Breakingnews
जिलाधिकारी सविन बंसल ने की समीक्षा बैठक, एसडीएम और तहसीलदारों को दिए सख्त निर्देश…

देहरादून : जिलाधिकरी सविन बसंल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पौंटा बल्लुपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ छोटे-छोटे पैच पर आ रही रूकावटों के समाधान को लेकर समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने एनएचआई के ईस्टहोपटाउन, शीशमबाड़ा, कुल्हाल, तथा प्रेमनगर में आ रहे व्यवधान पर एनएचआई, एसडीएम विकासनगर व सदर को डीएम के कड़े निर्देश अगले 15 दिन में कार्य पूर्ण चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के प्राजेक्ट पर अनावश्यक व्यवधान बर्दाश्त नही किया जाएगा। ऐसा करने वालो व जबरन नेेतागिरि करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। साथ सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पंहुचाने वाले आसामाजिक तत्वों पर संगीन मुकदमें करते हुए जेल भेजा जाए।
उन्होंने उप जिलाधिकारी विकासनगर को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत ईस्टहोपटाउन में 2, शीशमबाड़ा 1 स्थान पर उत्पन्न हो रहे अनावश्यक व्यवधान को तत्काल निस्तारण करते हुए फोर्स की मौजूदगी में कार्य पूर्ण करें। तथा प्रेमनगर में तहसील सदर अन्तर्गत 1 स्थान पर सम्बन्धितों की कांउसिलिंग की जाए की वे अपना अधिग्रहण मुआवजा प्राप्त कर लें तथा अधिग्रहित भूमि पर तत्काल कब्जा लेते हुए कार्य प्रारम्भ कराएं। उक्त हाईवे पर मात्र 730 मी0 क्षेत्र में निर्माण कार्य अनाश्यक अटका है जिनमें इस्टहोपटाउन में 200 मी0 व 120 मी0, प्रेमनगर में 290 मी0, शीशमबाड़ा में 120 मी0 है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 सीएम के अपेक्षानुसार राष्ट्रीय महत्व के प्राजेक्ट पर सभी रूकावटें दूर करते हुए उन पर तत्काल कार्य प्रारम्भ किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राष्ट्रीय महत्व के प्राजेक्ट पर किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए फोर्स की मौजदूगी कार्य पूर्ण किया जाए इसके लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी तहसीलदारों को कडे़ निर्देश डीएम ने जारी किए हैं l
Breakingnews
अलर्ट! देहरादून में कल झमाझम बारिश….जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग और एनडीएमए द्वारा जारी ताज़ा चेतावनी के बाद देहरादून प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जनपद के सभी शासकीय, गैर-शासकीय एवं निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 21 जुलाई 2025 को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि 21 जुलाई को देहरादून जिले के कई क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा, तेज़ गर्जना, आकाशीय बिजली और झोंकेदार हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटा) की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके चलते भूस्खलन जैसी आपदाओं की भी आशंका जताई गई है।
जिला मजिस्ट्रेट देहरादून, सविन बंसल द्वारा जारी आदेश में साफ़ कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह अवकाश घोषित किया जा रहा है। साथ ही, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएँ।
प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और आपदा की किसी भी स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 0135-2726066 या 1077 पर तुरंत संपर्क करें।
Breakingnews
पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: मुवानी के पास खाई में गिरी मैक्स, 6 की मौत!

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के मुवानी के निकट भण्डारी गांव के पास अभी-अभी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि यह टैक्सी मुवानी से बोकटा की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई।
स्थानीय प्रशासन और राहत टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
Breakingnews
उत्तराखंड स्कूलों में गीता का पाठ अनिवार्य, हर सप्ताह होगा विश्लेषण
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…