Kotdwar
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान और उनके कोच को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित, पीएम व सीएम धामी का जताया आभार।

कोटद्वार – राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर खिलाड़ियों के कोटद्वार पहुँचने के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने दल के सभी 15 बॉक्सर्स एवं उनके कोच का राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड के गौरव अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार मेजर जनरल भुवन चंद्र खण्डूडी के इक्षानुसार अपनी सामाजिक संस्था “जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्था” के माध्यम से एक आर.ओ वाटर कूलर स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों को भेंट किया। उन्होंने ने अपने पिता के बातों को रखते हुए कहा कि जनरल साहब हमेशा ही युवाओं एवं खिलाड़ियों के उत्थान के लिये कार्य किया और वो आज भी उनकी चिंता करते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का 6– सीजन देहरादून में 14 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित किया गया था। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोटद्वार से धर्मेंद्र थापा ने 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अंशवीर ने 46 से 48 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, अभिषेक ने 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अयान खान ने 50 से 52 किलोग्राम भारत वर्ग में रजत पदक, आरोहण सिंह ने 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मानसी नेगी ने 56 से 70 किलोग्राम भारत क में स्वर्ण पदक, सार्थक ने 80 से ऊपर भार वर्ग में रजत पदक, लक्की बगड़वाल ने 54 से 57 किलोग्राम पार्क वर्ग में कांस्य पदक, भूमि थापा ने 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक, प्रिय नेगी ने 57 से 60 किलोग्राम भारत वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए ।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खेलों के प्रति खेलो इंडिया के माध्यम से देश का नाम आगे बढ़ने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया एक छोटे से शहर कोटद्वार से आज हम राज्य स्तर पर अपनी कीर्ति खेलों के माध्यम से स्थापित कर पा रहे हैं, ये इसी मुहिम का एक परिणाम है। आने वाले कल में यही बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे। ऋतु खण्डूडी ने सभी खिलाड़ियों समेत उनके बॉक्सिंग कोच श्याम सिंह डांगी को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, विजय लखेड़ा, नीना बेंजवाल, रजनी बिष्ट, आशा, संगीता सुंदरियाल, आदि लोग उपस्थित रहे।
Crime
कोटद्वार में जीएमओयू के करोड़ों के गबन के आरोप में 9 गिरफ्तार

कोटद्वार: गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमओयू) कोटद्वार में भारी वित्तीय गबन के मामले में कोतवाली पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर की गई…जिन्होंने इस गंभीर मामले का शीघ्र और सफल निस्तारण करने के लिए विशेष टीम गठित की थी।
दिनांक 05 मार्च 2025 को कोटद्वार निवासी विजय पाल सिंह जो स्वयं जीएमओयू के मैनेजर सचिव और प्रधान भी रह चुके हैं उन्होंने कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दाखिल कर पूर्व अध्यक्ष, मैनेजर, अकाउंटेंट समेत नौ व्यक्तियों पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाया था। इस शिकायत के आधार पर कोतवाली में धारा 420 एवं 406 के तहत मुकदमा संख्या 70/2025 पंजीकृत किया गया था।
जांच में सामने आया कि अभियुक्तों ने मृत व्यक्तियों, अन्य स्टेशनों, पेट्रोल पंपों, बिल्डिंग, कंप्यूटर रिपेयर, मेंटेनेंस, दान-पूजा और फर्नीचर रिपेयर के नाम पर फर्जी बिल वाउचर बनाकर तथा काल्पनिक व्यक्तियों के नामों पर नकली प्रार्थना पत्र तैयार कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 2,48,43,087/- (दो करोड़ अड़तालीस लाख तैंतालीस हजार सत्तासी रुपये) का गबन किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 18 जून 2025 को अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
जीत सिंह पटवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं संचालक
ऊषा सजवान, पूर्व जनरल मैनेजर
अश्वनी कुमार रावत, पूर्व कैशियर
मंजीत सैनी, सहायक लेखाधिकारी
अशोक कुमार, चेकिंग सेक्शन कर्मचारी
मुकेश कुमार, कैशियर सहायक
राजेश चन्द्र बुडाकोटी, कार्यवाहक कैशियर
वीरेन्द्र खंतवाल, पेट्रोल सेक्शन क्लर्क
राकेश मोहन त्यागी, लेखा लिपिक
Kotdwar
पौड़ी मर्डर केस: पोकलैंड से युवक की हत्या कर फरार आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

पौड़ी: जनपद पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्र में बीते शनिवार रात हुए एक सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पोकलैंड ऑपरेटर को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। मामला 7 जून 2025 की रात का है, जब सुमन देवरानी अपने साथी के साथ गुमखाल से सतपुली की ओर लौट रहे थे।
रास्ते में मल्ली सतपुली के पास रोड कटिंग का कार्य चल रहा था…जहाँ जेसीबी (पोकलैंड) ऑपरेटर से सुमन देवरानी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ऑपरेटर प्रवीण सिंह बर्थवाल ने पोकलैंड मशीन के बकेट से सुमन पर हमला कर दिया…जिससे मौके पर ही सुमन की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।
इस मामले में थाना सतपुली में मु.अ.सं. 06/2025, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए।
पुलिस ने घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सदर त्रिवेन्द्र सिंह राणा, और थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन सिंह रमोला के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कीं। फॉरेंसिक जांच के साथ-साथ पुलिस ने तकनीकी और मैन्युअल दोनों तरीकों से जांच को आगे बढ़ाया।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी प्रवीण सिंह बर्थवाल पुत्र जसपाल सिंह, निवासी चुनार, मारवाड़ी, जोशीमठ, चमोली को 9 जून की रात यमुनानगर, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
#PauriMurder, #YouthKilled #PoclainOperator #UttarakhandCrime #HaryanaArrest
Crime
सतपुली में जेसीबी से हत्या: बकेट से युवक की जान लेने वाला ऑपरेटर फरार, पुलिस की दबिश जारी!

सतपुली (पौड़ी गढ़वाल): थाना सतपुली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां जेसीबी ऑपरेटर ने बकेट से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। यह घटना 7 जून की रात लगभग 11:30 बजे की है, जब सुमन देवरानी, निवासी सतपुली, अपने साथी रजनीश जुयाल के साथ गुमखाल से लौट रहे थे।
जेसीबी ऑपरेटर से बहस के बाद हमला
मल्ली सतपुली के पास उस वक्त सड़क कटिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर सुमन और जेसीबी ऑपरेटर के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर ऑपरेटर ने जेसीबी बकेट से सुमन देवरानी पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ऑपरेटर मौके से फरार हो गया।
आरोपी की पहचान और केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी की पहचान प्रवीण सिंह, निवासी जोशीमठ, चमोली के रूप में की है। थाना सतपुली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पौड़ी क्षेत्राधिकारी त्रिवेन्द्र सिंह राणा के अनुसार, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच और साक्ष्य जुटाए हैं।
गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं और लगातार दबिश दी जा रही है। क्षेत्र में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है और लोग जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
#JCBmurderUttarakhand #OperatorFugitive #RoadDisputeKilling
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…