Udham Singh Nagar
रुद्रपुर: प्रशासन की संयुक्त टीम ने 250 से अधिक लोगों को दिया नोटिस, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश।

रुद्रपुर – रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में तीन कालोनियों के बाशिंदों को नगर निगम और सिंचाई विभाग की ओर से नाले की जमीन खाली करने के नोटिस से खलबली मची है। कांग्रेस नेताओं ने मोहल्ले के लोगों से मिलकर आशियाने बचाने के लिए पूरी मदद करने का भरोसा दिया है।

क्षेत्र की कृष्णा काॅलोनी, नारायण काॅलोनी और गड्ढा कालोनी में दो दिनों से जिला प्रशासन की ओर से गठित संयुक्त टीम ने सर्वे के बाद 250 से अधिक लोगों को नोटिस दिए हैं। इसमें नाले के दोनों तरफ 20-20 मीटर जगह पर किए गए निर्माण को हटाने को कहा गया है। क्याेंकि उस दायरे में बड़ी संख्या में लोगों के पक्के घर आ रहे हैं और नोटिस से उनकी नींद उड़ी है। रविवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने मोहल्लों के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिस नाले से निर्माण हटाने की बात कही जा रही है, वो किसी नदी या नहर से कनेक्ट नहीं है।
लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला है। कहा कि नगर निगम की ओर से कोई मानक तय नहीं है। कहीं 20 मीटर तो कहीं 40 मीटर पर लाल निशान लगाकर भय का वातावरण बनाया जा रहा है। कहा कि भाजपा राज में गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। कांग्रेस गरीबों को उजाड़ने से बचाने के लिए किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़ेगी। सड़क से लेकर अदालत तक जनता की लड़ाई लड़ी जाएगी।
वहां पर रामधारी गंगवार, सतीश कुमार, ओमप्रकाश गंगवार, मनीष यादव, शीशपाल, राहुल शर्मा, अनिता देवी और शशि आदि मौजूद रहे। इधर सिंचाई विभाग के ईई प्रकाश चंद्र पांडेय ने बताया कि नगर निगम और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम नदी, नालों का निरीक्षण कर चिन्ह्ति अतिक्रमण को हटाने के नोटिस दे रही है।
Uttarakhand
चोरी के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Rudrapur News: हनुमान मंदिर के पास अर्धनग्न स्थिति में मिला था शव, चोरी के शक में पीट-पीटकर की हत्या
Rudrapur News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहाँ पर तीन लोगों ने यूपी के एक युवक को चोरी के शक में पीटकर जान से मार डाला। जान से मारने के बाद मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर फेंक दिया।
मुख्य बिंदु
रुद्रपुर चोरी के शक में युवक की बेरहमी से हत्या
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र की ये घटना है। जहाँ सोमवार को उत्तरप्रदेश के एक युवक की लाश अर्धनग्न अवस्था में सड़क से किनारे पड़ी मिली। अब इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।
जांच में पाया गया कि चोरी के शक में आरोपियों ने युवक को जान से मार कर सड़क के किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों समेत हत्या के दौरान यूज़ किए गए बांस के डंडे भी बरामद किए।
Rudrapur murder case – अर्धनग्न स्थिति में बरामद हुआ था शव
उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सोमवार सुबह 112 पर सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति हनुमान मंदिर के पास ढलान पर बेसुध हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीपम इंडस्ट्रीज के पास सड़क किनारे से एक व्यक्ति का शव अर्धनग्न स्थिति में बरामद किया।
Read more…
पिता की कार के नीचे आया चार साल का मासूम, दर्दनाक मौत के बाद से परिवार में कोहराम
दुबई में फंसे उत्तराखंड-यूपी के 4 युवक, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार…
UTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप
Rudrapur murder case -मृतक मूल रूप से उत्तरप्रदेश का निवासी
मृतक की पहचान पप्पू वर्मा (42 वर्ष ), पुत्र फ़तेह बहादुर वर्मा, ग्राम मार्थुवा सरैय्या, थाना महारागंज उत्तरप्रदेश हाल निवासी आजाद नगर वार्ड तीन, रुद्रपुर के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर आँख, बाएं कंधे और दाहिने हाथ पर चोट और रगड़ के निशान मिले। जिसके बाद मृतक के दामाद के द्वारा पुलिस को मामले में तहरीर दी गई।
मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने मामले की खोजबीन करते हुए आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें पुलिस को तीन संदिघ्ध युवक दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की जहाँ उन्होंने बताया कि मृतक पप्पू रात को एक गोदाम में घुस गया था। चोरी के शक में युवकों ने पप्पू की बांस के डंडों से पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के नाम और पहचान
- योगेश पांडे ,पुत्र विनय कुमार पाण्डे, निवासी हनुमान ढाल शिमला बहादुर रुद्रपुर
- सुजीत सरोज, पुत्र कमलेश, निवासी हनुमान ढाल शिमला बहादुर रुद्रपुर
- अबू तालीब पुत्र मुहम्मद वकील, निवासी हनुमान ढाल शिमला बहादुर रुद्रपुर
Udham Singh Nagar
सीएम धामी ने खटीमा को दी 33 करोड़ 36 लाख की सौगात, 9 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Khatima News : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ₹ 33 करोड़ 36 लाख 49 हजार की 9 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें जिला विकास प्राधिकरण द्वारा 11 करोड़ 27 लाख 50 हजार की धनराशि से नवनिर्मित हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन भी शामिल है।
Table of Contents
सीएम धामी ने खटीमा को दी 33 करोड़ 36 लाख की सौगात
CM Dhami ने घोषणा की कि नानकमत्ता में बाला जी मंदिर के सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नानकमत्ता विधानसभा के अंतर्गत ब्राह्मदेव मंदिर लोहिया पुल खटीमा में सौंदर्यीकरण व पुनःनिर्माण कार्य किया जाएगा। नानकमत्ता विधानसभा के अंतर्गत देवभूमि धर्मशाला में कक्ष, हॉल एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। नानकमत्ता विधानसभा के अंतर्गत सोनूखरी – किशनपुर – बरकीडांडी – कैथुला – टुकड़ी मार्ग का हॉटमिक्स सड़क का कार्य किया जाएगा।
CM Dhami ने किया 9 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन, नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 व 8 में 48.45 लाख की धनराशि से निर्मित पेयजल नलकूप, ओवर हेड टेंक, पाईप लाईन कार्यों, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अंतर्गत 490.21 लाख की धनराशि से राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक के आवासीय भवनों व 359.91 लाख की लागत से उपनिरीक्षकों के कार्यालय भवनों, खटीमा में ग्राम मझोला में झील से लेकर पॉलिगंज की ओर 225.62 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

खटीमा क्षेत्र में 499.65 लाख की लागत से 300 नग हेंडपम्प स्थापना कार्य, 29.65 लाख की लागत से खटीमा के नवनिर्मित बस अड्डे में महाराणा प्रताप द्वार निर्माण, 24.50 लाख की लागत से खटीमा में हाईटेक शौचालय निर्माण एवं 95 लाख की लागत से थारू इंटर कॉलेज खटीमा का पुनःनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
सीएम ने किया हाईटेक बस स्टैंड का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति और घुघुतिया पर्व के पावन अवसर पर 11 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित हाईटेक बस स्टैंड का शुभारंभ हो रहा है, जो पूरे क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने स्वयं कई बार बस स्टैंड की स्थापना के लिए प्रयास किए थे और इसकी घोषणा भी की थी। जिसका कार्य आज धरातल में उतर गया है। मुख्यमंत्री ने कहा नवनिर्मित बस स्टैंड क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुव्यवस्थित बनाएगा साथ ही स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के नए अवसर सृजित कर क्षेत्र के विकास को भी गति प्रदान करेगा।

खटीमा की माटी और लोगों से मिलती है ऊर्जा और प्रेरणा – सीएम
CM Dhami ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। शहरों से लेकर सुदूर पर्वतीय गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत बन रहा है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा खटीमा उनका घर है और सभी खटीमावासी उनके परिवार के सदस्य हैं। CM Dhami ने कहा उन्होंने खटीमा से ही जनसेवा की यात्रा आरंभ की थी। क्षेत्र की प्रत्येक गली और गांव उनके दिल के बेहद करीब है। खटीमा की माटी और यहां के लोगों से उन्हें ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है, उसी के बल पर वो प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर पा रहे हैं।
Udham Singh Nagar
मुख्यमंत्री ने की मृतक सुखवंत सिंह के परिजनों से बात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन

Kashipur News : काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर जहां एक ओर विपक्ष सरकार को घेर रहा है। तो वहीं सीएम धामी ने आज मृतक किसान के परिजनों से बात की।
Table of Contents
मुख्यमंत्री ने की मृतक सुखवंत सिंह के परिजनों से बात
ग्राम पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह द्वारा जमीन धोखाधड़ी से उत्पीड़न के बाद गोली मारकर आत्महत्या किए जाने के मामले में प्रशासनिक और राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आज महापौर दीपक बाली मृतक के निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों की फोन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीधे बात कराई।
दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री धामी ने परिजनों से बातचीत करते हुए घटना को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं और कुमाऊं कमिश्नर को जांच सौंपी गई है।

इसके साथ ही डीजीपी, होम सेक्रेटरी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, चाहे वो कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी।
परिजनों ने मुख्यमंत्री से की न्याय की मांग
परिजनों ने मुख्यमंत्री से केवल न्याय की मांग करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि सरकार इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने परिवार को हरसंभव सहायता और सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है और बच्चों के भविष्य का भी ध्यान रखा जाएगा।
Cricket19 hours agoRCB-W बनाम GG-W : WPL में हाई-वोल्टेज मुकाबला आज , जाने पिच रिपोर्ट और संभन्धित प्लेईंग XI…
big news20 hours agoउत्तराखंड में ठंड का कहर, इस जिले की चार तहसीलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
Haridwar21 hours agoरात भर फोन पर बात करता रहा 11 वीं का छात्र, सुबह फंदे से लटका मिला
Haldwani18 hours agoसिर पर रखा बक्सा हो गया फरार, IG आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, देखें वीडियो
Breakingnews14 hours agoमसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार को लेकर विवाद, बजरंग दल का हंगामे पर प्रशासन ने संभाला मोर्चा
big news19 hours agoउपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, अब मिलेगा…
Pithoragarh15 hours agoपिथौरागढ़ के दड़माल गांव में दिन दहाड़े दो तेंदुए दिखने से हड़कंप, ग्रामीणों ने की निजात दिलाने की मांग
Cricket19 hours agoMICT vs SEC Dream11 Prediction: SA20 में आज करो या मरो की जंग, कौन मारेगा बाज़ी?








































