त दून वासियों से अनुरोध है कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहनों को पार्क कर उत्सव का आनंद ले।
3- छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए निजी वाहनों का प्रयोग बहुत आवश्यक होने पर ही करें, जितना हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें।
4- आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को रोका/ डाइवर्ट नहीं किया जाएगा।
5- भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ मचने की आशंका के दृष्टिगत ऐसे स्थानों पर डी जे संचालन एव आतिशबाजी (बम/पटाखों को फोडना) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
दूनवासियों से अनुरोध व्यवस्था बनाने में पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।
Dehradun
उत्तराखंड में धान खरीद में धांधली का आरोप, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर साधा निशाना

देहरादून: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तराखंड सरकार पर धान की सरकारी खरीद को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार केवल आंकड़े जारी कर अपने आप को ठीक ठहरा रही है जबकि मंडियों में धान की दुर्गति साफ नजर आ रही है।

यशपाल आर्य ने बताया कि किसानों को न तो बाढ़ मुआवजा मिला है न ही एमएसपी पर धान की खरीदी और न ही आढ़त या खाद जैसी सुविधाओं का सही लाभ मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि कच्चे आढ़तियों को एमएसपी पर धान खरीदने का लाइसेंस मिलने के बावजूद वे किसानों से धान नहीं खरीद रहे हैं। साथ ही तुलवाई और परिवहन का खर्च भी किसानों को सरकार की ओर से दिया जा रहा है…लेकिन फिर भी किसानों का नुकसान हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसान मंडियों में लंबी कतारें लगने के बजाय निजी गोदामों में धान बेचने को मजबूर हैं। व्यापारियों द्वारा भारी कटौती और फर्जी नमी जांच के कारण किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा। यूपी से सस्ते धान को ऑनलाइन पोर्टल में डाला जा रहा है..जिससे स्थानीय किसानों को नुकसान हो रहा है।
यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं और धान की खरीदी समय से, पारदर्शिता के साथ सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए।
Dehradun
उत्तराखंड: चेन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया रील देखकर बनाई थी योजना

देहरादून: देहरादून पुलिस ने बल्लूपुर के पास से 22 वर्षीय शिवम को गिरफ्तार किया है…जिसने पटेल नगर में दुपट्टा मार्केट के पास एक महिला की सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने ऊपर चढ़े उधार की भरपाई के लिए उसने यह घटना की योजना बनाई।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया पर चेन स्नेचिंग की रील देखकर ही वारदात की तैयारी की। घटना के दौरान उसने अपनी मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट हटा दी और पहचान छिपाने के लिए हेलमेट भी नहीं उतारा।
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने छीनी गई चेन को बेचने की कोशिश की, लेकिन बिल न होने के कारण असफल रहा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया और बरामद चेन उसके घर से जब्त कर ली।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..

























































