Haldwani
खेल मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार, राजकीय किशोर एवं महिला संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण, कमियां देख अधिकारियों को चेताया।

हल्द्वानी – खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार और राजकीय किशोर एवं महिला संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कंपलेक्स में विभिन्न निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही होने पर कार्रवाई की जायेगी।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, स्विमिंग पूल सहित विभिन्न गेम्स के बन रहे स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को अंतेरराष्ट्रीय स्टेडियम के रखरखाव का विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। साथ ही जल्द से जल्द खेलों को प्रारंभ करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा। इस दौरान टेबल टेनिस कोर्ट की जर्जर स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। क्रिकेट स्टेडियम को निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि विभाग क्रिकेट स्टेडियम में जल्द से जल्द क्रिकेट कराने के लिए गंभीर है और इसके लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा कर जल्द इसकी शुरुआत की जाएगी।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने टीटी रूम की टूटी छत देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही जल्द से जल्द सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी 11 अप्रैल को खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देगें। इसके बाद मंत्री रेखा आर्या सुशीला तिवारी अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंची।
Haldwani
मूसाताल में डूबने से दो एयरफोर्स जवानो की मौत, पुलिस ने निकाले शव !

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के चाफी गांव के पास स्थित मुसाताल में नहाते समय दो एयरफोर्स जवान डूब गए, जिनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम और आगे की जांच शुरू कर दी है।
नैनीताल सीओ प्रमोद साह ने बताया कि मृतक प्रिंस यादव और साहिल पंजाब के पठानकोट के रहने वाले थे और एयरफोर्स में तैनात थे। ये दोनों अपने छह अन्य साथियों के साथ भीमताल घूमने आए थे, जिनमें चार युवक और चार युवतियां शामिल थीं। नहाते समय तालाब में पानी गहरा होने की वजह से प्रिंस यादव और साहिल डूब गए। उनके साथियों ने बचाने की कोशिश की…लेकिन सफल नहीं हो सके।
बारिश के कारण पहाड़ों में नदियां नाले और गदेरे उफान पर हैं। जिला प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों से सावधानी बरतने और नदी नाले के किनारे जाने से बचने की अपील कर रहे हैं…लेकिन इसके बावजूद कई लोग जोखिम उठाकर नहाने जाते हैं जिससे हादसे होते रहते हैं।
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और लोगों से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और अपनी जान खतरे में न डालें। मृतक कर्मियों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
#AirforcePersonnelDrowned #BhimtalMusatalTragedy #HaldwaniLatestNews
Haldwani
उत्तराखंड में भू-माफिया की हिम्मत देखिए…सड़क की भी कर दी रजिस्ट्री

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लैंड फ्रॉड के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन इस बार हल्द्वानी से जो मामला सामने आया है उसने सबको चौंका दिया है। यहां भू-माफियाओं ने विभागीय लोगों की मिलीभगत से सड़क की जमीन को बेच डाला वो भी बाकायदा रजिस्ट्री के साथ। सबसे हैरानी की बात ये है कि यह धोखाधड़ी 14 साल तक किसी को पता तक नहीं चली।
पूरा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र का है। यहां सेना के एक जवान समेत कुल 9 लोगों को सड़क की जमीन बेच दी गई। जमीन की बाकायदा रजिस्ट्री भी कराई गई थी और कुछ लोगों ने तो चारदीवारी तक कर ली थी।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित सेना का जवान, जो इस समय कश्मीर में तैनात है छुट्टी लेकर हल्द्वानी आया और अपनी जमीन देखने गया। उसने देखा कि उसकी जमीन पर किसी और ने तारबाड़ लगा दी है। जांच करने पर पता चला कि यह जमीन असल में सड़क की है और उसकी रजिस्ट्री किसी और के नाम पर है।
यह मामला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की जनसुनवाई में पहुंचा जहां से पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए गए। पुलिस ने जांच के बाद प्रॉपर्टी डीलर हेम चंद्र जोशी और उनके भाई सुरेश चंद्र जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी और लैंड फ्रॉड का केस दर्ज कर लिया है।
सेना के जवान ने यह जमीन 2011 में अपनी पत्नी के नाम से खरीदी थी। जमीन की रजिस्ट्री और चारदीवारी भी करवाई गई थी। लेकिन अब सामने आया है कि वह जमीन असल में सड़क पर है। इतना ही नहीं….इसी तरह की फर्जी रजिस्ट्री के जरिए कुल 9 प्लॉट बेचे गए हैं।
मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्दी ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि भू-माफिया किस तरह लोगों को ठगने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा ले रहे हैं।
Haldwani
कई सालो से रह रहे परिवारों को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री धामी ने अतिक्रमण पर जारी नोटिस पर लगाई रोक

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शुक्रवार को हल्द्वानी आगमन के दौरान सांसद अजय भट्ट और मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में रकसिया और देवखड़ी नाले के किनारे बसे इलाकों में अतिक्रमण के नाम पर जारी किए गए नोटिसों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई थी।
ज्ञापन में बताया गया कि दमुवाढूंगा, सुभाष नगर, आवास विकास और भगवानपुर जैसे क्षेत्रों में कई परिवार पिछले 40 से 50 वर्षों से रह रहे हैं। प्रशासन की ओर से हाल ही में इन लोगों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में डर और तनाव का माहौल है।
मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन नोटिसों पर फिलहाल रोक लगाई जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनभावनाओं का पूरा सम्मान किया जाएगा और कोई भी फैसला लोगों की चिंता और भलाई को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि इन क्षेत्रों में रहने वाले अधिकतर लोग अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल जैसे पर्वतीय जिलों से वर्षों पहले रोजगार और बेहतर जीवन की तलाश में आकर बसे हैं। अब इन्हें विस्थापन की आशंका सता रही है।
#HaldwaniEncroachmentNotices #CMDhamiOrdersNoticeSuspension #UttarakhandResidentsRelief
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…