Pauri
3 से 12 जुलाई तक की जाएगी मेडिकल असिस्टैंट कैडर की भर्ती, 22 मई से 5 जून तक होगे पंजीकरण।

पौड़ी – वायुसेना चयन केंद्र रेस कोर्स नई दिल्ली और एयरफोर्स चण्डीगढ़ द्वारा आगामी 3 से 12 जुलाई तक एयरफोर्स स्टेशन, चण्डीगढ़ में मेडिकल असिस्टैंट कैडर की भर्ती की जायेगी।

सार्जेंट दीपक केशरी ने कहा कि वायुसेना में नौकरी पाने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि पुरूष उम्मीदवारों केे लिए एयरमैन मेडिकल असिस्टेंट और मेडिकल असिस्टेंट भर्ती रैली होगी। उन्होंने यह भी कहा कि शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिक, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों में केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत उम्मीदवारों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी करके भर्ती रैली में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण 22 मई को 11 बजे से लेकर 5 जून रात 11 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं का जन्म 2 जनवरी 2004 और 2 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।
Pauri
Ankita Bhandari को न्याय दिलाने के लिए 11 जनवरी को बंद का ऐलान, अंकिता के पिता ने लोगों से की समर्थन देने की अपील

Pauri news : उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मामला इन दिनों एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। उर्मिला सनावर द्वारा इस मामले को लेकर किए गए दावों के बाद पूरे प्रदेश में जनता एक बार फिर से सड़कों में है और मामले में वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। इसी बीच 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का ऐलान किया गया है।
Table of Contents
Ankita Bhandari को न्याय दिलाने के लिए 11 जनवरी को बंद का ऐलान
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला लगातार गरमा रहा है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग सड़कों पर हैं और Ankita Bhandari को न्याय देने के लिए मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी बीच विपक्ष और विभिन्न दलों द्वारा 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया है।

अंकिता के पिता ने लोगों से की समर्थन देने की अपील
विपक्ष और अन्य सामाजिक संगठनों के बाद अब इस पूरे मुद्दे पर Ankita Bhandari के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से विन्रम आग्रह किया है कि 11 जनवरी को सभी समुदाय और सभी व्यापारी भाई उत्तराखंड बंद करते हुए अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में सहयोग करें।
दिवंगत अंकिता भंडारी के पिता ने सभी से इस बंद को शांतिपूर्ण करने की भी अपील भी की है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मामले सीबीआई जांच की मांग की है। ताकि उनकी बेटी अंकिता भंडारी को न्याय मिल सके।
इसे भी पढ़ें – https://janmanchtv.com/dehradun-news-cm-dhami-says-govt-ready-for-probe/
Pauri
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर में सड़कों पर उतरा जनसैलाब, निष्पक्ष जांच कराने की मांग

Pauri News : अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर इन दिनों प्रदेश में माहौल गरमाया हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। आज पौड़ी में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर की सड़कों पर सैलाब उमड़ पड़ा।
Table of Contents
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर में सड़कों पर उतरा जनसैलाब
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए आज श्रीनगर में कांग्रेस ने एक विशाल रैली का आयोजन किया। रैली में भारी भीड़ देखने को मिली। इस रैली में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
यमकेश्वर विधायक पर उठाए सवाल
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट से जुड़ा है। उनका आरोप है कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय विधायक द्वारा रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवाकर अहम साक्ष्यों को नष्ट किया गया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर रिसॉर्ट को ध्वस्त नहीं किया गया होता, तो वहां मिले सबूतों के आधार पर मामले में शामिल कथित वीआईपी का नाम अब तक सामने आ चुका होता। उन्होंने सरकार से मांग की कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और सबूत मिटाने के आरोपों को लेकर विधायक रेनू बिष्ट के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
big news
Pauri Transfer : पौड़ी पुलिस में बम्पर तबादले,कई इंस्पेक्टर इधर से उधर, यहां देखें लिस्ट

Pauri Transfer : पौड़ी पुलिस में बम्पर तबादले (Pauri Transfer) किए गए हैं। कई इंस्पेक्टर इधर से उधर किए गए हैं। बता दें कि 22 निरीक्षक और उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है।
Table of Contents
पौड़ी पुलिस में बम्पर तबादले (Pauri Transfer)
एक बार फिर से पौड़ी जिले में पुलिस विभाग में बंपर तबादले (Pauri Transfer) किए गए हैं। कई को इधर से उधर किया गया है। निरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी से प्रभारी निरीक्षक थाना थलीसैंण भेजा गया है। इसके साथ ही 21 अन्य को भी इधर से उधर किया गया है।

Pithoragarh19 hours agoपिथौरागढ़ में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत, कई घंटों बाद मिला शव
Cricket19 hours agoJSK vs PR Dream 11 Prediction: जोबर्ग vs पार्ल आज का मैच रिपोर्ट, टीम, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स
Uttarkashi17 hours agoउत्तरकाशी में जन सेवा शिविर से नदारद रहे अधिकारी, DM ने मांगा स्पष्टीकरण, 1 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश
Udham Singh Nagar14 hours agoUTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप
Dehradun13 hours agoविधानसभा चुनाव से पहले अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी कांग्रेस, 30 रिटायर्ड कर्मचारियों ने ली सदस्यता
Cricket14 hours agoहॉबर्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, BBL 2025-26 28वां मुकाबला…
Entertainment17 hours agoFriday OTT Release 9 Jan : इस वीकेंड कौन-कौन सी नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीमिंग हो रही हैं?
Haridwar14 hours agoअंकिता भंडारी मामले को लेकर सुरेश राठौर का बड़ा बयान, कहा- जांच में करूंगा पूरा सहयोग






































