Kotdwar
बीएसएफ के जवान का हृदय गति रुकने से निधन, सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट पर हुआ अंतिम संस्कार !

कोटद्वार: जम्मू कश्मीर के सांभा जिले में तैनात बीएसएफ के 57 वर्षीय एसआई जवान जगदीश सिंह की 15 दिसंबर की देर रात हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। मंगलवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव देवरामपुर मोटाढांक, कोटद्वार लाया गया, जहां बुधवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बीएसएफ के अधिकारियों की ओर से परिवार को फोन के माध्यम से इस दुखद समाचार की सूचना दी गई। पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा, परिजनों का शोक थमने का नाम नहीं ले रहा था। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मालन नदी के तट पर स्थित कण्वाश्रम घाट पर सैन्य सम्मान के साथ सम्पन्न की गई।
बीएसएफ के सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि देवरामपुर तल्ला मोटाढांक निवासी जगदीश सिंह, जो बीएसएफ की 65 बटालियन के इको कंपनी में एएसआई के पद पर तैनात थे, की तैनाती जम्मू कश्मीर के सांभा जिले के अरनिया सेक्टर में थी। उनका निधन सेना के अन्य जवानों और अधिकारियों की उपस्थिति में सैन्य सम्मान के साथ हुआ।
जगदीश सिंह के परिवार में उनकी वृद्ध मां, पत्नी प्रकाशी देवी, बेटा संजीव सिंह, हरेंद्र सिंह और बेटी सरिता हैं। बीएसएफ जवान का परिवार अपने प्रिय सदस्य के बिना गहरे शोक में डूबा है। उनके योगदान और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।
Dehradun
अच्छी ख़बर: कोटद्वार से देहरादून सीधी ट्रेन का रास्ता साफ, यात्रियों को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा!

कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कोटद्वार से राजधानी देहरादून तक रेल सेवा शुरू करने पर गंभीरता से विचार किया है। अगर यह योजना सफल होती है…तो हजारों यात्रियों को आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलने वाली है और सफर पहले से कहीं ज्यादा सुगम हो जाएगा।
बीते रविवार दोपहर सांसद बलूनी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के साथ कोटद्वार रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत से कोटद्वार से चलने वाली ट्रेनों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और रेल सेवाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की।
स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक फिलहाल कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच तीन पैसेंजर ट्रेनें रोजाना चलती हैं। इसके अलावा सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और कोटद्वार–आनंद विहार एक्सप्रेस दिल्ली के लिए संचालित हो रही हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों में कोच बढ़ाने का भी प्रस्ताव सामने आया है।
सांसद बलूनी ने बताया कि 1885 में स्थापित कोटद्वार रेलवे स्टेशन का यार्ड अब तक विकसित नहीं हो पाया है…जबकि इसके विकसित होने से नई रेल सेवाओं की शुरुआत का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कोटद्वार से देहरादून तक ट्रेन चलाने की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने स्टेशन की सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए रेलवे सीमा में दीवार बनाने की जरूरत पर जोर दिया। वहीं सांसद बलूनी ने स्टेशन पर निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज और मुख्य हाल के सामने बने रास्ते की योजना में सुधार के लिए जल्द ही रेल मंत्री से मुलाकात करने की बात कही।
Kotdwar
कोटद्वार में शिक्षा का नया अध्याय! ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ

कोटद्वार: कोटद्वार की कण्व घाटी स्थित केंद्रीय विद्यालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ऋतु खण्डूडी भूषण ने केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में चयनित सभी बच्चों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, “कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत से शिक्षा व्यवस्था में एक नया आयाम जुड़ा है। यह न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।”
उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि गत वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा स्वीकृत 85 केंद्रीय विद्यालयों में से कोटद्वार एक मात्र (पहला) केंद्रीय विद्यालय आज संचालन में आ चुका है, जो क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि कोटद्वार में गढ़वाल राइफल का मुख्य प्रशिक्षण केंद्र होने के कारण सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की संख्या यहाँ अधिक है, और लगभग दो दशकों से यहां केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग हो रही थी। विधायक बनने के बाद वर्ष 2022 में उन्होंने इस विद्यालय को कोटद्वार लाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय हेतु पूर्व में आवंटित भूमि पर 80 वर्षों से लोग काबिज थे, जिसके बाद नई भूमि की खोज की गई। लेकिन सरकारी नीतिगत अड़चनों के कारण कार्य रुक गया। उनकी मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नीतियों में संशोधन कर फ्री लैंड ट्रांसफर पॉलिसी लागू की, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का धन्यवाद किया। साथ ही विभिन्न संस्थाओं एवं पूर्व सैनिकों द्वारा किए गए इस मुहिम के लिए किए गए सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया।
खण्डूडी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर सभी उपस्थित अभिभावकों और बच्चों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का आग्रह किया।
केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य मनीषा मखीजा ने कार्यक्रम में ऋतु खण्डूडी भूषण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और सतत प्रयासों के कारण कोटद्वार को यह सौगात मिली है, जो क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में नई क्रांति लाएगी।
Kotdwar
स्ट्रीट लाइट से लेकर कैंसर जांच तक: BEL की CSR के तहत कोटद्वार को मिले दो नए तोहफे

कोटद्वार: कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट्स लगाने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण पहल की गई। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की CSR योजना के तहत आयोजित स्ट्रीट लाइट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
इस अवसर पर अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सेवा, समर्पण और ईमानदारी के 4 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें और प्रदेशवासियों को कोटद्वार की जनता की ओर से शुभकामनाएं दीं।
अध्यक्ष ने बताया कि फरवरी 2024 में उन्होंने BEL से कोटद्वार के लिए स्ट्रीट लाइट्स की मांग की थी, जिस पर अब कार्यवाही हुई है और BEL द्वारा 1500 स्ट्रीट लाइट्स कोटद्वार नगर निगम को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरे शहर के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है।
ऋतु खण्डूडी ने कहा कि कोटद्वार में स्थित BEL एक ऐसा संस्थान है, जहां से बने उत्पाद न सिर्फ देशभर में बल्कि विदेशों में भी जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान BEL कोटद्वार द्वारा तैयार डिफेंस सिस्टम का उपयोग हमारी बैलिस्टिक मिसाइलों में हुआ, जिससे देश की सुरक्षा मजबूत हुई।
उन्होंने कहा कि BEL ने पहले भी मेरे निवेदन पर कोटद्वार में कई जनहित के कार्य किए हैं, जैसे—पूरे शहर में CCTV कैमरे लगवाना और झंडीचौड़ अस्पताल में प्रसूति गृह का निर्माण। अब BEL की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल में करीब 2 करोड़ की लागत से मेमोग्राफी लैब बनाई जा रही है, जिससे महिलाओं को स्तन कैंसर की समय पर जांच की सुविधा मिल सकेगी।
अध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल की लैब को आधुनिक बनाने का काम भी BEL के सहयोग से चल रहा है। साथ ही उन्होंने BEL से आगे 2000 सोलर स्ट्रीट लाइट्स, नदियों में साफ-सफाई और निगरानी के लिए कैमरे लगाने व अन्य विकास कार्यों में सहयोग का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के महाप्रबंधक अम्बरीश त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी के प्रयासों से ही BEL की CSR योजनाओं के माध्यम से कोटद्वार को लगातार लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ऋतु खण्डूडी मैडम जो भी सुझाव देती हैं, उस पर BEL गंभीरता से काम करता है और आगे भी करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ने वर्षा ऋतु को देखते हुए साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर का कूड़ा नदियों या नालों में ना फेंकें और स्वच्छता का संदेश बच्चों तक पहुंचाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की भी सराहना की।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…