Haridwar
नाबालिग भाई बहन ने ट्रेन से कट कर दी अपनी जान, इस घटना से हर कोई हैरान।

हरिद्वार – ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात पर घर से नाराज होकर आए नाबालिग भाई बहन ने ट्रेन के आगे कुदकर अपनी जान दे दी। घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया हैं। घटना को लेकर हर कोई हैरान है।

पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की रात करीब 11:05 बजे की है। जब पुलिस को सूचना मिली कि लालपुल रेलवे पटरी पर ट्रेन से टकराकर एक लड़का और लड़की की मौत हो गई है। शव पटरी के पास पड़े हैं। सूचना पाकर एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त के प्रयास किए , जिस पर साकिब और साजिद पुत्र फारुक निवासी मोहल्ला बाबर कॉलोनी पांवधोई ज्वालापुर ने मृतक की शिनाख्त भाई समीर (16), बहन अलीसवा (14) के रूप में की।
दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात दोनों भाई बहन मामूली बात पर घर से नाराज होकर निकल गए थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी मिली। पुलिस की मानें तो मृतक भाई-बहन के के पिता ट्रक चालक है और घटना के वक्त वह शहर से बाहर थे। नाबालिग भाई बहन के आत्महत्या करने से परिवार और आसपास के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तंवर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएंगा।
Haridwar
उत्तराखंड: सरकारी स्कूल की चूक, कक्षा में बंद रह गया मासूम; रोने की आवाज सुन मचा हड़कंप

रुड़की: सरकारी स्कूल की बड़ी लापरवाही सोमवार दोपहर एक मासूम बच्चे की जान पर भारी पड़ सकती थी। छुट्टी के बाद शिक्षिकाएं कक्षा का दरवाजा बंद कर चली गईं…जबकि एक छात्र अंदर ही सोया रह गया। नींद खुलने पर बच्चा घबरा गया और जोर-जोर से रोने लगा। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-12 का है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे स्थानीय लोगों ने स्कूल के अंदर से “बचाओ-बचाओ” की आवाज सुनी। जब वे गेट तक पहुंचे तो बच्चे की रोने की आवाज साफ सुनाई दी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कक्षा का ताला तोड़ा गया।
अंदर देखा गया तो एक छोटा बच्चा डरा-सहमा खड़ा था। करीब चार बजे उसे बाहर निकाला गया। पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम नमन बताया। जानकारी के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे स्कूल की छुट्टी के समय वह कक्षा में ही सो गया था। शिक्षिकाओं ने बिना सभी बच्चों की उपस्थिति जांचे स्कूल बंद कर दिया।
इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। स्कूल में करीब 30 बच्चे पढ़ते हैं। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और संबंधित शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बच्चे की आवाज किसी ने समय रहते न सुनी होती…तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद विद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
बाहर निकलते ही बच्चे ने पानी पीकर ली राहत
करीब डेढ़ घंटे तक बंद कक्षा में फंसे रहने के बाद जब नमन को बाहर निकाला गया तो वह बेहद सहमा हुआ था। घबराहट के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसे प्यार से शांत किया और जब वह थोड़ा सहज हुआ तो अपने बैग से बोतल निकालकर पानी पीया। इसके बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित घर पहुंचाया।
Haridwar
गोवर्धन पूजा और भैय्यादूज पर उत्तराखंड रोडवेज की हुई बंपर कमाई, अकेले इस जिले से आये 25 लाख

उत्तराखंड रोडवेज की हुई बंपर कमाई
हरिद्वार: गोवर्धन पूजा और भैय्यादूज के त्योहारी सीजन में रुड़की रोडवेज डिपो की आमदनी में बंपर बढ़ोतरी हुई है। पिछले तीन दिनों में डिपो ने 25 लाख रुपये से अधिक की आमदनी दर्ज की है, जिससे डिपो और परिवहन निगम का राजस्व दोनों बढ़ा है।
स्टेशन अधीक्षक अमिता सैनी ने बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान डिपो की बसों को अतिरिक्त फेरे दिए गए थे…जिससे आमदनी में इजाफा हुआ। गोवर्धन पूजा के दिन डिपो की आमदनी 8 लाख रुपये से अधिक रही, वहीं भैय्यादूज पर यह बढ़कर करीब 9 लाख रुपये तक पहुंच गई। पिछले शुक्रवार की आमदनी भी 8 लाख रुपये से ज्यादा रही।
कर्मचारियों की चिंता
रोडवेज कर्मचारी यूनियन के शाखा अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि त्यौहार बीत जाने के बाद भी निगम ने सितंबर माह का वेतन जारी नहीं किया है। इससे कर्मचारियों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अजय सैनी ने कहा कि डिपो के कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं…जिससे डिपो की आमदनी और राजस्व में वृद्धि हो सके, लेकिन कर्मचारियों की समस्याओं पर निगम की ओर से अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।
Haridwar
उत्तराखंड: बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोक लगाने पर पुलिसकर्मियों पर हमला, 4 आरोपी फरार

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ। बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकालने की शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को आरोपी का परिवार रोककर घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई और उनके चेहरे पर चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलने पर दूसरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रदीप ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि भास्कर नामक युवक लगातार अपने घर के बाहर मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बाइक से तेज आवाज निकाल रहा है। शिकायत पर हेड कांस्टेबल मनोज मिनान और रविंद्र नागर मौके पर पहुंचे। भास्कर के घर पर मौजूद उसके पिता धूम सिंह को समझाया गया…लेकिन लौटते समय आरोपी का परिवार पुलिसकर्मियों को रोककर हमला कर गया।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बाइक राइडर्स अक्सर खतरनाक स्टंट करते हैं…जिससे आम जनता परेशान रहती है।
घायल पुलिसकर्मियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और मामले में गंभीर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..


















































