Dehradun
उत्तराखंड में बिजली हुई महंगी, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें…

देहरादून : उत्तराखंड की जनता को बिजली के मोर्चे पर झटका लगा है। बिजली दरों में औसतन 5.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इससे राज्य के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा।
बिजली दरों में वृद्धि का फैसला उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UERC) द्वारा किया गया है। राज्य के करीब 4.64 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) उपभोक्ताओं की बिजली भी अब 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो गई है।
विभिन्न श्रेणियों में कितनी बढ़ी बिजली दरें?
उपभोक्ता श्रेणी | बढ़ोतरी (%) |
---|---|
घरेलू उपभोक्ता | 5.66% |
अघरेलू (Non-Domestic) | 4.97% |
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी | 5.02% |
प्राइवेट ट्यूबवेल | 7.82% |
एलटी इंडस्ट्री | 4.61% |
एचटी इंडस्ट्री | 5.91% |
मिक्स लोड (व्यवसायिक + घरेलू) | 5.37% |
रेलवे | 6.26% |
ईवी चार्जिंग स्टेशन | 9.29% |
इस बढ़ोतरी से न सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं का बजट प्रभावित होगा, बल्कि छोटे कारोबारी, किसान, औद्योगिक इकाइयाँ और ईवी चार्जिंग स्टेशन तक इससे अछूते नहीं रहेंगे। खासतौर पर प्राइवेट ट्यूबवेल और ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर सबसे अधिक भार पड़ेगा।
#ElectricityTariffHike #UttarakhandPowerRates #EnergyPriceRise #ElectricityCharges 2025 #PowerBillIncrease
Dehradun
राष्ट्रपति दौरे के चलते देहरादून में ट्रैफिक रूट डायवर्ट, जानिए

देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 जून से 21 जून तक देहरादून दौरे पर रहेंगी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ-साथ शहर में ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष रूट प्लान भी जारी किए हैं। अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर पहले ही ब्रीफिंग दी जा चुकी है।
19 जून के लिए ट्रैफिक रूट प्लान:
ऋषिकेश की ओर से देहरादून आने वाले वाहनों को भानियावाला होते हुए देहरादून शहर के लिए रानीपोखरी, भोगपुर, थानो और 6 नंबर पुलिया के रास्ते सहस्त्रधारा क्रॉसिंग और सर्वे चौक के माध्यम से प्रवेश कराया जाएगा।
ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले वाहनों को रानीपोखरी, भोगपुर, थानो, 6 नंबर पुलिया, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क और साईं मंदिर से मसूरी के लिए भेजा जाएगा।
हरिद्वार से देहरादून आने वाले वाहनों को भानियावाला फ्लाईओवर सर्विस लेन, डोईवाला चौक, दूधली मार्ग और कारगी चौक के रास्ते भेजा जाएगा।
हरिद्वार से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए भानियावाला फ्लाईओवर सर्विस लेन, डोईवाला चौक, दूधली मार्ग, कारगी चौक, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड, कैंट और अनारवाला मार्ग तय किया गया है।
आशारोड़ी और प्रेमनगर क्षेत्र से मसूरी जाने वाले वाहनों को आईएसबीटी, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड, बल्लुपुर चौक, कैंट और अनारवाला होते हुए मसूरी भेजा जाएगा।
देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कारगी चौक, दूधली मार्ग, डोईवाला चौक, भानियावाला सर्विस लेन, लालतप्पड़ और नेपाली फार्म तिराहा से भेजा जाएगा।
मसूरी से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कुठाल गेट, ओल्ड मसूरी रोड, सांई मंदिर, काठ बंगला पुलिस, किरशाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, 6 नंबर पुलिया, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और थानो रोड से उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
19 जून को इन स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा:
भोगपुर तिराहा (रानी पोखरी), भानियावाला फ्लाईओवर, डोईवाला थाने के आगे दूधली रोड, कारगी चौक, शिमला बाईपास चौक, एनेक्सी तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, साईं मंदिर और राजपुर रोड।
समय: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक।
20 जून के लिए रूट प्लान:
ईसी रोड से मसूरी जाने वाले वाहन सर्वे चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क और साईं मंदिर के रास्ते मसूरी के लिए जाएंगे।
घंटाघर से मसूरी वाहन द ग्रेट वैल्यू, कैनाल रोड, काठ बंगला पुल, साईं मंदिर मार्ग से जाएंगे।
हाथीबड़कला और दिलाराम चौक से आने वाले वाहन दिलाराम, ग्रेट वैल्यू, कैनाल रोड, काठ बंगला पुल और साईं मंदिर से मसूरी जाएंगे।
मसूरी से देहरादून आने वाले वाहन कुठाल गेट, ओल्ड मसूरी रोड, सांई मंदिर, काठ बंगला पुलिस, किरशाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से शहर में प्रवेश करेंगे।
20 जून को ये स्थान होंगे डायवर्ट पॉइंट:
दिलाराम चौक, ग्रेट वैल्यू तिराहा, साईं मंदिर तिराहा और कुठाल गेट तिराहा।
समय: सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
21 जून के लिए रूट प्लान:
ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहन भानियावाला, रानीपोखरी, भोगपुर, थानो, 6 नंबर पुलिया, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग और सर्वे चौक से शहर में प्रवेश करेंगे।
ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले वाहन रानीपोखरी, भोगपुर, थानो, 6 नंबर पुलिया, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क और साईं मंदिर होते हुए मसूरी जाएंगे।
हरिद्वार से देहरादून आने वाले वाहन भानियावाला फ्लाईओवर सर्विस लेन, डोईवाला चौक, दूधली मार्ग और कारगी चौक से शहर में प्रवेश करेंगे।
हरिद्वार से मसूरी जाने वाले वाहन भानियावाला फ्लाईओवर सर्विस लेन, डोईवाला चौक, दूधली मार्ग, कारगी चौक, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड, कैंट और अनारवाला से मसूरी जाएंगे।
आशारोड़ी और प्रेमनगर से मसूरी जाने वाले वाहन आईएसबीटी, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड, बल्लूपुर चौक, कैंट और अनारवाला मार्ग से जाएंगे।
देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहन कारगी चौक, दूधली मार्ग, डोईवाला चौक, भानियावाला सर्विस लेन, लालतप्पड़ और नेपाली फार्म तिराहा से जाएंगे।
मसूरी से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहन कुठाल गेट, ओल्ड मसूरी रोड, सांई मंदिर, काठ बंगला, किरशाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, 6 नंबर पुलिया, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और थानो रोड से निकलेंगे।
21 जून को डायवर्ट पॉइंट होंगे:
भोगपुर तिराहा (रानी पोखरी), भानियावाला फ्लाईओवर, डोईवाला थाने के आगे दूधली रोड, कारगी चौक, शिमला बाईपास चौक, एनेक्सी तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, साईं मंदिर और राजपुर रोड।
समय: सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने जनता से अपील की है: किसी भी असुविधा से बचने के लिए लिंक मार्गों पर दोपहिया वाहनों और सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम प्रयोग करें। आपातकालीन सेवा वाहनों को मार्ग दिए जाएंगे। देहरादून की जनता से अनुरोध है कि निर्धारित डायवर्ट प्लान का पालन करते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान करें।
#PresidentDroupadiMurmu #Dehradunvisit #Trafficdiversion #Routeplan #Securityarrangements
Dehradun
रेल यात्रियों को बड़ी राहत: दून से लखनऊ के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरू, देखें पूरा शेड्यूल

देहरादून: गर्मी के मौसम में यात्रियों की संख्या बढ़ने के चलते देहरादून से लखनऊ के लिए समर स्पेशल ट्रेन 04330/04329 की शुरुआत कर दी गई है। मंगलवार को यह ट्रेन सुबह 7:50 बजे देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना हुई।
जानकारी के अनुसार यह ट्रेन जून महीने में 19, 21, 23, 25 और 29 तारीख को लखनऊ के लिए चलेगी। वहीं, लखनऊ से यह ट्रेन 18, 20, 22, 24, 26, 28 और 30 जून को देहरादून आएगी।
समर स्पेशल ट्रेन में कुल 17 कोच हैं। यह ट्रेन देहरादून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली और हरदोई के रूट से होकर लखनऊ पहुंचेगी।
सीएमआई एसके अग्रवाल ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है और यात्रा सुविधाजनक होगी।
#SummerSpecialTrain #DehradunToLucknow #TrainSchedule2025 #RailwayNews #PassengerRelief
Dehradun
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, चार प्रस्तावों को मिली मंजूरी…पढ़ें पूरी खबर

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई। बैठक में कुल चार प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मीडिया को ब्रीफिंग देते हुए कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।
कैबिनेट की इस बैठक में प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर विशेष चर्चा की गई। सरकार का फोकस अब सिर्फ चारधाम यात्रा तक सीमित नहीं…बल्कि राज्य के अन्य पौराणिक मंदिरों तक भी श्रद्धालुओं की पहुंच बढ़ाने पर है।
पर्यटन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस वर्ष कार्तिक स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में पिछले साल की तुलना में चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं जागेश्वर धाम में जहां पिछले वर्ष लगभग 4 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे…इस साल यह संख्या 6 लाख पार कर चुकी है।
इसी तरह, उत्तरकाशी जिले के साल्ड गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर में भी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिला है।
सरकार का उद्देश्य है कि धार्मिक पर्यटन को और अधिक बढ़ावा दिया जाए और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जाएं…जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिल सके।
#UttarakhandCabinetMeeting #CabinetApprovesProposals #UttarakhandGovernment #PolicyDecisions2025 #UttarakhandNews
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।