Champawat
26 दिन से लापता युवक को लेकर थाने का घेराव, महिलाएं और व्यापारी हुए आक्रोशित !

लोहाघाट: लोहाघाट के ठाड़ाढुंगा क्षेत्र के निवासी 28 वर्षीय दीपक बोरा 25 नवंबर को अपने हिटलर मार्केट स्थित गैरेज से अचानक लापता हो गए थे। उनके परिवार ने 26 नवंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन 26 दिन बीतने के बावजूद पुलिस दीपक का कोई सुराग नहीं लगा पाई। इस कारण शुक्रवार को क्षेत्र की आक्रोशित महिलाओं, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोहाघाट थाने का घेराव किया।
लापता युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष चेतन रावत से दीपक को जल्द तलाश करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो वे आंदोलन करेंगे। मामले को लेकर दीपक के मामा कोट क्षेत्र रोतली महरा की महिलाएं भी खासे आक्रोशित नजर आईं। महिलाओं ने कहा कि अगर पुलिस जल्द दीपक का पता नहीं लगाती तो वे थाने का घेराव करेंगी। इसके साथ ही महिलाओं ने मामले में संदिग्ध युवती से कड़ी पूछताछ की मांग की।
एसपी चंपावत अजय गणपति ने कहा कि पुलिस युवक की तलाश में पूरी तरह सक्रिय है। दीपक के फोटो जिले और सरहदीय जनपदों के थानों में भेजे गए हैं और कुछ महत्वपूर्ण सूत्र भी पुलिस के हाथ लगे हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही युवक को ढूंढ निकाला जाएगा। एसपी ने लोगों से संयम रखने की अपील की।
वहीं दीपक के माता-पिता और अन्य आक्रोशित लोग पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए 10 दिन के भीतर युवक का सुराग न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। थानाध्यक्ष चेतन रावत ने 10 दिन के भीतर युवक का सुराग लगाने का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर संदिग्ध युवती और अन्य से पूछताछ कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि युवक अपना मोबाइल लेकर नहीं गया था, जिससे उसकी तलाश में दिक्कतें आ रही हैं।
इस आश्वासन के बाद लोग अपनी जगहों पर लौट गए, लेकिन साथ ही डीएम चंपावत और एसडीएम लोहाघाट को ज्ञापन प्रेषित किया गया, जिसमें लापता युवक की जल्द तलाश करने की मांग की गई।
#Missingperson, #Protest, #Policeinvestigation, #Lohaghat, #Searchoperation
big news
दरोगा के बिगड़े बोल, ग्रामीण को दी धमकी, कबूतर बनाकर उड़ा दूंगा…, देखें वायरल वीडियो

Champawat News : चंपावत जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दरोगा के बोल बिगड़ गए। दरोगा जी ग्रामीण को कबूतर बनाकर उड़ाने की धमकी देते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Table of Contents
दरोगा के बिगड़े बोल ग्रामीण को दी धमकी
चंपावत जिले से ऐसी खबर सामने आ रही (Champawat News) है जो कि सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गई है। दरअसल जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। ये कार्रवाई उस वक्त विवादों में घिर गई जब चम्पावत – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के अमोडी क्षेत्र में तैनात एक दरोगा के बोल बेकाबू हो गए। दरोगा ने ग्रामीण को ही धमकी दे डाली।
तेरे को कबूतर बनाकर उड़ा दूंगा..
अतिक्रमण हटाने के दौरान दरोगा ने ग्रामीण से अपशब्दों का प्रोयग किया और कबूतर बनाकर उड़ाने की धमकी तक दे डाली। प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीण पहले से ही नाराज थे और ऊपर से पुलिस का यह रवैया अब सवाल सीधे मित्र पुलिस की अवधारणा पर उठ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रविवार को चंपावत जिला प्रशासन की ओर से अमोड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जब अपनी आपत्ति दर्ज कराई। तो वहां तैनात एक दरोगा ने एक ग्रामीण से कहा – यहां से हट जा, वरना तेरे को कबूतर बना दूंगा।
जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद से चंपावत की ये खबर (Champawat News) चर्चाओं का विषय बन गई है। इस वीडियो में नजर आ रहे पुलिस के व्यवहार के बाद अब लोग मित्र पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।
Champawat
चंपावत में शौच के लिए गए शख्स को तेंदुए ने बनाया निवाला, घटना से इलाके में दहशत का माहौल

प्रदेश में तेंदुए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी में दहशत के बाद अब चंपावत से खबर सामने आ रही है। चंपावत में शौच के लिए गए एक शख्स को निवाला बना लिया।
चंपावत में शौच के लिए गए शख्स को तेंदुए ने बनाया निवाला
चंपावत में शौच के लिए गए एक शख्स को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्राम सभा के धरगड़ा में तेंदुए ने मंगलवार सुबह देव सिंह अधिकारी (42) पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

शौच के लिए बाहर गया था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक शौच के लिए बाहर गया था। लेकिन इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। गांव के साथ ही आस-पास के गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
तेंदुए के हमले में शख्स की मौत के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को आदमखोर घोषित करने के साथ ही मारने की मांग की है। घटना की जानकारी पर काली कुमाऊं रेंज के वन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।
big news
Champawat Accident : मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात का वाहन खाई में गिरने से 5 की मौत

Champawat Accident : मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात का वाहन खाई में गिरने से 5 की मौतचंपावत जिले के लोहाघाट-घाट नेशनल हाईवे पर बागधारा के पास बारात की खुशी मातम में बदल गई। दुल्हन को विदा कर लौट रही बारात का बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई।
चंपावत में बारात का वाहन खाई में गिरने से 5 की मौत
चंपावत में शादी वाले घर में मातम पसर गया। लोहाघाट-घाट नेशनल हाईवे पर बागधारा के पास दुल्हन को विदा कर वापस लौट रहे परिजनों का वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में मां–बेटे सहित 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पिथौरागढ़ के किलोटा गांव से बालातड़ी आई हुई थी बारात
दुर्घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही लोहाघाट थानाध्यक्ष अशोक कुमार की अगुवाई में पुलिस, SDRF और फायर टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से खाई में फंसे घायलों को रेस्क्यू कर लोहाघाट उप जिला अस्पताल भेजा गया।
थानाध्यक्ष के मुताबिक बारात पिथौरागढ़ के शेराघाट के किलोटा गांव से बालातड़ी आई हुई थी। लौटते समय बागधारा मोड़ पर बोलेरो UK 04 TB 2074 गहरी खाई में समा गई। हादसे के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए।
वाहन चालक के नशे में होने से हुआ हादसा
प्राथमिक जांच में वाहन चालक का नशे में होना बड़ी वजह सामने आया है। अस्पताल में डॉक्टर विराज राठी और डॉक्टर अजीम की टीम घायलों का उपचार कर रही है, जिसमें एक गंभीर घायल को चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में भावना चौबे, उनका 6 वर्षीय बेटा प्रियांशु, प्रकाश चंद्र, केवल चंद्र उनियाल और सुरेश चंद्र नौटियाल शामिल हैं। रेस्क्यू अभियान में स्थानीय होटल स्वामी मदन सामंत और शिक्षक मनोज पंत का भी सहयोग रहा।
National23 hours agoRRB Exam Calendar 2026: रेलवे ने जारी किया साल भर का भर्ती शेड्यूल, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
uttarakhand weather23 hours agoबदल गया मौसम, बारिश, बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट जारी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
Uttarakhand59 minutes agoहरीश रावत ने रिवर्स पलायन को लेकर सरकार पर कसा तंज, कहा कि सरकार केवल सपने दिखा रही है
Uttarakhand3 hours agoबजरी खनन के दौरान पहाड़ी दरकने से युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया
big news23 hours agoदेहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी निरंजनपुर मंडी होगी शिफ्ट, मुख्य सचिव ने दिए जगह तलाशने के निर्देश
Uttarakhand4 hours agoसड़क पर स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने थार समेत गिरफ्तार किया
Crime3 hours agoरिटायर्ड अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार
Breakingnews1 hour agoहरिद्वार में क्रिसमस प्रोग्राम को लेकर कंट्रोवर्सी, भारी विरोध के बाद आयोजकों ने रद्द किया कार्यक्रम








































