Politics
उत्तर प्रदेश में सात चरण में होगा मतदान, पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर होगा मतदान…चार जून को नतीजे।

उत्तरप्रदेश – चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण की मतगणना होगी। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। सात मई को तीसरा चरण होगा। 13 मई को चौथा चरण होगा। 20 मई को पांचवां चरण होगा। छठा चरण 25 मई को होगा।एक जून को सातवां चरण में मतदान होगा। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में भी आठ सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पांचवें चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण में 14 सीटों पर वोटिंग होगी। सातवें चरण में 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
पहला चरण: 8 सीट
दूसरा चरण: 8 सीट
तीसरा चरण: 10 सीट
चौथा चरण: 13 सीट
पांचवां चरण: 14 सीट
छठा चरण: 14 सीट
सातवां चरण: 13 सीट
चुनाव आयोग ने सलाह दी है कि निजी जिंदगी को लेकर भी चुनावों में हमले न करें। फेक न्यूज न फैलाएं। जाति धर्म पर भाषण नहीं। सोशल मीडिया की निगरानी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पर्यवक्षेकों को ट्रेनिंग दी गई है। 2100 पर्यवक्षेक तैनात किए गए हैं। हिंसा मुक्त चुनाव का लक्ष्य है।
Dehradun
काशी दौरे पर मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश की उन्नति के लिए की प्रार्थना

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों वाराणसी दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री काशी में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में शामिल होंगे।
इस बीच उन्होंने कहा कि काशी की पुण्यधरा पर आना उनके लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और सुखद अनुभव है। साथ ही यह विश्वास जताया कि बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और राज्य व क्षेत्रीय हितों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा होगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने काशी के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग….काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
पूजा पूरी विधि-विधान से संपन्न हुई, जहां मुख्यमंत्री ने देवाधिदेव महादेव से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और राज्य की उन्नति की कामना की।
#PushkarSinghDhami #CentralZonalCouncilMeeting #VaranasiVisit #KashiVishwanathTemple #UttarakhandDevelopment
Dehradun
उत्तराखंड पंचायत चुनाव: मानसून को देखते हुए पहले चरण में शामिल होंगे संवेदनशील इलाके

देहरादून : उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों में भी सावधानी बरती जा रही है। जिन दुर्गम और पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का खतरा ज्यादा रहता है, उन्हें इस बार निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान में शामिल किया है, ताकि संभावित आपदाओं के बीच लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न कराई जा सके।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि 12 जिलों के 49 विकासखंड ऐसे चिह्नित किए गए हैं…जहां मानसून के दौरान हर साल भारी वर्षा होती है। उन्होंने बताया कि चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप देने से पहले आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है।
मौसम विभाग से जुलाई के पहले दो हफ्तों के लिए मानसूनी गतिविधियों का पूर्वानुमान मांगा गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मानसून की रफ्तार इस अवधि में अपेक्षाकृत धीमी रहती है, फिर भी सभी मतदान तिथियों के लिए विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है।
आपदा प्रबंधन की विशेष बैठकआयुक्त ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को विशेष बैठक में आमंत्रित किया गया है। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आकस्मिक योजनाएं तैयार करें, जिसमें शामिल होंगे….
पोलिंग बूथों तक सुरक्षित पहुंच के रास्ते
पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित आवाजाही
फर्स्ट एड किट की व्यवस्था
चिकित्सकों, दवाओं और एंबुलेंस की ब्लॉक-स्तरीय उपलब्धता
सामग्री की सुरक्षा और आपदा की स्थिति में तत्काल राहत
ज़रूरत पड़ने पर हेलिकॉप्टर की मदद लेने की व्यवस्था भी की जा रही है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि चुनाव ड्यूटी में लगे किसी भी कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपये मुआवजे का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा गया है।
Uttarakhand Panchayat Elections 2025, Monsoon preparedness for polling, Disaster management during elections
Dehradun
पंचायत चुनाव के लिए अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण, उत्तराखंड में लागू हुई आदर्श आचार संहिता

देहरादून: उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के शेष 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे …पहले चरण का मतदान 10 जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान 15 जुलाई को होगा। वहीं मतगणना 19 जुलाई 2025 को कराई जाएगी।
नामांकन प्रक्रिया 25 जून से 28 जून तक चलेगी, जो सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। 29 जून को नामांकन पत्रों की जांच और 2 जुलाई को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद 3 जुलाई और 8 जुलाई को क्रमशः पहले और दूसरे चरण के लिए चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। अधिसूचना जारी होते ही संबंधित जिलों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
देहरादून जिले में दो चरणों में होगा चुनाव
देहरादून जनपद में पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में विकासखंड चकराता, कालसी और विकासनगर…जबकि दूसरे चरण में डोईवाला, रायपुर और सहसपुर ब्लॉकों में मतदान होगा।
निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षण शुरू
चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पहला प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण नगर निगम हॉल में सभी रिटर्निंग ऑफिसर (RO) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) को दिया गया।
विक्रम सिंह ने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने नामांकन पत्रों की जांच, प्रतीक चिह्न आवंटन और निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कहा कि जाति प्रमाण पत्र उत्तराखंड राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होना अनिवार्य है।
परियोजना निदेशक ने सभी अधिकारियों से निर्वाचन नियमावली और आरओ हस्त पुस्तिका का गहन अध्ययन करने और आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
#PanchayatElectionTraining #ElectoralCodeofConduct #UttarakhandElections #ElectionPreparation
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…