Uttarakhand
उत्तरकाशी: शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान तलड़ा गांव के ग्रामीणों, आवाजाही के लिए नदी पर खुद बनाई पुलिया।

उत्तरकाशी – शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान तलड़ा गांव के ग्रामीणों ने कमल नदी पर आवाजाही के लिए अस्थायी पुलिया का निर्माण किया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लिए बनी आरसीसी पुलिया गत वर्ष बह गई थी। उसके बाद से आज तक गांव के लिए पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है। यही कारण है आज भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।

पुरोला विधानसभा के तलड़ा गांव के लिए पहले जिला पंचायत की ओर से आरसीसी पुलिया बनाई गई थी। यह पुलिया गत वर्ष मानसून के दौरान कमल नदी के उफान पर आने के बाद बह गई थी। उसके बाद ग्रामीणों ने आवाजाही के लिए वहां पर पत्थरों से अस्थाई पुल तैयार किया था, जो कि एक वर्ष चलने के बाद इस साल भी बरसात के दौरान बह गई।
ग्रामीण अनिल रावत, ऋतिक चमोली, विपिन रावत, राजेन्द्र रावत, हरवीर राणा, प्रेम सिंह राणा, हरेंद्र राणा, सोहन लाल ,दीपक चन्द, हरदेव सिंह का कहना है कि पुलिस बहने के कारण उन्हें अपनी फसलें सड़क तक पहुंचाने के लिए करीब चार से पांच किमी की दूरी तय करनी पड़ती है।
इसके साथ ही स्कूली बच्चों को भी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 40 परिवार निवास करते हैं। शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसके बाद जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने स्वंय श्रमदान कर कमल नदी पर लकड़ी की पुलिया का निर्माण किया।
Haridwar
SIT ने की पूर्व विधायक सुरेश राठौर से पूछताछ, बोले – मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार

Haridwar News : अंकिता भंडारी केस से जुड़े ऑडियो वीडियो प्रकरण में अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर से एसआई ने पूछताछ की है। जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि उनपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Table of Contents
SIT ने की पूर्व विधायक सुरेश राठौर से पूछताछ
Ankita Bhandari murder case से जुड़े ऑडियो वीडियो प्रकरण में अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बाद शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर एसआईटी के समक्ष पेश हुए। गठित एसआईटी अधिकारियों द्वारा लगभग 5 से 6 घंटे पूर्व विधायक सुरेश राठौर से सवाल जवाब हुए।

मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार – सुरेश राठौर
पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने इस प्रकरण पर बात करते हुए कहा कि मुझे एसआईटी ने बुलाया था। लगभग 5-6 घंटे जांच पड़ताल चली जो तथ्य मेरे सामने थे मैंने एसआईटी के समक्ष रख दिए हैं। उनको जांच में पूरा सहयोग करने के लिए कह दिया हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो स्पष्ट कर चुके हैं कि जब-जब उनकी आवश्यकता होगी वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे और अगर कोई दोषी होगा तो वो इसमें आ जाएगा। इसके साथ ही सुरेश राठौर ने कहा कि- “मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे थे वो निराधार हैं। मैंने सारे तथ्य एसआइटी के सामने रख दिएं हैं। इस जांच में हम पूरा शत-प्रतिशत सहयोग करेंगे न्यायालय में जाना होगा तो न्यायालय में भी जाएंगे”।

Ankita Bhandari murder case की होगी सीबीआई जांच
अंकिता भंडारी हत्याकांड में उर्मिला सनावर के दावों के बाद प्रदेश में मामले की सीबीआई जांच की मांग तेज हो गई थी। लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की संस्तुति दे दी है।
Nainital
नैनीताल में लेपर्ड की खाल और हड्डियों की तस्करी का भंडाफोड़, STF के हत्थे चढ़ा तस्कर

Nainital News: प्रदेश में तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग और एसटीएफ एक्टिव मोड में काम कर रहा है। इसी कड़ी में नैनीताल में लेपर्ड की खाल और हड्डियों की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ और नैनीताल वन प्रभाग ने मिलकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
Table of Contents
Nainital में लेपर्ड की खाल और हड्डियों की तस्करी का भंडाफोड़
एसटीएफ और नैनीताल वन प्रभाग व नैनीताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन में आज नगरपालिका नैनीताल रेंज क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर महेश सिंह कपकोटी पुत्र स्व जसवंत सिंह निवासी कपकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर को दो लेपर्ड की खाल व हड्डियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त था ।
लंबे समय से तस्करी में लिप्त था तस्कर
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एसटीएफ द्वारा शुक्रवार को नैनीताल क्षेत्र में Nainital वन प्रभाग को साथ लेकर वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें दो लेपर्ड स्किन व हड्डियों के साथ एक शातिर वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
वन्यजीव तस्करों का लम्बे समय से जनपद बागेश्वर क्षेत्र से वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था। जिस पर एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्रवाई करने के लिए लगाया गया था। कल जब ये तस्कर खालों को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए नैनीताल पहुंचा तो टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

वाइल्ड लाइफ एक्ट में मुकदमा दर्ज
एसएसपी ने बताया कि अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि पोचिंग कब, कहाँ और किस जंगल में किस तरह की गयी है। उन्होंने बताया कि लेपर्ड जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध Nainital की नगरपालिका फॉरेस्ट रेंज में वन्यजीव अधिनियम (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
SSP ने जनता से की तस्करी होने पर जानकारी देने की अपील
एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करती रहेगा। ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
big news
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की होगी CBI जांच, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला

Ankita Bhandari case : उत्तराखंड की इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता–पिता की अनुरोध व उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए अंकिता भंडारी प्रकरण की CBI जांच कराए जाने की संस्तुति प्रदान की है ।
Table of Contents
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की होगी CBI जांच
अंकिता Ankita Bhandari case की सीबीआई जांच को सीएम धामी ने संस्तुति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य शुरू से अंत तक निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करना रहा है और आगे भी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय बहन अंकिता भंडारी के साथ हुई इस अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने बिना किसी विलंब के पूर्ण संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।
Ankita Bhandari case में सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रकरण से जुड़े सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया गया। राज्य सरकार की ओर से प्रभावी एवं सशक्त पैरवी सुनिश्चित की गई, जिसका परिणाम यह रहा कि विवेचना और ट्रायल के दौरान किसी भी अभियुक्त को जमानत नहीं मिल सकी। SIT द्वारा गहन विवेचना के पश्चात अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई और निचली अदालत द्वारा सुनवाई पूर्ण होने पर अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

सरकार की मंशा पूरी तरह स्पष्ट – सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि Ankita Bhandari case प्रकरण में इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि राज्य सरकार ने आरंभ से लेकर अंत तक निष्पक्षता, पारदर्शिता और दृढ़ता के साथ न्याय सुनिश्चित किया है। साथ ही, हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही कुछ ऑडियो क्लिप्स के संबंध में भी अलग–अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिन पर जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकार की मंशा पूरी तरह स्पष्ट है और किसी भी तथ्य या साक्ष्य की अनदेखी नहीं की जाएगी। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि अंकिता केवल एक पीड़िता नहीं थी, बल्कि वह हमारी भी बहन और बेटी थी।

अंकिता के माता–पिता के अनुरोध पर लिया गया फैसला
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हाल ही में उन्होंने स्वयं स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता–पिता से मुलाकात की। जिसमें बातचीत के दौरान उन्होंने मामले की CBI जांच कराए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अंकिता के माता–पिता के इस अनुरोध और उनकी भावनाओं का पूर्ण सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने इस प्रकरण की CBI से जांच कराने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुनः दोहराया कि राज्य सरकार पहले भी न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी पूरी दृढ़ता एवं संवेदनशीलता के साथ स्वर्गीय बहन अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध रहेगी।
big news18 hours agoअंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की होगी CBI जांच, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला
Haridwar24 hours agoSIT पूछताछ के बाद उर्मिला सनावर का बड़ा बयान, सुरेश राठौर और दुष्यंत गौतम को बताया लंगोटिया यार
health and life style23 hours agoदालचीनी खाने के फायदे: सेहत और सुंदरता के लिए एक चमत्कारी औषधि…
Rudraprayag20 hours agoरुद्रप्रयाग पुलिस ने दो गुमशुदा महिलाओं को किया बरामद, पिछले साल 21 महिलाऐं हुई थी लापता
Haridwar17 minutes agoSIT ने की पूर्व विधायक सुरेश राठौर से पूछताछ, बोले – मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार
Business21 hours agoFD से भी बेहतर! LIC ने लॉन्च किया जीवन उत्सव का सिंगल प्रीमियम वर्जन, बस 1 बार निवेश और सालभर कमाई..
Dehradun23 hours agoदेहरादून में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, घंटाघर के पास अवैध मजार को किया ध्वस्त
Accident18 hours agoहिमाचल प्रदेश में भीषण बस दुर्घटना, हादसे में 9 की मौत 40 घायल






































