Dehradun
CM DHAMI ने महक क्रांति नीति-2026-36 का किया शुभारंभ, हजारों किसानों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सगन्ध पौधा केन्द्र, सेलाकुई, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति-2026-36 का शुभारम्भ किया। उन्होंने सेटेलाइट सेन्टर भाऊवाला का लोकार्पण एवं सगन्ध पौधा केन्द्र, सेलाकुई स्थित ए.एम.एस (C-14) प्रयोगशाला का भी शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 5 सेटेलाइट सेन्टरों का भी शिलान्यास किया। यह सेटेलाइट सेंटर – परसारी ( चमोली ), रैथल (उत्तरकाशी), भैसोड़ी (अल्मोड़ा), खतेड़ा (चंपावत) और विषाड (पिथौरागढ़) में स्थापित किए जाएंगे।
सीएम धामी ने किया महक क्रांति नीति-2026-36 का किया शुभारंभ
CM DHAMI ने महक क्रांति नीति-2026-36 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सुगंध पौधा केन्द्र और डाबर इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एक्सटेंशन (विस्तार), अनुसंधान एवं विकास, मानव संसाधन विकास, मार्केटिंग आदि के क्षेत्र में कैप और डाबर के बीच सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करना है।
लेमनग्रास -तुलसी की खेती करने वाले किसानों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कैप के फाउण्डर वैज्ञानिकों और लेमनग्रास – तुलसी की खेती करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने परफ्यूमरी प्रयोगशाला का भी भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति के शुभांरभ को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस नीति के अंतर्गत 7 एरोमा वैलियों को विकसित करने की शुरुआत होगी।

प्रथम चरण में पिथौरागढ़ में तिमूर वैली, चमोली और अल्मोड़ा में डैमस्क रोज वैली, ऊधमसिंह नगर में मिन्ट वैली, चम्पावत और नैनीताल में सिनेमन वैली तथा हरिद्वार और पौड़ी में लेमनग्रास एवं मिन्ट वैली विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा इस नीति के अंतर्गत पौधशाला विकास सहयोग, खेती हेतु अनुदान, प्रशिक्षण एवं क्षमता-विकास, फसल बीमा, तथा पैकेजिंग और ब्रांडिंग जैसी आवश्यकताओं की व्यवस्था की जाएगी।
23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होगी सुगंधित फसलों की खेती
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति के अंतर्गत राज्य में लगभग 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सुगंधित फसलों की खेती को विकसित कर करीब 1 लाख किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। आगामी दस वर्षों में राज्य में सुगंधित फसलों की खेती के टर्नओवर को सौ करोड़ रुपये से बढ़ाकर लगभग ₹ 1200 करोड़ तक पहुंचाने में सफलता मिलेगी। जिससे किसानों के साथ राज्य की आय में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व राज्य सरकार, प्रदेश के किसानों के उत्थान और समृद्धि के लिए संकल्पित होकर निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में किसानों को 3 लाख रूपए तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि उपकरण खरीदने के लिए फार्म मशीनरी बैंक योजना के माध्यम से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। राज्य में गेहूं खरीद पर किसानों को 20 रूपए प्रति क्विंटल का बोनस प्रदान रहे हैं। गन्ने के रेट में भी 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है। किसानों के हित में नहरों से सिंचाई को पूरी तरह मुफ्त करने का काम किया है।
किसानों की आय बढ़ाने के लिए बनाए जाएंगे पॉलीहाउस
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के लिए पॉलीहाउस के निर्माण के लिए 200 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान भी किया है। जिसके तहत राज्य में लगभग 115 करोड़ रुपए की सहायता से करीब 350 पॉलीहाउस स्थापित किए जा चुके हैं।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को सहायता प्रदान करने के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत से उत्तराखंड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किया गया है। राज्य में सब्जियों की तरह ही फलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी विभिन्न स्तरों पर काम कर रही है।
Dehradun
DIT यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल, उद्यमिता और नशामुक्त समाज का दिया संदेश

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून के नवम् दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने उपाधि प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि राष्ट्र, समाज और मानवता के प्रति जिम्मेदारी की नई यात्रा का प्रारम्भ है।
DIT यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, विचारों में शक्ति और व्यवहार में संवेदनशीलता का विकास करना है। उन्होंने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और विश्वविद्यालय के शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि वर्षों का अनुशासन, परिश्रम और मार्गदर्शन आज इस सफलता में परिलक्षित हो रहा है।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दिया उद्यमिता और नशामुक्त समाज का संदेश
राज्यपाल ने कहा कि आज का युग तकनीक, नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा का है, जहाँ ज्ञान और कौशल की प्रकृति तेजी से बदल रही है। जो युवा इस परिवर्तन को समझकर स्वयं को निरंतर सीखने के लिए तैयार रखते हैं, वही भविष्य का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने डीआईटी विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान ने इंजीनियरिंग, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजाइन, स्वास्थ्य सेवाओं, फोरेंसिक साइंस और पर्यावरण विज्ञान जैसे आधुनिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

युवाओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सफलता को केवल पद, वेतन या प्रतिष्ठा से नहीं मापा जाना चाहिए, बल्कि इस बात से आंका जाना चाहिए कि व्यक्ति अपने ज्ञान और क्षमता का उपयोग समाज और राष्ट्र के हित में कैसे करता है। उन्होंने छात्राओं की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि आज भारत की बेटियाँ हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं और विकसित भारत के निर्माण में उनकी भूमिका निर्णायक होगी।
युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील
नशे के विषय पर स्पष्ट और कड़े शब्दों में संदेश देते हुए राज्यपाल ने कहा कि नशा युवाओं की ऊर्जा, स्वास्थ्य और भविष्य को नष्ट कर देता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, स्वस्थ शरीर और सशक्त विचारों के साथ आगे बढ़ने तथा “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान के संवाहक बनने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने युवाओं से राष्ट्र सर्वाेपरि का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि पहले देश और समाज, फिर स्वयं- यही सच्चा राष्ट्रधर्म है। उन्होंने उद्यमिता को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि युवाओं को नौकरी खोजने के साथ-साथ रोजगार सृजनकर्ता भी बनना चाहिए, जिससे उत्तराखण्ड विकसित भारत का महत्वपूर्ण अंग बन सके।
big news
IMA Passing Out Parade की थल सेनाध्यक्ष ने ली सलामी, देश को मिले 491 जाबांज अफसर

IMA Passing Out Parade : देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में आज 157वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया। पासिंग आउट परेड की सलामी थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने ली।
Table of Contents
IMA Passing Out Parade की थल सेनाध्यक्ष ने ली सलामी
देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी में आज 157वीं पासिंग आउट परेड हुई। थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और नव-नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी।
उन्होंने युवा अधिकारियों के उच्च स्तर के अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सहनशक्ति की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं का निर्वहन करने और निष्ठा, प्रतिबद्धता और सम्मान के साथ राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया।

देश को मिले 491जाबांज अफसर
गौरव, परंपरा और सैन्य गरिमा से परिपूर्ण इस अवसर पर अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया। IMA Passing Out Parade में आज 525 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए। जिसमें 491 कैडेट्स भारतीय सेना को मिले और 34 कैडेट्स 14 मित्र देशों के पास आउट हुए।
Dehradun
dehradun weather : देहरादून में बादलों के साथ हुई दिन की शुरूआत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

dehradun weather : उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों पर मौसम के करवट लेने से उंचाई वालों इलाकों में बर्फबारी हो रही है। जिस कारण ठंड में और भी इजाफा हो गया है। आज सुबह देहरादून की शुरूआत बादलों के साथ हुई। जिसके बाद तापमान में कमी आने के कारण सर्दी थोड़ा ज्यादा महसूस हो रही है।
Table of Contents
dehradun weather : जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
राजधानी देहरादून में आज सुबह की शुरूआत बादलों के साथ हुई। जिसके बाद से ही बादलों के बीच सूरज की लुका छिपी का खेल जारी है। ऐसे में आज देहरादून में बारिश होगी या फिर बादलों की लुका-छिपीजारी रहेगी और देहरादून का मौसम (dehradun weather) कैसा रहेगा ये आप भी जानना चाहते होंगे।

तो आपको बता दें कि आज देहरादून में मौसम शुष्क बना रहेगा। तेज धूप के बजाय बादल छाए रहेंगे। आने वाले दिनों की बात करें तो आने वाले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है। जिस से ठंड में और ज्यादा इजाफा होगा।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम (weather today)
उत्तराखंड के आज के मौसम (weather today) की बात करें तो आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। तो वहीं कल पहाड़ों पर बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा बर्फबारी होने की संभावना है।
इन जिलों में बर्फबारी 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले स्थानों पर होने की संभावना है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
FAQs: Dehradun Weather Today
Q1. आज देहरादून का मौसम कैसा रहेगा?
आज देहरादून में मौसम शुष्क रहेगा। तेज धूप के बजाय दिनभर बादल छाए रह सकते हैं।
Q2. क्या आज देहरादून में बारिश होगी?
नहीं, आज देहरादून में बारिश की संभावना नहीं है। बादलों और सूरज की लुका-छिपी जारी रह सकती है।
Q3. आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी या नहीं?
हां, अगले 2–3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी।
Q4. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कब होगी बारिश?
कल पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
Q5. किन जिलों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है?
उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
Q6. बर्फबारी किन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होगी?
3500 मीटर और उससे अधिक ऊँचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है।
Dehradun5 hours agodehradun weather : देहरादून में बादलों के साथ हुई दिन की शुरूआत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
big news7 hours agoखटीमा में दो गुटों में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी से इलाके में हड़कंप, एक युवक की मौत
big news8 hours agoIMA की पासिंग आउट परेड आज, देहरादून में रूट रहेंगे डायवर्ट, प्लान देखकर ही घर से निकलें बाहर
big news3 hours agoIMA Passing Out Parade की थल सेनाध्यक्ष ने ली सलामी, देश को मिले 491 जाबांज अफसर
Cricket6 hours agoADKR vs DC Dream11 Prediction | ILT20 2025-26, 13वां मैच
National7 hours agoछात्रों के लिए बड़ी खबर! Heic Bill 2025 को हरी झंडी,उच्च शिक्षा में होगा सबसे बड़ा बदलाव…
big news5 hours agoUttarakhand BJP ने की इस जिले के मोर्चा अध्यक्षों के नाम की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट
Uttarakhand4 hours agoLambi Dehar Mines : रहस्यमयी इतिहास, डरावनी कहानियाँ और आज का प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट (2025 गाइड)




































