Haldwani
हल्द्वानी मेंउपराष्ट्रपति धनखड़ से CM धामी ने की मुलाकात, भेंट किए ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद

Haldwani
कई सालो से रह रहे परिवारों को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री धामी ने अतिक्रमण पर जारी नोटिस पर लगाई रोक

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शुक्रवार को हल्द्वानी आगमन के दौरान सांसद अजय भट्ट और मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में रकसिया और देवखड़ी नाले के किनारे बसे इलाकों में अतिक्रमण के नाम पर जारी किए गए नोटिसों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई थी।
ज्ञापन में बताया गया कि दमुवाढूंगा, सुभाष नगर, आवास विकास और भगवानपुर जैसे क्षेत्रों में कई परिवार पिछले 40 से 50 वर्षों से रह रहे हैं। प्रशासन की ओर से हाल ही में इन लोगों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में डर और तनाव का माहौल है।
मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन नोटिसों पर फिलहाल रोक लगाई जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनभावनाओं का पूरा सम्मान किया जाएगा और कोई भी फैसला लोगों की चिंता और भलाई को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि इन क्षेत्रों में रहने वाले अधिकतर लोग अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल जैसे पर्वतीय जिलों से वर्षों पहले रोजगार और बेहतर जीवन की तलाश में आकर बसे हैं। अब इन्हें विस्थापन की आशंका सता रही है।
#HaldwaniEncroachmentNotices #CMDhamiOrdersNoticeSuspension #UttarakhandResidentsRelief
Accident
हल्द्वानी में सुबह हुआ बड़ा हादसा: नहर में गिरी कार, 4 की मौत !

हल्द्वानी: शहर में मूसलाधार बारिश के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं। जगह-जगह नालों में उफान आ गया है और इन्हीं में से एक हादसे का सबब बन गया। कोतवाली क्षेत्र में, फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बह रही सिंचाई नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार गिरते ही कुछ मीटर तक पानी में बहती चली गई और फिर जाकर पुलिया में फंस गई। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कार में पानी भरने से दम घुटने के कारण चार लोगों ने वहीं दम तोड़ दिया। बाकी बचे तीन घायलों को तुरंत सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार को नहर से बाहर निकाला। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर बताया कि कार में कुल सात लोग थे। चार की मौत हो गई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। बाकी तीन लोगों का इलाज चल रहा है। बारिश के चलते तेज बहाव में कार बह गई थी। मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।
इस हादसे के बाद शहरभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया जैसे इलाकों में भी बरसाती नालों का बहाव तेज़ है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं। निगम की ओर से पहले ही नालों की सफाई करवा दी गई थी, इसलिए ज़्यादातर इलाकों में जलभराव नहीं हुआ है। जहां-जहां से शिकायतें मिल रही हैं, टीमें तुरंत पहुंच रही हैं।
#CarAccident #HeavyRainfall #CanalTragedy #HaldwaniNews
Haldwani
बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए 25 लोग, गफूर बस्ती में मचा हड़कंप

हल्द्वानी: ऊर्जा निगम की विद्युत सतर्कता इकाई रुद्रपुर की टीम ने सोमवार को बनभूलपुरा के गफूर बस्ती क्षेत्र में छापेमारी कर बिजली चोरी के कई मामलों का खुलासा किया। टीम को देखते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान लगातार 25 उपभोक्ताओं द्वारा अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले सामने आए। बिजली विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है और संबंधितों पर जुर्माना व एफआईआर की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।
एसडीओ मनीष जोशी के नेतृत्व में केडी चौराहा उपकेंद्र की टीम ने रुद्रपुर से आई सतर्कता इकाई के साथ संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने मौके पर पाया कि कई उपभोक्ता बिजली के खंभों से सीधे तार जोड़कर अवैध रूप से बिजली की खपत कर रहे थे। छापेमारी के दौरान अवैध तार हटवाए गए और मौके की वीडियोग्राफी कर सबूत जुटाए गए।
विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी नगर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपखंड स्तर से जुर्माने की राशि तय की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार इस तरह की छापेमारी की जाएगी जिससे बिजली चोरी को पूरी तरह रोका जा सके।
#ElectricityTheft #PowerVigilanceRaid #IllegalConnections #HaldwaniNews
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…