Pithoragarh
पिथौरागढ़ में खराब राशन मामले का डीएम ने लिया संज्ञान, जांच और निरीक्षण के दिए आदेश

Pithoragarh News : पिथौरागढ़ में खराब राशन मामले का जिलाधिकारी ने संज्ञान ले लिया है। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच और निरीक्षण के आदेश दिए हैं।
Table of Contents
पिथौरागढ़ में खराब राशन मामले का डीएम ने लिया संज्ञान
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने निर्देश देते हुए बताया है कि बीते दिनों जिले के ग्राम पंचायत पाभैं, धारी और डुंगरा में राशन कार्ड धारकों को वितरित चावल की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई है। प्राप्त शिकायतों के अनुसार, राशन में वितरित चावल खराब गुणवत्ता वाले थे। जो सार्वजनिक स्वास्थ्य और पोषण के दृष्टिकोण से गंभीर हैं। इस घटना के मद्देनजर, जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ को निर्देशित किया है कि वे दो दिन के भीतर विस्तृत जांच आख्या प्रस्तुत करें।
लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
जिलाधिकारी ने बताा कि जांच में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि वितरण प्रक्रिया में कोई अनियमितता या लापरवाही तो नहीं हुई, राशन सामग्री की गुणवत्ता और भंडारण का मानक उचित था या नहीं, और दोषपूर्ण वितरण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों या कर्मचारियों की पहचान की जाए।
उप जिलाधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने खंड और मंडल में स्थित खाद्यान्न गोदामों और सस्ता गल्ला विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करें और तीन दिन के भीतर विस्तृत निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराएँ। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि आने वाले समय में जिले में राशन वितरण की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी, पिथौरागढ़ को भी आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, ताकि दोषपूर्ण राशन वितरण की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की खराब गुणवत्ता वाले राशन की शिकायत तुरंत उप जिलाधिकारी या जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में दर्ज कराएं। जिला प्रशासन इस मामले में पूर्ण पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
Pithoragarh
सस्ते गल्ले की दुकान पर आया कीड़े वाला राशन, उपभक्ताओं को फर्श पर कीड़े दिखने से हुआ खुलासा

Pithoragarh News : पिथौरागढ़ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां सस्ते गल्ले की दुकान पर बांटने के लिए कीड़े वाले चावल आने से हंगामा हो गया। उपभोक्ताओं ने इसे लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
Table of Contents
सस्ते गल्ले की दुकान पर आया कीड़े वाला राशन
Pithoragarh में सस्ते गल्ले की दुकान पर कीड़े वाला राशन आने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक उपभोक्ता राशन के लिए सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचे तो फर्श पर कई सफेद कीड़े रेंगते नजर आए। जिसके बाद उन्होंने दुकान पर बांटने के लिए लाया गया चावल का बोरा खोला तो इसमें भी कीड़े लगे हुए थे। जिसके बाद उपभोक्ताओं को गुस्सा आ गया।
उपभक्ताओं को फर्श पर कीड़े दिखने से हुआ खुलासा
फर्श पर कीड़े, पहले पहले बोरे में भी कीड़े दिखने के बाद जब एक बाद एक कई बोरियां खुलवाई गई तो सभी में कीड़ा लगा हुआ था। उपभोक्ताओं में पूर्ति विभाग की इस लापरवाही से आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हमें सस्ते राशन के नाम पर बिमारियां बांटी जा रही हैं। ये मामला पिथौरागढ़ जिले के पाभैं, डुंगरा और धारी सस्ता गल्ला की दुकानों का है।
40 क्विंटल से ज्यादा चावल सड़कर हुआ काला
मिली जानकारी के मुताबिक Pithoragarh जिले की पाभैं, डुंगरा और धारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर चावल की बोरियां सफेद कीड़ों से सनी मिलीं। इतना ही नहीं यहां बोरियों में भरा 40 क्विंटल से ज्यादा चावल पूरी तरह सड़कर काला हो गया था। जिस कारण लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
राशन लेने आए लोग खाली हाथ लौटे घर
राशन खराब होने के कारण उपभोक्ताओं को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ा। इस मामले के सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल तो ये उठ रहा है कि पूर्ति विभाग इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है, कि बांटने के लिए सड़ा राशन भेज दिया गया। इसके साथ ही सवाल उठ रहा है कि क्या भेजने से पहले राशन को चेक नहीं किया गया था।
Pithoragarh
उत्तराखंड में जारी ठण्ड का कहर, परीक्षा के दौरान दो छात्राएं हुई बेहोश

PITHORAGARH NEWS: कड़ाके की ठंड में परीक्षा के दौरान दो छात्राएं बेहोश, कॉलेज प्रशासन में मची अफरा-तफरी
मुख्य बिंदु
PITHORAGARH NEWS : उत्तराखंड के सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। एक तरफ पहाड़ों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसी मौसम में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं। लगातार गिरते तापमान के बीच परीक्षार्थियों को सुबह और दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा देनी पड़ रही है।
Berinag College में परीक्षा के दौरान दो छात्राएं बेहोश
Berinag College में शुक्रवार सुबह 9 बजे से चल रही बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान ठंड का असर इतना बढ़ गया कि दो छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। घटना होते ही परीक्षा कक्ष में मौजूद परीक्षक घबरा गए और तुरंत छात्राओं को बाहर धूप में ले जाया गया। इसके बाद उन्हें गर्म चाय पिलाई गई और परिजनों को सूचना दी गई। कुछ देर बाद छात्राएं होश में आईं, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली।
ठंड में परीक्षा कराने पर अभिभावकों का विरोध
इस घटना के बाद अभिभावकों ने ठंड के मौसम में परीक्षा कराने पर नाराजगी जताई। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हेम पंत, चारू पंत और महेश कार्की ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में परीक्षा कराने का निर्णय गलत है और अगर किसी छात्र-छात्रा के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है तो इसकी जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग की होगी।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बी.एम. पांडे ने बताया कि
अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए 15 दिन पहले ही उच्च शिक्षा सचिव, निदेशक और कुलपति को पत्र भेजा गया था। जिसमें ठंड के मौसम में परीक्षा न कराने की मांग की गई थी। लेकिंन इसके बावजूद परीक्षाएं जारी हैं, जबकि वर्तमान समय परीक्षा के लिए उपयुक्त नहीं है।
परीक्षा कक्षों में हीटर नहीं, छात्र ठिठुरते हुए दे रहे परीक्षा
बेरीनाग महाविद्यालय में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन किसी भी परीक्षा कक्ष में हीटर की व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजतन छात्र-छात्राओं को कंपकपाती ठंड में परीक्षा देनी पड़ रही है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि परीक्षा कक्षों में हीटर लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। 24 जनवरी तक कुल 1200 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी है।
Higher Education Department पर अवकाश को लेकर भी उठ रहे सवाल
उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department Uttarakhand) के नियमों के अनुसार वर्ष भर में 40 दिन का अवकाश निर्धारित है, जिसमें 20 दिन सर्दी और 20 दिन गर्मी की छुट्टियां शामिल हैं। लेकिन पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों के महाविद्यालयों के लिए यह मानक समान रखा गया है। अभिभावकों और छात्र नेताओं ने कहा कि है कि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए छुट्टियों का मानक मौसम के मुताबिक अलग होना चाहिए। क्योंकि यहां सर्दी का प्रभाव मैदानी इलाकों की तुलना में बहुत ज्यादा होता है।
Pithoragarh के देवलथल में लगी भीषण आग, चार घर जलकर हुए खाक
पिथौरागढ़ में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत, कई घंटों बाद मिला शव
पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
Uttarakhand mausam : राज्य में आज से बारिश और बर्फ़बारी के आसार, जानिए अपने शहर का हाल
Pithoragarh
पिथौरागढ़ में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत, कई घंटों बाद मिला शव

Pithoragarh News : पिथौरागढ़ में एक युवा ग्राम प्रधान की पहाड़ी से गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। इस हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
Table of Contents
Pithoragarh में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत
सीमांत जिले Pithoragarh में दर्दनाक हादसा हो गया। तेजम तहसील के रिगुनिया गांव के युवा ग्राम प्रधान रमेश थापा की खाई में गिरने से मौत हो गई। जवना बेटे की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं मृतक के बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पेयजल स्त्रोत में पानी लगाने गया था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय ग्राम प्रधान रमेश थापा मंगलवार शाम पानी ना आने के कारण घर से एक किलोमीटर दूर स्थित पेयजल स्त्रोत में पानी लगाने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण खाई में गिरकर उसकी मौत हो गई।

काफी देर तक जब रमेश घर नहीं लौटा तो परिजन गांव वालों के साथ ढूंढने के लिए निकलने। खोजबीन के दौरान रमेश गहरी खाई में मृत अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान रमेश के पेट में गंभीर चोटें आईं थी।
ग्राम प्रधान की मौत से गांव में पसरा मातम
35 वर्षीय ग्रामप्रधान की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक के बूढ़े पिता भवान सिंह, माता पुष्पा थापा, पत्नी भावना देवी, 12 वर्षीय पुत्री किरण और नौ वर्षीय पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का कहना है कि रमेश मददगार और मिलनसार व्यक्ति थे। हमेशा लोगों की मदद करते थे। बुधवार को गमगीन माहौल में रामगंगा नदी घाट पर उनका अंतिमन संस्कार किया गया।
big news8 hours agoJustice for Ankita Bhandari : आज उत्तराखंड बंद, जानें आज क्या रहेगा बंद और क्या खुला ?
Tech6 hours agoइंस्टग्राम चलाते हैं तो हो जाइए सावधान ! करोड़ों एकाउंट्स का डाटा हुआ लीक
Haldwani7 hours agoकुमाऊं को मिली रेलवे की बड़ी सौगात, अजय भट्ट ने लालकुआं-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का किया शुभारंभ
Haldwani6 hours agoलालकुआं पहुंचे सांसद अजय भट्ट, अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच पर दिया बड़ा बयान
Ramnagar7 hours agoजंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर हाथी का हमला, सूंड से उठाकर पटका, ऐसे बची जान
National40 minutes agoकौन थे स्वामी विवेकानंद, जानिए सम्पूर्ण जीवन परिचय, शिक्षा Read More……
Roorkee3 hours agoभारतीय किसान यूनियन ने किया ऐलान, मांगे पूरी ना होने पर टोल प्लाज़ा पर ही करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
Breakingnews3 hours agoरामनगर में दर्दनाक हादसा, डंपर में पेट्रोमैक्स से हाथ सेक रहे सोए चाचा-भतीजे की मौत






































