Udham Singh Nagar
खटीमा पहुंचे सीएम धामी, बहनों के साथ मनाया भाईदूज का त्यौहार

सीएम ने खटीमा में मनाया भाईदूज का त्यौहार
सीएम ने सभी बहनों को दी शुभकामनाएं
Udham Singh Nagar
टनकपुर से देहरादून तक अब हर हफ्ते 3 दिन दौड़ेगी एक्सप्रेस, जानें नया टाइम और तारीख!

खटीमा: उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाली टनकपुर-देहरादून रेल सेवा अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। पहले यह ट्रेन सिर्फ सप्ताह में एक दिन चलती थी। यह बड़ा फैसला दीपावली से पहले रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के बाद लिया गया है…जिससे सीमांत क्षेत्रों के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के माध्यम से 15019/15020 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस की सेवा आवृत्ति बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक कर दी है। अब यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को देहरादून से टनकपुर और मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को टनकपुर से देहरादून के लिए चलेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस रेल सेवा के विस्तार के लिए नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर विशेष अनुरोध किया था। इसके बाद रेल मंत्रालय ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए सेवा बढ़ाने का आदेश दिया।
सीएम धामी ने इस फैसले पर रेलवे बोर्ड और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे गढ़वाल-कुमाऊं के बीच आवागमन आसान होगा। यह सुविधा न केवल यात्रियों के लिए लाभकारी होगी…बल्कि व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं…जो राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों को भी जोड़ेंगे।
Udham Singh Nagar
उत्तराखंड: नानकमत्ता में सड़क हादसा, चार मजदूरों की दर्दनाक मौत, तीन घायल !

नानकमत्ता: शनिवार सुबह नानकमत्ता के पास एक सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मजदूर दिवाली पर अपने घर लौट रहे थे।
संभल जिले के हसनगढ़ और अमरोहा के रहने वाले सात मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे। जब वे नानकसागर डैम के पास एक मोड़ पर पहुंचे, तो सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रॉली पलट गई और सभी मजदूर घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से खटीमा अस्पताल भेजा गया। वहां अखिलेश को मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरुमुख और जयवीर (पुत्र श्यामलाल) की भी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल शीशपाल को हल्द्वानी रेफर किया गया…लेकिन रास्ते में ही उसकी सितारगंज के पास मौत हो गई। बाकी तीन घायल मजदूरों….जयवीर (पुत्र धर्मेंद्र), प्रदीप और पुरुषोत्तम का इलाज चल रहा है।
चारों शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है…और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Udham Singh Nagar
मुख्यमंत्री धामी ने किया 20.89 करोड़ की सड़क परियोजना का शिलान्यास

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद ऊधमसिंह नगर के खटीमा–मेलाघाट राज्य मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 107) के पुनर्निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। यह परियोजना ₹2,089.74 लाख की लागत से बनाई जाएगी। इसके अंतर्गत 11.50 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण, केसी ड्रेनेज सिस्टम, सड़क सुरक्षा कार्य रोड साइनएज की स्थापना, तथा टीबीएम एवं बीसी द्वारा सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क केवल खटीमा क्षेत्र के विकास की धुरी नहीं है….बल्कि भारत-नेपाल सीमावर्ती संपर्क का भी महत्वपूर्ण मार्ग है। इस सड़क के सुधारीकरण से खटीमा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को न केवल सुगम यातायात सुविधा मिलेगी…बल्कि सीमावर्ती व्यापार, पर्यटन और शिक्षा से जुड़े अवसरों को भी नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों के साथ-साथ भू-कटाव रोकने और स्थानीय जल निकासी व्यवस्था के सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा….ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित बनी रहे। उन्होंने कहा कि खटीमा अब शिक्षा का हब बन चुका है, जहाँ से प्रदेश ही नहीं बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थी भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखण्ड का हर क्षेत्र सुगम सशक्त और समृद्ध बने। विकास की हर परियोजना जनता के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। खटीमा–मेलाघाट सड़क परियोजना भी इसी दृष्टि से एक मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनेक्टिविटी ही विकास की रीढ़” के संकल्प को आगे बढ़ा रही है। इसी भावना के अनुरूप राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में सड़कों का विस्तार और आधुनिकीकरण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..



















































