Dehradun
एमबीए की छात्रा के साथ घटी गंभीर घटना , अश्लील पिक्चर को इन्स्टाग्राम में कर दिया पोस्ट |

उत्तराखंड , देहरादून : प्रदेश में लगातार घटने वाली घटनाओ के मध्य एक और खबर सामने आ रही है , जहाँ देहरादून की रहने वाली एमबीए की छात्रा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि किसी अज्ञात युवक की ओर से उसके इंस्टाग्राम एकाउंट पर अश्लील फोटोज अपलोड करने के साथ ही उसे वायरल भी कर दिया।
उत्तराखंड में एक और मामला सामने आया है जहाँ एमबीए की फाइनल इयर की छात्रा का आरोप है की उसके इन्स्टाग्राम के हैंडल अकाउंट पर अश्लील फोटोज पोस्ट कर दी गयी है | आरोपी की लगातार कोशिशों के बाद जन उसका मन नहीं भरा तोह उसने पीडिता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी . छात्र का यह भी कहना है की आरोपी के शर्मनाक हरकतों के बाद उसे ब्लैकमेलिंग का दर सता रहा है . वहीँ पीडिता की समस्या पर पुलिस ने केस दर्ज कर , मामले की जांच शुरू कर दी है .
पीड़ित छात्र का यह भी कहना की आरोपी की शर्मनाक हरकतों के कारण उसका कल्लोगे जाना भी दूभर होगया है , और उसकी वो तस्वीरें अभद्र टिप्पणीयों के साथ उसके रिश्तेदारों तक भी पहुँच गयी है . पीड़ित छात्र ने आरोपी के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही करने की मांग की है .
Dehradun
अतिवृष्टि पर मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की और जिलों में बारिश, सड़कों की स्थिति, चारधाम और कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं के साथ-साथ विद्युत, पेयजल और अन्य मूलभूत जरूरतों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून सीजन में सभी अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें। बारिश के पूर्वानुमान की जानकारी आम जनता तक तुरंत पहुंचाई जाए, ताकि किसी भी जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। इसके लिए जिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तर तक आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय रखने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से बाधित सड़कों को जल्द से जल्द सुचारु किया जाए और भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों में सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध रहें। मुख्यमंत्री ने खास जोर देते हुए कहा कि रिस्पांस टाइम कम से कम रखा जाए, ताकि बारिश से जनजीवन पर असर न पड़े।
मुख्यमंत्री ने पर्वतीय जिलों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न, दवाइयों और अन्य जरूरी सामान का स्टॉक सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो और संपर्क मार्ग बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्थाएं तुरंत लागू की जाएं।
उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी जिले से करंट लगने की घटनाओं की शिकायतें न आएं। शहरी इलाकों में जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही, सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट समय पर हो।
मुख्यमंत्री ने नदियों के बढ़ते जलस्तर की नियमित निगरानी के भी निर्देश दिए और कहा कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को मौसम की जानकारी लगातार दी जाए। यदि बारिश के कारण यातायात प्रभावित होता है, तो श्रद्धालुओं को ठहराव स्थलों पर भोजन, पानी और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनन्द स्वरूप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी और सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
Dehradun
देहरादून में बाढ़ जैसे हालात! तेज बहाव में फंसे लोग, पुलिस-एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

देहरादून: राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार रात से ही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शहर की गलियों और मोहल्लों में पानी का ऐसा सैलाब उमड़ा कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। कई जगह तो सड़कों पर नदियों जैसी धारा बहती दिखी।
बारिश की वजह से कृष्ण एनक्लेव, कैलाशपुर और पिट्टूवाला रोड समेत कई इलाकों में पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया। डर के मारे लोग दरवाजे-खिड़कियां बंद कर घरों में कैद हो गए। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह हालात और भी खतरनाक साबित हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में यही हाल होता है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हो पाता। “हर बार बारिश में हमारे घर डूब जाते हैं…लेकिन अब तक समाधान नहीं निकला
मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को फौरन रवाना किया गया। उन्होंने पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस टीम लगातार नदी-नालों के किनारे बस्तियों में जाकर लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क कर रही है और उन्हें घरों में रहने की सलाह दे रही है। संवेदनशील इलाकों में तैनात पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ की टीमें जरूरत पड़ने पर तुरंत रेस्क्यू कर रही हैं।
पटेल नगर क्षेत्र के भूड़पुर इलाके में भी आसन नदी का जलस्तर बढ़ने से कॉलोनी में पानी घुस गया था। कुछ लोग घरों में फंस गए थे…जिनका पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया।
मौसम विभाग पहले ही राजधानी देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर चुका था। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे भी प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। देहरादून के अलावा बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें और खासकर नदी-नालों के किनारे जाने से बचें।
Breakingnews
बड़ी खबर: खराब मौसम से बाधित होगा चुनाव तो आयोग कराएगा पुनर्मतदान, तारीखें घोषित

देहरादून: प्रदेश में बारिश और संभावित प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ी तैयारी की है। अगर मौसम की वजह से किसी मतदान केंद्र पर तय तारीख पर चुनाव नहीं हो पाता…तो वहां पुनर्मतदान कराया जाएगा।
आयोग ने साफ़ किया है कि जिन मतदान केंद्रों पर 24 जुलाई को मतदान किसी वजह से नहीं हो सकेगा, वहां 28 जुलाई को दोबारा मतदान कराया जाएगा। इसी तरह जिन केंद्रों पर दूसरे चरण में 28 जुलाई को भी मतदान नहीं हो पाएगा, वहां मतदान की नई तारीख 30 जुलाई तय की गई है।
चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक़, ये फैसला मतदाताओं की सुरक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारु बनाए रखने के लिए लिया गया है। प्रदेश में इस समय कई इलाकों में तेज बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है…ताकि किसी भी परिस्थिति में मतदाताओं का अधिकार प्रभावित न हो।
आयोग ने ज़िला प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि मौसम पर लगातार नज़र रखें और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारी पूरी रखें….ताकि समय रहते मतदाताओं को सुरक्षित वातावरण में मतदान का अवसर दिया जा सके।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…