Udham Singh Nagar
सीएम धामी ने महाशिवरात्रि पर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना , मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का किया शुभारंभ….

खटीमा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चकरपुर स्थित खटीमा के वनखंडी महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान शिव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शिव का आशीर्वाद प्रदेशवासियों पर बना रहे, यही उनकी कामना है।
उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करता है, और महाशिवरात्रि का पर्व हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को संजोने का अवसर देता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का शुभारंभ भी किया। उन्होंने मेला क्षेत्र का दौरा किया और श्रद्धालुओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला हमारी समृद्धि, संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है, और इसे संरक्षित और संवर्धित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।
धामी ने यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देते हैं। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से महाशिवरात्रि के अवसर पर संयम और श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करने की अपील की।
#Mahashivratri #CMDhami #Uttarakhand #VankhandiMahadev #ShivPuja #Shivratri2025 #CulturalHeritage #UttarakhandFestivals #ShivBlessings #UttarakhandGovt
Breakingnews
बॉयलर फटा, हाइड्रोजन सिलेंडर उड़े: काशीपुर की सूर्या रोशनी फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट में एक श्रमिक की मौत

काशीपुर (उत्तराखंड):काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में बुधवार दोपहर एक जोरदार विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के बॉयलर में धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दर्जनों कर्मचारी घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में रखे हाइड्रोजन सिलेंडर भी फट गए, जिससे आग और धुएं का गुबार फैल गया। हादसे के बाद कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई।
फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल सभी श्रमिकों को बाहर निकाला और फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया। घायलों को आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुख्य चिकित्सक डॉ. विकास गहलोत ने जानकारी दी कि सभी घायलों का प्राथमिकता से इलाज किया जा रहा है। एक श्रमिक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर जनपद ऊधम सिंह नगर के सीएमओ अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी घायल को इलाज में कमी नहीं होने दी जाएगी और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
इस हादसे ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच कराई जाएगी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कौन-से ज्वलनशील पदार्थों के कारण यह हादसा हुआ और श्रमिकों के झुलसने का कारण क्या था।
फिलहाल प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है।
Udham Singh Nagar
मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, कृषकों और परंपराओं को किया प्रणाम

देहरादून : खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की। मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
#PushkarSinghDhami #PaddyPlantationUttarakhand #HudkiyaBaulFolkTradition
Udham Singh Nagar
काशीपुर में अवैध मजारों पर चला बुलडोजर, तड़के प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

काशीपुर (उधम सिंह नगर ): उत्तराखंड सरकार ने अवैध धार्मिक स्थलों पर सख्ती जारी रखते हुए काशीपुर के कुंडेश्वरी इलाके में स्थित पांच अवैध मजारों को तड़के कार्रवाई कर ध्वस्त कर दिया। ये सभी मजारें सरकारी सीलिंग भूमि पर बनी थीं। प्रशासन की यह कार्रवाई गुरुवार सुबह शांतिपूर्वक की गई, जिसमें सरकारी आमबाग की भूमि पर कब्जा कर बनाई गई संरचनाओं को हटाया गया।
काशीपुर के एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि इन धार्मिक ढांचों के संबंध में 15 दिन पहले खादिमों को नोटिस जारी किया गया था और उनसे ज़मीन से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था। लेकिन समय सीमा के भीतर कोई वैध दस्तावेज नहीं सौंपे गए। दस्तावेज न मिलने और कब्जा अवैध पाए जाने पर प्रशासन ने यह कार्रवाई अमल में लाई। एसडीएम ने यह भी कहा कि ध्वस्तीकरण के बाद स्थल पर कोई अवशेष नहीं छोड़ा गया है।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने पहले ही अवैध मजारों के खिलाफ पुरे प्रदेश में अभियान शुरू किया हुआ है, जिसके तहत प्रदेशभर में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजारों को हटाने की मुहिम चल रही है। अब तक प्रदेश में 537 से अधिक अवैध मजारों को हटाया जा चुका है। मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि देवभूमि उत्तराखंड में हरी-नीली चादर डालकर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#IllegalMazarsDemolishedinUttarakhand #KashipurBulldozerAction #EncroachmentRemovalDriveUttarakhand
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…