Bageshwar
बच्ची की मौत के बाद वन विभाग ने उठाए कदम, गुलदार हुआ कैद…

बागेश्वर: कांडा तहसील के अंतिम छोर पर स्थित औलानी गांव में हाल ही में एक दो वर्षीय मासूम बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। इस घटना के बाद वन विभाग ने गांव में ट्रैप कैमरे, पिंजरे, और फोर्स ट्रैकुलाइज गन एक्स्पर्ट रेस्क्यू टीम की तैनाती की थी।
शनिवार शाम को रेस्क्यू टीम को नरगोली गांव में एक गाय पर गुलदार के हमले की सूचना मिली। रेस्क्यू टीम के प्रभारी डॉ. हिमांशु पांगती ने तत्परता दिखाते हुए रात्रि प्राथमिक विद्यालय में मोर्चाबंदी की और मात्र एक घंटे के भीतर गुलदार को ट्रैकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर दिया।
हालांकि, औलानी और नरगोली गांव की महिलाओं ने इस गुलदार को वही मानने से इंकार कर दिया, जिसने बच्ची को बचाने में मदद की थी। इस घटना ने ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल और बढ़ा दिया है।
प्रभागीय वनाधिकारी बागेश्वर, ध्रुव मर्तोलिया ने जानकारी दी कि गुलदार के सैम्पलिंग की जा रही है। यदि पुष्टि होती है कि यह वही गुलदार है, तो आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। अन्यथा, रेस्क्यू टीम सहित सभी संसाधन गांव में बने रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से धैर्य और सावधानी बरतने की अपील की है।
#Leopard, #Bageshwar, #Capture, #Child, #Fear, #uttarakhand
Almora
भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: अल्मोड़ा-बागेश्वर में सड़कों पर मलबा, कई मार्ग बंद

अल्मोड़ा-बागेश्वर में सड़कों पर मलबा, मार्ग बंद
अल्मोड़ा : कुमाऊं क्षेत्र में बीती रात से जारी भारी बारिश ने अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते पहाड़ियों से गिर रहे बोल्डर और मलबे ने कई सड़कों को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है। सड़कें बंद होने से न केवल स्थानीय लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है, बल्कि प्रशासन को भी राहत और बचाव कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लाइफलाइन एनएच-109 बंद
अल्मोड़ा की लाइफलाइन मानी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 109 क्वारब पुल के पास मलबा आने से पूरी तरह बंद हो गया है। यह मार्ग न केवल पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि स्थानीय आवागमन का प्रमुख जरिया भी है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग से यातायात बहाल करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
जिले की 9 सड़कें ठप
अल्मोड़ा जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण सड़कें बंद पड़ी हैं। मासी-जालली मोटर मार्ग पर तो स्थिति और भी खराब है, जहां गोजाशीष के पास सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है और 16 अगस्त तक लोगों को वैकल्पिक रास्तों से ही गुजरना होगा।
हर तरफ मलबा और बोल्डर
राजमार्ग 52 (जैनल-मानिला-डोटियाल मोटर मार्ग), वालमारा स्याल्दे केदार मार्ग, भिकियासैंण बासोट घट्टी मार्ग, देघाट-चिन्तोली मार्ग, मंगलता-त्रिनेली मार्ग, सिमलधार-सेलापानी मार्ग और राजमार्ग 58 (बागेश्वर-गिरिछीना मार्ग) भी मलबा और पत्थरों की चपेट में आ गए हैं। इन सभी मार्गों पर आवाजाही ठप है और सड़क किनारे फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने उठाए राहत कदम
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष ने संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया है। लोनिवि, प्रांतीय खंड, और पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से जगह-जगह JCB मशीनें तैनात कर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने जानकारी दी कि “सभी आवश्यक संसाधन तैनात किए जा चुके हैं, जल्द ही मार्गों को सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास किया जा रहा है।”
चंपावत में भी हालात खराब
चंपावत जिले में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। स्वाला डेंजर जोन में एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। पिछले एक साल से इस क्षेत्र में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य चल रहा है, लेकिन बार-बार हो रहे भू-स्खलनों के कारण यह जोन यात्रियों के लिए सिरदर्द बन गया है। पिछले वर्ष भी स्वाला में भारी भू-स्खलन से सड़क पूरी तरह से टूट गई थी, जिससे महीनों तक मार्ग ठप रहा था।
Bageshwar
बागेश्वर में स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहल: डीएम ने शुरू की ‘हैलो हेल्थ’ हेल्पलाइन सेवा

बागेश्वर: पर्वतीय क्षेत्रों में आमजन को सुलभ, त्वरित और सटीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज जिला चिकित्सालय बागेश्वर में हैलो हेल्थ हेल्पलाइन सेवा का शुभारंभ किया।
इस सेवा के माध्यम से अब जनपदवासी रात्रिकालीन समय (रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक) भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। विशेष रूप से दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को यह सेवा बड़ा संबल देगी, जिससे बिना अस्पताल आए ही डॉक्टरों की उपलब्धता, ब्लड स्टॉक, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी जांच सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी। जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर: 9068520235
कोई भी नागरिक रात्रि में इस नंबर पर कॉल कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस सेवा को टोल फ्री बनाया जाए, जिससे कोई भी आर्थिक बाधा न हो और अधिक से अधिक लोग निःशुल्क लाभ उठा सकें। साथ ही इसमें प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती के निर्देश भी दिए गए हैं, जो संवेदनशीलता और दक्षता के साथ मरीजों को सही सलाह दे सकें।
स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीक से जोड़ते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि डिजिटल टोकन सिस्टम की शुरुआत भी की जा चुकी है। अब ओपीडी में मरीजों को लंबी कतारों में प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। टोकन प्रणाली के माध्यम से उन्हें क्रमवार नंबर प्राप्त होगा और वे अपने समय पर डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि अस्पताल प्रबंधन में पारदर्शिता और सुचारुता भी आएगी।
जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पहाड़ों में रहने वाले हर व्यक्ति को सहज, सम्मानजनक और सुलभ स्वास्थ्य सुविधा मिले। हेल्पलाइन और डिजिटल नवाचार इस दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तपन शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी, अस्पताल प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Bageshwar
सफाई कर्मियों को मिलेगा सम्मान और सुरक्षा, डीएम ने दी ‘नमस्ते’ योजना को गति

बागेश्वर – जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सेनिटेशन इकोसिस्टम (नमस्ते) स्कीम की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने शहरी स्वच्छता और सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र (नमस्ते) बनायी गयी है। इस योजना का उद्देश्य मैनुअल स्कैवेंजिंग (हाथ से मैला उठाने की प्रथा) को समाप्त करना तथा सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण, प्रशिक्षण और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को अभियान चलाकर लोगों को योजना की जानकारी देने के साथ ही सफाई कार्य में लगे कार्मिकों को चिन्हित करते हुए पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को सभी संबंधित विभागों के साथ नमस्ते स्कीम की गाइड लाइन साझा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर,एसीएमओ अनुपमा ह्यांकि, सेवा योजन अधिकारी पी सी गोस्वामी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews2 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो