Nainital
शुक्रवार से रविवार तक बाइक से पहाड़ नहीं जा सकेंगे, पुलिस ने लगाई सख्त रोक, लौटना पड़ेगा वापस!

हल्द्वानी: ईद के मद्देनजर पुलिस ने शुक्रवार 6 जून से रविवार 8 जून तक पहाड़ी क्षेत्रों में बाइक और अन्य दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस दौरान शहर से पहाड़ की ओर जाने वाले पर्यटकों को बाइक से जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड और कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले सभी दोपहिया वाहनों को रोका जाएगा।
पुलिस ने इसके लिए छह जगह बैरियर लगाए हैं: टांडा बैरियर, बेलबाबा, नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़, और कालाढूंगी में नैनीताल तिराहा। इन बैरियरों पर दोपहिया वाहनों को रोककर शहर की ओर वापस भेजा जाएगा।
यह निर्णय ईद के दौरान पहाड़ों में दोपहिया वाहनों की अधिक आवाजाही से होने वाले संभावित हादसों को रोकने के लिए लिया गया है। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग कर इस रोक का पालन सुनिश्चित करें।
#BiketravelbanUttarakhand #Touristvehiclerestriction #Haldwanitrafficupdate #TwowheelerbanNainital #Weekendtravelalert
Breakingnews
पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: एक व्यक्ति सिर्फ एक ही जगह से लड़ सकेगा चुनाव

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट की डबल बेंच ने पंचायत चुनाव को लेकर अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति एक समय में केवल एक ही जगह से चुनाव लड़ सकता है — या तो नगर क्षेत्र से या ग्राम्य क्षेत्र से।
कोर्ट ने यह भी कहा कि जिन उम्मीदवारों के नाम नगर और ग्राम, दोनों की वोटर लिस्ट में दर्ज हैं, वो भी नियम के खिलाफ है। इस फैसले के बाद कई प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई दलील पर हाईकोर्ट ने फिलहाल स्टे (अस्थायी रोक) भी लगा दी है। अब आगे की सुनवाई के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।
Nainital
नैनीताल, भवाली समेत इन रूटों पर बिना परिचालक वाली टेंपो ट्रैवलर सेवा शुरू

हल्द्वानी: स्थानीय यात्रियों और पर्यटकों के लिए बड़ी राहत देने वाली सेवा अब शुरू हो चुकी है। बिना परिचालक वाली टेंपो ट्रैवलर आज से हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम और भवाली के लोकप्रिय रूटों पर नॉन-स्टॉप दौड़ेंगी। नियमित संचालन 11 जुलाई से शुरू होगा।
हल्द्वानी काठगोदाम और भवाली डिपो को कुल 10 टेंपो ट्रैवलर वाहन आवंटित किए गए है…जिसमें हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो को 4-4 तथा भवाली को 2 गाड़ियाँ मिली हैं। खास बात यह है कि ये वाहन स्टेशनों से सवारी भरने के बाद बीच में कहीं नहीं रुकेंगे। यानी यात्रियों को अब बार-बार रुकने की झंझट नहीं होगी और वे तय समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
टिकटिंग की व्यवस्था भी पूरी तरह स्टेशन-आधारित होगी…जिससे बीच रास्ते की चढ़ाई-उतराई पर नियंत्रण रहेगा। इस सीधी सेवा का सबसे अधिक लाभ उन श्रद्धालुओं को मिलेगा जो कैंचीधाम जैसी धार्मिक जगहों की यात्रा करते हैं। वहीं रोज़ाना नैनीताल, भीमताल और भवाली आने-जाने वाले स्थानीय यात्रियों के लिए यह सेवा तेज़ और सुविधाजनक साबित होगी परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से जहां निगम की आय बढ़ेगी…वहीं यात्रियों को भी किफायती और समयबद्ध यात्रा का अनुभव मिलेगा।
#UttarakhandTempoTravelerService #TempoTravelerWithoutConductorUttarakhand
Nainital
कॉर्बेट पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, बोले….वाइल्डलाइफ टूरिज्म को देंगे नई उड़ान

रामनगर (नैनीताल): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण के दौरान कहा कि रामनगर क्षेत्र न सिर्फ उत्तराखंड…बल्कि पूरी दुनिया में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के लिए एक खास पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट की जैव विविधता और पर्यावरणीय संपदा को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।
मुख्यमंत्री ने पार्क के ढेला रेंज में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा रोपकर संदेश दिया कि प्रकृति और मातृत्व का सम्मान साथ-साथ चलता है। उन्होंने इस मौके पर वन विभाग, स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों के साथ मिलकर सामूहिक वृक्षारोपण में हिस्सा लिया…जिसमें 1000 से अधिक पौधे लगाए गए।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कॉर्बेट रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण किया और जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवों का अवलोकन भी किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली और बेहतर सुरक्षा उपायों के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा और अन्य पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि पर्यटन गतिविधियों को और मजबूती मिले…ताकि राज्य की आर्थिक स्थिति सशक्त हो और स्थानीय लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें।
उन्होंने कहा कि जंगल सफारी टूरिज्म ने उत्तराखंड को एक नई पहचान दी है और देश-विदेश से पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। इससे न केवल पर्यटन अर्थव्यवस्था को बल मिला है…बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार के रास्ते भी खुले हैं। मुख्यमंत्री ने वन विभाग की टीम के कार्यों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया कि वे वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा में प्रतिबद्धता के साथ लगे हुए हैं।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला ने जानकारी दी कि मानसून के दौरान वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है…जिसके तहत लगातार गश्त की जा रही है। पार्क में पर्यटकों को वन्यजीवन की रोमांचकारी झलक देखने को मिल रही है…जो राज्य की जैव विविधता की विशेषता है।
#CorbettvisitCMDhami #WildlifetourismUttarakhand #JimCorbettNationalPark news
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…