Udham Singh Nagar
भीषण गर्मी और लू के कहर से डिहाइड्रेशन और दस्त के बढ़े मामले, एलडी भट्ट अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़ |,

काशीपुर (उत्तराखंड): प्रदेशभर में बढ़ती भीषण गर्मी और लू के चलते लोग डिहाइड्रेशन, उल्टी-दस्त और गर्मी से संबंधित बीमारियों से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि सरकारी व निजी अस्पतालों में इस समय डिहाइड्रेशन और गैस्ट्रो से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।इसी सिलसिले में जब हमारी टीम ने काशीपुर स्थित एलडी भट्ट उपजिला राजकीय चिकित्सालय का दौरा किया तो वहां नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. राजीव चौहान गांधी ने जानकारी दी कि अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त, बुखार और डिहाइड्रेशन से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि लू और गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो रही है, जिससे मरीजों की हालत गंभीर हो सकती है।
डॉ. चौहान ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं व एंटी-रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध हैं और सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि गर्मी से संबंधित बीमारियों के मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिया जाए। जरूरत पड़ने पर मरीजों को तत्काल भर्ती करने के आदेश भी दिए गए हैं।
उन्होंने विशेष रूप से बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को तेज धूप में बाहर न निकलने दें, सिर पर कपड़ा रखें, हल्के व सूती कपड़े पहनाएं और साफ पानी का अधिक से अधिक सेवन कराएं।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मौजूदा मौसम में सावधानी ही सबसे बड़ा इलाज है और आमजन को गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने चाहिए।
Udham Singh Nagar
उत्तराखंड पुलिस अपराध पर सख्त, ADG ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

ऊधमसिंहनगर: प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी. मुरुगेशन आज जनपद ऊधमसिंहनगर पहुंचे। जहां उन्होंने जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, गंभीर अपराधों की प्रवृत्ति, विवेचनाओं की प्रगति तथा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चल रही कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई।
उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस अपराध और अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष, गुणवत्ता युक्त एवं समयबद्ध विवेचना सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया, जिससे पीड़ितों को शीघ्र न्याय और अपराधियों को दंड मिल सके।
बैठक में दिए गए प्रमुख और कड़े दिशा-निर्देश निम्नलिखित हैं:
▪ विवेचनाओं का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण:
सभी थानाध्यक्षों एवं विवेचकों को निर्देशित किया गया कि गंभीर अपराधों की विवेचना को साक्ष्य आधारित बनाते हुए निष्पक्ष और त्वरित रूप से निस्तारित किया जाए। उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाए।
▪ वांछित एवं इनामी अपराधियों की धरपकड़:
जनपद में फरार, वांछित एवं इनामी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने एवं वारंटों की तामील पर विशेष बल देने के निर्देश दिए।
▪ गैंगस्टर एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन:
गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में लंबित कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने और अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों की कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
▪ विवेचना गुणवत्ता एवं प्रभावी पर्यवेक्षण:
क्षेत्राधिकारी स्तर पर थानों की केस डायरी की समीक्षा एवं निरीक्षण नियमित रूप से किया जाए, जिससे विवेचना की गुणवत्ता बनी रहे।
▪ वारंटों और कुर्कियों की शत-प्रतिशत तामील:
सभी लंबित विभागीय जांचों को समयसीमा में पूर्ण करने और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
▪ विभागीय जांचों का समय पर निस्तारण:
सार्वजनिक शिकायतों पर संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही की जाए, जिससे पुलिस की छवि जनमानस में सशक्त और भरोसेमंद बनी रहे।
बैठक में आईजी कुमाऊँ रेंज, श्रीमती रिधिम अग्रवाल, एसएसपी ऊधमसिंहनगर, श्री मणिकांत मिश्रा, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी काशीपुर अभय सिंह सहित सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Udham Singh Nagar
खटीमा तहसील में व्यक्ति ने लोगों के सामने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक

खटीमा (उधम सिंह नगर): खटीमा तहसील परिसर में मंगलवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने पारिवारिक जमीन विवाद से परेशान होकर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
झुलसे व्यक्ति की पहचान खटीमा दियूरी निवासी नारायण सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना शाम करीब 6 बजे की है। तहसील परिसर में उपस्थित स्टांप वेंडर राशिद अंसारी, अजीम और अन्य लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कंबल और मिट्टी डालकर किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलते ही खटीमा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस से घायल नारायण सिंह को नागरिक चिकित्सालय खटीमा लाया गया। डॉ. मनी पुनियानी ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि व्यक्ति करीब 60 प्रतिशत जल चुका है, इसलिए उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायण सिंह अपने पिता द्वारा खरीदी गई 46 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से परेशान थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर ऐसी कौन-सी परिस्थिति बनी कि व्यक्ति को आत्मदाह जैसा गंभीर कदम उठाना पड़ा।
घटना के बाद तहसील परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुट गई और तनावपूर्ण माहौल बन गया। पुलिस ने सभी से संयम बरतने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
#Khatimaselfimmolation #MansetshimselfonfireinKhatima #Landdisputesuicideattempt #Uttarakhandfireincident #Selfimmolationinpublicplace
Crime
दुल्हन का रूप धारण कर लाखों की ठगी, पुलिस ने पकड़ी सबसे शातिर महिला…जानिए पूरी कहानी
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…