Trending
गंगोत्री धाम जाने वाले यात्रियों को पुलिस प्रशासन ने रास्ते में ही रोका, कई यात्रियों भिड़े पुलिस से किया हंगामा।

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी जिला प्रशासन और पुलिस ने दोपहर बाद गंगोत्री धाम जाने वाले यात्रियों को रास्ते में ही रोक दिया है। वहीं, वाहन रोकने पर कई यात्रियों ने हंगामा भी किया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जनपद मुख्यालय से करीब दो किमी आगे तेखला में गंगोत्री जाने वाले वाहनों को रोका गया है। इन वाहनों को इंद्रावती पुल और जोशियाड़ा के समीप पार्क कराया जा रहा है।
गंगोत्री में यात्रियों की क्षमता एक दिन में 11 हजार शासन की ओर से प्रस्तावित है। जो यात्री गंगनानी और हर्षिल के बीच हैं, उन्हें गंगोत्री दर्शन के लिए भेजा जाएगा, लेकिन तेखला से आगे आज यात्रा वाहन नहीं जाएंगे। वाहनों के रोके जाने पर ज्ञानसू से लेकर हीना तक जाम की स्तिथि बनी हुई है। वहीं, यात्रियों को हीना पंजीकरण बैरियर पर रोके जाने के बाद तीर्थ यात्रियों ने जमकर बवाल किया। हालात ये पहुंच गए कि यात्री पुलिस कर्मियों से भिड़ गए। इस दौरान यात्रियों ने कई वाहन रोक दिए और कहा कि आगे स्थानीय वाहन भी नहीं जाएंगे।
Trending
हिमाचल प्रदेश में तबाही: एक ही रात में 15 जगह फटे बादल, 18 लोगों की अब तक चली गयी जान !

मंडी/धर्मशाला/शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात को भयंकर बारिश और बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही मच गई। सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में हुआ जहां 17 जगह बादल फटे। कुल्लू और किन्नौर में भी एक-एक जगह बादल फटा। पूरी रात बारिश, बाढ़ और ब्यास नदी के उफान ने मंडी जिले को बुरी तरह प्रभावित किया।
इस तबाही में कुल 18 लोगों की जान चली गई है…जिनमें 16 मौतें मंडी में हुईं। अभी भी 33 लोग लापता हैं और दर्जनों घायल हैं। राहत-बचाव टीमों ने अब तक 332 लोगों को सुरक्षित निकाला है। मंडी जिले में 24 घर और 12 गोशालाएं बर्बाद हो गई हैं…जबकि 30 मवेशियों की मौत हुई है।
थुनाग के कुकलाह गांव में रात को बादल फटने से आई बाढ़ में करीब 24 लोग बह गए। इनमें से 9 के शव मिल चुके हैं, 21 अब भी लापता हैं। गोहर के स्यांज में भी दो घर बहे और नौ लोग लापता हो गए, जिनमें से दो के शव मिल चुके हैं।
करसोग में नेगली पुल के पास चार लोग लापता हैं और एक का शव मिल गया है। कुल्लू, करसोग, धर्मपुर, गोहर, सुजानपुर जैसे कई इलाकों में भी भारी नुकसान हुआ है। मंडी के पंडोह बाजार में जल भराव के चलते रात में ही लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
एनडीआरएफ की टीमों ने करसोग, केलोधार, टिकरी, करसोग कॉलेज और अन्य जगहों से कई लोगों को सुरक्षित बचाया। भारी बारिश की वजह से सड़कें टूट गई हैं, पुल बह गए हैं और बिजली-पानी की व्यवस्था चरमरा गई है।
कांगड़ा और कुल्लू में उड़ानें रद्द हो गईं। गगल एयरपोर्ट पर सिर्फ एक फ्लाइट ही उतर पाई। भुंतर एयरपोर्ट की सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं।
हमीरपुर के सुजानपुर में भी ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से 51 लोग फंस गए थे जिन्हें करीब 5 घंटे की मेहनत के बाद रेस्क्यू किया गया।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि एक ही रात में राज्य को करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों के किनारे न जाएं और सावधानी बरतें।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में छह दिनों तक बारिश जारी रह सकती है, जिसमें से चार दिन ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
फिलहाल राज्य की 406 सड़कें बंद हैं और 171 पानी की स्कीमें ठप हो गई हैं। 1500 से ज्यादा बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
सरकार और राहत एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं…लेकिन हालात गंभीर हैं। लोगों से अपील है कि सुरक्षित जगह पर रहें और प्रशासन की सलाह मानें।
#HimachalCloudburst #HimachalRainDisaster #MandiFlashFloods
Breakingnews
संगीत जगत के दिग्गज एआर रहमान की बिगड़ी तबीयत, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती…

हैदराबाद – प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान को रविवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, रहमान को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम किया। उनके टेस्ट के बाद कहा जा रहा है कि वह एंजियोग्राम से भी गुजर सकते हैं। फिलहाल, उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में विशेषज्ञों की टीम द्वारा इलाज मिल रहा है।
सीने में दर्द की वजह से हुई भर्ती
रहमान ने विदेश से लौटने के बाद पहले गर्दन में दर्द महसूस किया, जिसके बाद उन्हें सीने में भी दर्द हुआ। इस वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल में इलाज के बाद, उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्दी ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।
पूर्व पत्नी सायरा बानो की भी हालत बिगड़ी थी
यह घटना तब हुई जब एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो को कुछ दिन पहले मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सायरा की सर्जरी भी हुई थी। उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक बयान जारी किया था, जिसमें उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी दी गई।
#ARRahman #HealthNews #ApolloHospital #ChestPain #MusicLegend #SairaBano #MedicalCare #HeartHealth
Breakingnews
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की घर वापसी की शुरुआत, नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन ने किया आईएसएस पर सफल डॉकिंग…

वॉशिंगटन – 15 मार्च को लॉन्च हुए नासा-स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन ने 16 मार्च को सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर डॉकिंग की, जिससे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की घर वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये दोनों अंतरिक्ष यात्री पिछले नौ महीनों से आईएसएस पर फंसे हुए थे। मिशन का उद्देश्य इन अनुभवी अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित रूप से वापस पृथ्वी पर लाना था।
क्रू-10 टीम में नासा के ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के अंतरिक्ष एजेंसी जेएक्सए के ताकुया ओनिशी और रूस के अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के किरिल पेस्कोव शामिल हैं। यह टीम नासा के नियमित रोटेशन शेड्यूल का हिस्सा बनकर आईएसएस पर अनुसंधान और तकनीकी कार्यों को आगे बढ़ाएगी।
स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान, जो खुद से डॉकिंग करने में सक्षम है, ने आईएसएस के हार्मनी मॉड्यूल के आगे वाले पोर्ट से जुड़ाव किया। हालांकि यह यान स्वतंत्र रूप से डॉक कर सकता है, लेकिन दोनों टीमों ने इसकी निगरानी की, ताकि डॉकिंग प्रक्रिया बिना किसी परेशानी के पूरी हो।
रिपोर्ट के मुताबिक, 11:12 पूर्वाह्न IST के आसपास हैच खुलने की संभावना है, जिसके बाद क्रू-10 टीम आईएसएस के एक्सपीडिशन 72 मिशन का हिस्सा बन जाएगी। वर्तमान में आईएसएस पर नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और डॉन पेटिट, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ-साथ रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव, एलेक्सी ओविचिन और इवान वैगनर मौजूद हैं।
#NASA #SpaceX #Crew10 #ISS #Astronauts #SunitaWilliams #ButchWilmore #SpaceExploration #DragonCapsule #InternationalSpaceStation #SpaceMission
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…