Champawat
बुजुर्ग व्यक्ति ने सरयू नदी में लगाई छलांग, मौके पर मौत।

लोहाघाट – एक बुजुर्ग व्यक्ति ने घाट पनार सड़क मे घाट के पुराने मोटर पुल से लगभग 40 फीट नीचे बह रही सरयू नदी में छलांग लगा दी जिस कारण बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई।

घाट पुल के पास होटल चलाने वाले युवा श्याम सिंह सामंत ने जानकारी देते हुए बताया बुजुर्ग ने सुबह उनके होटल में खाना खाया और फिर वही पर घूमने लगे…थोड़े देर बाद ही बुजुर्ग घाट के पुराने पुल की ओर गए और नदी में छलांग लगा दी। बुजुर्ग को नदी में छलांग लगाने की जानकारी होने पर युवा श्याम सिंह और एक अन्य व्यक्ति बुजुर्ग की जान बचाने के लिए तुरंत नदी में पहुंचे और अपनी जान जोखिम में डालकर बुजुर्ग को उफनती सरयू नदी से बाहर निकाला…लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उनके द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर बाराकोट चौकी के एएसआई नरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
एएसआई नरेश कुमार ने बताया मृतक बहादुर सिंह (74) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी बास मेतोली जिला पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं जो मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पंचायत नामा भर सव को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट मोर्चरी भेजा जाएगा। मर्तक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है…मामले की जांच की जा रही है अब बुजुर्ग ने नदी में छलांग क्यों लगाई इस बात की जानकारी अभी नही लग पाई है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
big news
चंपावत के बाराकोट में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Champawat News : चंपावत के बाराकोट में तालाब में एक युवक का तैरता शव मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों ने जैसे ही शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले जी जांच तेज कर दी है।
Champawat के बाराकोट में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी
Champawat के बाराकोट में शव मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले के लोहाघाट तहसील क्षेत्र के बाराकोट ब्लॉक के बंगा फर्तोला ग्रामसभा में बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए तालाब बनाया गया है। इसी तालाब में ग्रामीणों ने एक युवक के शव को देखा। जिस से इलाके में हड़कंप मच गया।

शव की अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त
ग्रामीणों ने तालाब में शव देखने की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान की कोशिश में जुटी है।
ग्रामीणों को तालाब में तैरता दिखा था शव
एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक शव पानी के टैंक में तैरता हुआ मिला है। इसकी सूचना पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
big news
दरोगा के बिगड़े बोल, ग्रामीण को दी धमकी, कबूतर बनाकर उड़ा दूंगा…, देखें वायरल वीडियो

Champawat News : चंपावत जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दरोगा के बोल बिगड़ गए। दरोगा जी ग्रामीण को कबूतर बनाकर उड़ाने की धमकी देते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Table of Contents
दरोगा के बिगड़े बोल ग्रामीण को दी धमकी
चंपावत जिले से ऐसी खबर सामने आ रही (Champawat News) है जो कि सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गई है। दरअसल जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। ये कार्रवाई उस वक्त विवादों में घिर गई जब चम्पावत – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के अमोडी क्षेत्र में तैनात एक दरोगा के बोल बेकाबू हो गए। दरोगा ने ग्रामीण को ही धमकी दे डाली।
तेरे को कबूतर बनाकर उड़ा दूंगा..
अतिक्रमण हटाने के दौरान दरोगा ने ग्रामीण से अपशब्दों का प्रोयग किया और कबूतर बनाकर उड़ाने की धमकी तक दे डाली। प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीण पहले से ही नाराज थे और ऊपर से पुलिस का यह रवैया अब सवाल सीधे मित्र पुलिस की अवधारणा पर उठ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रविवार को चंपावत जिला प्रशासन की ओर से अमोड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जब अपनी आपत्ति दर्ज कराई। तो वहां तैनात एक दरोगा ने एक ग्रामीण से कहा – यहां से हट जा, वरना तेरे को कबूतर बना दूंगा।
जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद से चंपावत की ये खबर (Champawat News) चर्चाओं का विषय बन गई है। इस वीडियो में नजर आ रहे पुलिस के व्यवहार के बाद अब लोग मित्र पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।
Champawat
चंपावत में शौच के लिए गए शख्स को तेंदुए ने बनाया निवाला, घटना से इलाके में दहशत का माहौल

प्रदेश में तेंदुए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी में दहशत के बाद अब चंपावत से खबर सामने आ रही है। चंपावत में शौच के लिए गए एक शख्स को निवाला बना लिया।
चंपावत में शौच के लिए गए शख्स को तेंदुए ने बनाया निवाला
चंपावत में शौच के लिए गए एक शख्स को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्राम सभा के धरगड़ा में तेंदुए ने मंगलवार सुबह देव सिंह अधिकारी (42) पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

शौच के लिए बाहर गया था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक शौच के लिए बाहर गया था। लेकिन इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। गांव के साथ ही आस-पास के गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
तेंदुए के हमले में शख्स की मौत के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को आदमखोर घोषित करने के साथ ही मारने की मांग की है। घटना की जानकारी पर काली कुमाऊं रेंज के वन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।
big news2 hours agoदेहरादून की सड़कों पर जल्द होगी आधुनिक EV बसों की एंट्री, FREE में ट्रंसपोर्ट कर सकेंगे ये लोग…
Crime6 hours agoDEHRADUN : घर से भगाकर किशोरी को सहारनपुर ले गया आरोपी, दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज
big news5 hours agoअंकिता भंडारी हत्याकांड : कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, निष्पक्ष जांच की मांग उठाई
Uttarakhand1 hour agoDehradun : कांग्रेस ने एसएसपी को सौंपा शिकायत पत्र, 5 दिनों में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी !
Uttarakhand36 minutes agoटिहरी झील के चारों तरफ प्रस्तावित रिंग रोड़ पर ग्रामीणों का विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी






































