Haridwar
बुद्ध पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पुलिस ने लागू किया यातायात प्लान।

हरिद्वार – बुद्ध पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। पुलिस ने भी सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं। स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान लागू किया गया है।
बुधवार की रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर है। स्नान संपन्न होने तक यातायात प्लान लागू रहेगा। एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि स्नान को लेकर रूट प्लान लागू करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को इसका पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। चंडी चौक से वाल्मीकि चौक, शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक और भीमगोड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से ऐसे आएंगे वाहन
- दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए आने वाले वाहनों नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक से होकर हरिद्वार पहुंचेंगे। अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में वाहन पार्क किए जाएंगे।
- यातायात का दबाव बढ़ने पर गुरूकुल कांगड़ी से सर्विस लेन, सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा से भेजते हुए बुढ़ीमाता, श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैम्प पार्किंग में भेजा जाएगा।
- अत्यधिक दबाव बढ़ने पर मंगलौर से नगला इमरती अंडरपास, लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, एसएम तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग भेजा जाएगा।
- वाहनों का दबाव बढने पर दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। पंजाब-हरियाणा से सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344 होते हुए, नगला इमरती, कोर कालेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी से होकर अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में भेजे जाएंगे। दबाव बढ़ने पर सभी वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
छोटे वाहनों के लिए ये व्यवस्था
- नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी, चंडी चौक से दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू पार्किंग में भेजे जाएंगे।
- दबाव बढने पर सभी वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
- देहरादून/ऋषिकेश से से आने वाले वाहन नेपालीफार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा से मोतीचूर पार्किंग में भेजे जाएंगे।
- सिडकुल/शिवालिक नगर से आने वाले वाहन शिवालिक नगर चौक, भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में आएंगे।
- दिल्ली की तरफ से आने वाली पर्यटक बसों/ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान, सेफ पार्किंग, हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा।
- नजीबाबाद से आने वाले हल्के वाहनों/बसों को रोडवेज बस अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में भेजा जा रहा।
- नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले हल्के वाहनों/बसों को 4.2 से गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा बैराज हाईवे, चंडीघाट चौक अंडर पास से यू.टर्न लेकर देहरादून को भेजे जा रहे।
- नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले हल्के वाहन 4.2 से गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा बैराज हाईवे पर बाएं होते हुए फ्लाईओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जा रहे।
- नजीबाबाद से आने वाले भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) मंडावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुए लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होते हुए जा सकेंगे। मीरापुर मुजफ्फरनगर होते हुए आ सकेंगे।
दबाव बढ़ने पर ऑटो/विक्रम व ई-रिक्शा होंगे डायवर्ट
- देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा।
- ज्वालापुर से आने वाले ऑटो/विक्रम व ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे।
- जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे।
- कनखल से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे।
- भेल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अंदर से वापस जाएंगे।
- हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्वकेश्वर तिराहे से वापस जाएंगे।
Haridwar
हरिद्वार में अब केवल विशेष स्टीकर लगे ई-रिक्शा ही चलेंगे, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

Haridwar News : हरिद्वार जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा, प्रर्वतन की स्थिति और सुधारात्मक उपायों पर चर्चा हुई। बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। अब हरिद्वार में केवल विशेष स्टीकर लगे ई-रिक्शा ही चलेंगे।
Table of Contents
Haridwar News : अब केवल विशेष स्टीकर लगे ई-रिक्शा ही चलेंगे
हरिद्वार से ट्रैफिक रूल्स को लेकर बड़ी खबर (Haridwar News) सामने आ रही है। अब जिले में केवल विशेष स्टीकर लगे ई-रिक्शा ही चलेंगे। जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने ई-रिक्शा के अनियमित संचालन, यातायात अव्यवस्था और सड़क सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को लेकर कड़ा रूख दिखाया। जिसके बाद आज हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है।
19 जनवरी से 18 फरवरी चलाया जाएगा अभियान
जिलाधिकारी मयूर दिक्षित ने ई-रिक्शा सत्यापन और निरीक्षण की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को स्वीकृति दे दी। इसके अंतर्गत निर्णय लिया गया कि ई-रिक्शा निरीक्षण एवं सत्यापन अभियान दिनांक 19 जनवरी से 18 फरवरी तक हरिद्वार और रुड़की में चलेगा।

सत्यापन के बाद जारी किया जाएगी विशेष स्टीकर
ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों को पुलिस सत्यापन कराने के लिए एक माह का समय दिया गया है। 19 जनवरी से प्रतिदिन लगभग 500 ई-रिक्शाओं को चरणबद्ध रूप से भौतिक सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस और परिवहन विभाग के सत्यापन के बाद विशेष पहचान स्टीकर जारी किया जाएगा। स्टीकर प्राप्त ई-रिक्शा ही नगर क्षेत्र में संचालन के लिए अधिकृत होंगे। बिना स्टीकर वाले ई-रिक्शा पर कार्रवाई की जाएगी।

निर्धारित जोन में ही हो सकेगा ई-रिक्शा संचालन
आपको बता दें कि अब नगर क्षेत्र को विभिन्न जोनों में बांटा जाएगा। प्रत्येक चालक अपने निर्धारित जोन में ही ई-रिक्शा संचालन कर सकेगा। दूसरे जोन में ई-रिक्शा चलाने पर कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा कि यह व्यवस्था ई-रिक्शा संचालन को सुव्यवस्थित करने, अवैध और अनियमित ई-रिक्शाओं पर प्रभावी नियंत्रण और यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Uttarakhand
Roorkee से अफगान नागरिक गिरफ्तार, चार साल पहले खत्म हो चुका था वीजा
Table of Contents
रुड़की: हरिद्वार जिले के रूड़की में बिना पासपोर्ट और बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में रह रहे एक Afghan Citizen को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अफगान नागरिक (Afghan Citizen) को RPF ने बांद्रा ट्रेन एक्सप्रेस में चैन पुलिंग के बाद हिरासत में लिया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अफगान नागरिक का 4 साल पहले ही वीजा समाप्त हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
रुड़की से पुलिस ने गिरफ्तार किया एक Afghan Citizen को
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार 13 दिसंबर को बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग हुई थी। इसके बाद रेलवे स्टेशन रुड़की पर रेलवे सुरक्षा बल यानी RPF ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें चेकिंग के दौरान RPF टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। शक के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ा और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की।
कंधार (Afghanistan ) का निवासी है आरोपी
पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वो कांधार अफगानिस्तान का नागरिक है। जिसने अपना नाम नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह निवासी नहिया-3 थाना नहिया-3 जनपद कंधार, Afghanistan (विदेशी नागरिक) बताया। इसी के साथ जांच के दौरान ये तथ्य सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहा था।
अवैध पासपोर्ट और वीजा के रह रहा था भारत में
बताया गया है कि आरोपी का वीजा लगभग चार वर्ष पहले ही समाप्त हो चुका था। जिसके बाद भी वो अवैध रूप से भारत में रह रहा था।
पूछताछ के दौरान विदेशी नागरिक ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के देवबंद में साल 2018 से पढ़ाई कर रहा है। और साल 2021 में उसका वीजा समाप्त हो चुका है। आरपीएफ ने आरोपी नजीबुल्लाह को रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। इसी के साथ रुड़की रेलवे पुलिस बल चौकी के उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद ने मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर ली है। एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम ने भी आरोपी से पूछताछ की है। इस पूरे मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही उनका कहना है कि आरोपी कई बार कलियर भी गया है।
big news
पहले युवक को होटल में ले गए, फिर किया चाकू से हमला और हो गए फरार, फिर…

Haridwar News : हरिद्वार से एक युवक को होटल ले जाकर उस पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
Table of Contents
युवक को होटल में ले जाकर किया चाकू से हमला
हरिद्वार से हैरान कर देने वाली खबर (Haridwar News) सामने आई है। यहां पर कुछ लोगों ने एक युवक को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में बुलाया। पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर उस पर चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
जानलेवा हमले के बाद फरार हो गए आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने युवक को होटल में बुलाकर मारपीट की। इसके बाद उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की मां की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा मामले की जांच शुरू की। इसस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।
रायवाला का रहने वाला है आरोपी
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवम उर्फ शुंभु है। आरोपी देहरादून के रायवाला का रहने वाला है। हमले घायल युवक की हालत गंभीर बताई जास रही है। जिसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
big news17 hours agoकौन है अभिज्ञान कुंडू ?, जिन्होंने डबल सेंचुरी लगाकर रच दिया इतिहास, तोड़ डाला रिकॉर्ड
Uttarakhand22 hours agoChamoli News : थराली पुल शिलान्यास के दौरान जमकर हुआ ड्रामा, विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए बिना लौटे
Haridwar18 hours agoहरिद्वार में अब केवल विशेष स्टीकर लगे ई-रिक्शा ही चलेंगे, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
big news22 hours agoदरोगा के बिगड़े बोल, ग्रामीण को दी धमकी, कबूतर बनाकर उड़ा दूंगा…, देखें वायरल वीडियो
Uttarakhand23 hours agoUttarakhand High Court Bar Association: डीएस रावत चुने गए अध्यक्ष, महासचिव पद पर कांटे की टक्कर
Cricket21 hours agoIPL 2026 Live Auction: किसके पर्स में कितने रूपए, इन खिलाडियों पर रहेगी सबकी नजरें
big news20 hours agoमौत का तांडव! घने कोहरे में 7 बसें भिड़ीं, विस्फोट के साथ लगी आग, 13 की जिंदा जलकर मौत
big news21 hours agoदेहरादून के दो भाजपा विधायकों में रार, पुल निर्माण को लेकर आमने-सामने आए काऊ और चमोली



































