Champawat
143.29 करोड़ का पिथौरागढ़ में होगा निवेश, 456 करोड़ का चंपावत में हुआ करार, जमीन पर उतरे करार, रोजगार में होगी वृद्धि

पिथौरागढ़ – उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में पिथौरागढ़ में 143.29 करोड़ का निवेश होगा। लगभग 61 इकाइयों को एमओयू वितरित किए गए हैं। इन इकाइयों में 673 स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।
पिथौरागढ़ जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक कविता भगत ने इनवेस्टर समिट के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार की ओर से एमएसएमई नीति-2023, पयर्टन नीति-2023, सर्विस सेक्टर की नीति-2023 लागू की गई है।
जनपद पिथौरागढ़ में धर्मिक पर्यटन, ईको पर्यटन, साहसिक पर्यटन, विनिर्माण उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, हथकरघा हस्तशिल्प, नेचुरल हर्ब्स, ऑर्गेनिक उत्पाद में अपार संभावनाएं है। पिथौरागढ़ में पिछले दिनों आयोजित मिनी कांनक्लेव में 61 इकाईयो को 143.29 करोड़ के एमओयू वितरित किए गए हैं।
चंपावत जिले में हुआ 456 करोड़ रुपये का करार
चंपावत जिले के टनकपुर में दो दिसंबर को हुए जिला स्तरीय मिनी कान्क्लेव में 456.96 करोड़ रुपये के एमओयू (करार) हो चुके हैं। 52 उद्यमियों ने पांच विभागों से ये करार किए हैं। मुख्य रूप से बागवानी, पर्यटन, उरेडा, उद्योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा क्षेत्रों में निजी निवेश हुआ है। अगर यह करार जमीन पर उतरा तो इससे बहुआयामी आर्थिक विकास के साथ रोजगार में वृद्धि होगी। होगा। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक डॉ. दीपक मुरारी का कहना है कि 456.96 करोड़ रुपये के एमओयू (करार) से 721 लोगों को रोजगार मिलेगा।
चंपावत जिले के करार
विभाग राशि(करोड़) रोजगार सृजन
उद्योग 173 414
उरेडा 258 121
बागवानी 2.10 43
पर्यटन 13.86 133
आयुर्वेदिक 10 10
कुल 459.96 721
Almora
भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: अल्मोड़ा-बागेश्वर में सड़कों पर मलबा, कई मार्ग बंद

अल्मोड़ा-बागेश्वर में सड़कों पर मलबा, मार्ग बंद
अल्मोड़ा : कुमाऊं क्षेत्र में बीती रात से जारी भारी बारिश ने अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते पहाड़ियों से गिर रहे बोल्डर और मलबे ने कई सड़कों को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है। सड़कें बंद होने से न केवल स्थानीय लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है, बल्कि प्रशासन को भी राहत और बचाव कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लाइफलाइन एनएच-109 बंद
अल्मोड़ा की लाइफलाइन मानी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 109 क्वारब पुल के पास मलबा आने से पूरी तरह बंद हो गया है। यह मार्ग न केवल पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि स्थानीय आवागमन का प्रमुख जरिया भी है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग से यातायात बहाल करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
जिले की 9 सड़कें ठप
अल्मोड़ा जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण सड़कें बंद पड़ी हैं। मासी-जालली मोटर मार्ग पर तो स्थिति और भी खराब है, जहां गोजाशीष के पास सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है और 16 अगस्त तक लोगों को वैकल्पिक रास्तों से ही गुजरना होगा।
हर तरफ मलबा और बोल्डर
राजमार्ग 52 (जैनल-मानिला-डोटियाल मोटर मार्ग), वालमारा स्याल्दे केदार मार्ग, भिकियासैंण बासोट घट्टी मार्ग, देघाट-चिन्तोली मार्ग, मंगलता-त्रिनेली मार्ग, सिमलधार-सेलापानी मार्ग और राजमार्ग 58 (बागेश्वर-गिरिछीना मार्ग) भी मलबा और पत्थरों की चपेट में आ गए हैं। इन सभी मार्गों पर आवाजाही ठप है और सड़क किनारे फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने उठाए राहत कदम
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष ने संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया है। लोनिवि, प्रांतीय खंड, और पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से जगह-जगह JCB मशीनें तैनात कर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने जानकारी दी कि “सभी आवश्यक संसाधन तैनात किए जा चुके हैं, जल्द ही मार्गों को सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास किया जा रहा है।”
चंपावत में भी हालात खराब
चंपावत जिले में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। स्वाला डेंजर जोन में एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। पिछले एक साल से इस क्षेत्र में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य चल रहा है, लेकिन बार-बार हो रहे भू-स्खलनों के कारण यह जोन यात्रियों के लिए सिरदर्द बन गया है। पिछले वर्ष भी स्वाला में भारी भू-स्खलन से सड़क पूरी तरह से टूट गई थी, जिससे महीनों तक मार्ग ठप रहा था।
Champawat
चंपावत में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 24 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Champawat
Navodaya Admission 2026: कक्षा 9 और 11 के लिए आवेदन शुरू

Navodaya Admission 2026
चंपावत: चंपावत जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रार्श्व (लेटरल) प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य के.के. तिवारी ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा 2026 में शामिल होकर प्रवेश पा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है…जबकि चयन परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2026 को होगा। परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2026 में घोषित किया जाएगा।
चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा और जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा में प्रदर्शन बेहतर रहेगा…उन्हें प्रवेश का अवसर मिलेगा।
कक्षा 6 के लिए कल थी अंतिम तारीख
नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में सत्र 2026-27 के लिए एडमिशन के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज, 29 जुलाई थी। आवेदन दोपहर 12:00 बजे तक ही स्वीकार किए गए।
ऐसे करें कक्षा 9 के लिए आवेदन
सबसे पहले जेएनवी एडमिशन कक्षा 9 (JNV Admission Class 9 2026) के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाएं।
मांगी गई जानकारियां भरें और पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करें जिसका साइज 10KB से 100KB के बीच हो।
शैक्षणिक विवरण, छात्र के हस्ताक्षर और माता-पिता के हस्ताक्षर भी अपलोड करें।
सभी जानकारी ठीक से जांचने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें…ताकि किसी भी तरह की तकनीकी समस्या से बचा जा सके।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews3 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।