Crime
सड़क विवाद में एमबीए छात्र की हत्या, कार सवारों ने 20 मीटर पीछा कर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार !

मेरठ: मेरठ के पल्लवपुरम की तिरुपति गार्डन कॉलोनी निवासी एमबीए के छात्र प्रियांशु जैन (24) की गुजरात के अहमदाबाद में कार सवारों ने सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी। प्रियांशु की बाइक में कार की टक्कर लगने पर उसने चालक से विरोध जताया था। इसके बाद कार सवारों ने करीब दो सौ मीटर पीछा कर वारदात को अंजाम दिया। प्रियांशु अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन में पढ़ाई कर रहे थे।
लावड़ रोड पर तिरुपति गार्डन में पंकज जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी रीनू जैन, बड़ी बेटी गितिका जैन के अलावा बेटा प्रियांशु था। पंकज का शारदा रोड पर रोक्सी इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स का शोरूम है। पत्नी रीनू गृहिणी हैं। बेटी गीतिका की शादी हो चुकी है। वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है।
प्रियांशु जैन ने अहमदाबाद के कॉलेज में दो वर्ष पूर्व एमबीए में प्रवेश लिया था। थापरनगर निवासी छात्र के मौसा राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु दिवाली की छुट्टी पर घर आया था। दिवाली मनाने के बाद वह चार नवंबर को कॉलेज चला गया था। रविवार दोपहर प्रियांशु ने अपने परिजनों से फोन पर बात की थी और दोबारा जल्दी घर आने के लिए कहा था। राजीव गोयल ने बताया कि रविवार रात प्रियांशु अपने दोस्त पृथ्वीराज परीक्षितदास महापात्रा के साथ बाइक से एक बेकरी पर केक लेने गया था।
केक खरीदने के बाद दोनों छात्र बाइक से हॉस्टल लौट रहे थे। इसी बीच बोपल चौराहे के पास एक कार से उनकी बाइक की टक्कर लग गई। प्रियांशु ने चालक से कार सही से चलाने की बात कही थी। दोनों दोस्त बाइक लेकर हॉस्टल की ओर निकल गए। आरोपी कार सवारों ने लगभग 200 मीटर पीछा किया और ओवरटेक कर उनकी बाइक रुकवा ली। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।
कार सवार युवकों ने चाकू से प्रियांशु पर ताबड़तोड़ वार किए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां छात्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। अहमदाबाद पुलिस ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का बुरा हाल हो गया। पल्लवपुरम पुलिस टीम छात्र के घर पहुंची। यहां पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली।
प्रियांशु के दोस्त पृथ्वीराज ने बोपल पुलिस स्टेशन में अज्ञात कार चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक अहमदाबाद ग्रामीण ने बताया कि बाइक सवार छात्र बेकरी से केक खरीद कर हॉस्टल जा रहे थे। रास्ते में कार सवारों से कहासुनी हो गई। छात्र बाइक लेकर आगे निकल गए थे। आरोपी ने पीछा कर छात्रों की बाइक रोक ली थी। आरोपी चालक ने छात्रों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद कार से चाकू निकाल कर प्रियांशु पर छह से ज्यादा वार किए।
प्रियांशु और उसके दोस्त पृथ्वीराज का जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट के तहत एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंटरव्यू होना था। दोनों इंटरव्यू के लिए नया सूट
सिलवाने को अपने दोस्त चैतन्य की बाइक लेकर टेलर के यहां गए थे। मौसा राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रियांशु को बड़ा आदमी बनाने लिए इतनी दूर पढ़ने के लिए भेजा था। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि दिवाली के कुछ दिन बाद ही उन्हें मनहूस खबर मिलेगी।
मौसा राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु जैन अपनी बहन गीतिका से लगभग हर रोज ही बात करता था। उसने फोन पर कहा कि दीदी अब मेरे इंटरव्यू शुरू हो गए हैं, कंपनियां आ रही हैं और मुझे एक अच्छा सूट सिलवाना है। बहन से पूछा था- मैं कैसा सूट तैयार कराऊं, जिसमें अच्छा लगूं।
भैयादूज पर बहन ने अपने भाई के तिलक किया और अपने साथ फोटो भी खिंचाए। तिलक करने के बाद बहन ने कहा कि गिफ्ट कहां है तो उसने कहा कि अच्छी नौकरी लग जाए अच्छा गिफ्ट भी मिल जाएगा।
Crime
पहले गला घोंटा, फिर काटा सिर! हल्द्वानी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा

हल्द्वानी हत्याकांड: हल्द्वानी के गौलापार में 10 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिमांड पर लिए गए आरोपी निखिल जोशी ने पूछताछ में कबूला कि उसने मासूम का सिर पाटल (धारदार हथियार) से काटा था और फिर सबूत मिटाने के लिए उसे अपने घर में रखे गेहूं के ड्रम में छिपा दिया था।
हत्या से पहले गला घोंटा फिर सिर काटा
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी ने पहले मासूम का गला घोंटकर उसकी जान ली और बाद में गला काटा। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पाटल बरामद कर लिया, जिसे उसके घर के एक ड्रम में छिपाकर रखा गया था।
गलती से कटा मासूम का हाथ ?
पुलिस पूछताछ में आरोपी निखिल ने दावा किया कि वह सिर्फ गला काट रहा था, लेकिन उसी दौरान मासूम का हाथ सिर की ओर आ गया और वार उस पर भी लग गया, जिससे हाथ कट गया। हालांकि पुलिस इस बयान की सच्चाई की जांच कर रही है।
परिजनों के सामने निकाला गया हथियार
पाटल की बरामदगी के समय पुलिस मृतक के चाचा और चचेरे भाई को भी आरोपी के घर लेकर गई। उनके सामने ही गेहूं के ड्रम से पाटल निकाला गया। मासूम के पिता ने बताया कि पुलिस ने हथियार उन्हें भी दिखाया, जिससे उन्हें यह संतोष हुआ कि सबूत सुरक्षित मिला है।
निखिल अकेला नहीं, पूरा परिवार दोषी
हालांकि मृतक के परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि हत्या में निखिल का परिवार भी शामिल है, लेकिन पुलिस सिर्फ उसे ही आरोपी बना रही है। मासूम के पिता का कहना है कि उनका परिवार गरीब है और आरोपी का परिवार संपन्न, इसीलिए पुलिस पक्षपात कर रही है।
सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना
मासूम के परिजनों ने जन एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के साथ मिलकर सोमवार से बुद्धपार्क में धरना शुरू किया जो अब अनिश्चितकालीन धरने में बदल चुका है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक सीबीआई जांच की घोषणा नहीं होती, वे धरना जारी रखेंगे। अनिल कुमार सिंह ने भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।
Crime
पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता: नानी-नानाजी से लूट और मारपीट करने वाला ₹10,000 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

लंबे समय से फरार ₹10,000 के इनामी अपराधी को पिथौरागढ़ पुलिस ने धरदबोचा, डीएसपी की निगरानी में टीम को मिली बड़ी सफलता
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी थाना क्षेत्र में एक गंभीर आपराधिक मामले में फरार चल रहे ₹10,000 के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 24 नवंबर 2023 को योगेश सिंह द्वारा थाना मुनस्यारी में एक तहरीर दर्ज करवाई गई थी, जिसमें बताया गया कि 23 नवंबर की रात जगदीश सिंह कोरंगा उर्फ जग्गू ने उनके नानी-नानाजी के साथ मारपीट कर जेवर लूट लिए थे और फरार हो गया था। इस घटना के संबंध में थाना मुनस्यारी में अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323/324/394/457/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था और उस पर न्यायालय द्वारा कई बार गैर-जमानती वारंट जारी किए गए। इसके बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो पाने पर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 23 फरवरी 2024 को उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक धारचूला के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने लगातार तकनीकी और मैनुअल प्रयास करते हुए संभावित ठिकानों पर दबिश दी। अभियुक्त लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा, लेकिन पुलिस ने आज 11 अगस्त 2025 को टीवी टावर, धारचूला के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
Crime
उत्तर प्रदेश: राखी बाँधने के बाद बहन की निर्मम हत्या, दो दिन पहले प्रेमी की भी कर दी थी हत्या l

उत्तर प्रदेश: झांसी में झूठी आन की खातिर हत्या का मामला सामने आया है। एक युवक ने पहले राखी बंधवाई फिर बहन की हत्या कर दी। दो दिन पहले आरोपी युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बहन के प्रेमी की भी जान ले ली थी। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश: झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बहन के प्रेम संबंधों से नाराज़ युवक ने पहले प्रेमी की और फिर बहन की हत्या कर दी।
रक्षाबंधन के दिन आरोपी अरविंद अहिरवार ने अपनी 18 वर्षीय बहन पुच्चू से राखी बंधवाई, नेग दिया और उसे घूमाने के बहाने घर से बाहर ले गया। उसके साथ उसका दोस्त प्रकाश प्रजापति भी था। दोनों ने पहले युवती के बाल काटे, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को खदान में फेंककर फरार हो गए।
रविवार सुबह शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। युवती के पिता पप्पू अहिरवार की तहरीर पर पुलिस ने बेटे अरविंद और उसके दोस्त प्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दो दिन पहले प्रेमी की भी कर दी थी हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि 8 अगस्त को अरविंद ने अपने दोस्त प्रकाश के साथ मिलकर पुच्चू के प्रेमी विशाल (19) की भी हत्या की थी। विशाल का शव झाड़ियों में धसान नदी के पास से बरामद हुआ था।
प्रकाश ने पूछताछ में कबूल किया कि अरविंद के कहने पर उन्होंने विशाल को नौकरी के बहाने बुलाया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
ननिहाल में हुआ था प्रेम, पहले भी भागे थे साथ
जानकारी के मुताबिक, पुच्चू और विशाल की मुलाकात गरौठा के नुनार गांव में हुई थी, जहां दोनों का ननिहाल है। धीरे-धीरे दोनों में नज़दीकियां बढ़ीं और जनवरी में वे घर से भाग गए थे। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें बरामद कर पंचायत करवाई थी, जिसके बाद समझौता हुआ।
हालांकि, दोनों के बीच बातचीत जारी रही। 15 दिन पहले विशाल फिर गांव लौटा, जिसके बाद यह खौफनाक वारदातें अंजाम दी गईं।
पुलिस का बयान
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत होता है। आरोपी युवक और उसके साथी से पूछताछ जारी है, जबकि युवती के परिजनों से भी बयान लिए जा रहे हैं।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews2 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो