Roorkee
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रवास से दो नाबालिंग छात्रा लापता, परिजनों का वार्डन पर फूटा गुस्सा, लगाया आरोप।

लक्सर – रुड़की के सुल्तानपुर स्थित अकबरपुर ऊद गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से देर रात दो छात्राएं लापता हो गई। सुबह करीब आठ बजे जानकारी मिलने पर परिजन परिसर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। छात्रावास से छात्राएं गायब होने की सूचना पर शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, कक्षा नाै और कक्षा 10 की दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुई हैं। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों का आरोप है कि आवासीय विद्यालय की वार्डन रात के समय विद्यालय में नहीं रहती है। आवासीय छात्रावास भोजन माता और चौकीदार के भरोसे चल रहा है। लक्सर कोतवाली के एसआई मनोज गैरोला ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Crime
आशु हत्याकांड: आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

आशु हत्याकांड – गन्ने के खेत में मिली आशु की लाश, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
रुड़की: रुड़की में प्रेम और प्रतिशोध का ऐसा संगम देखने को मिला…जिसने इलाके में सनसनी मचा दी। गंग नहर कोतवाली पुलिस ने आशु हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मामला प्रेम-त्रिकोण में बदलने के बाद जानलेवा रूप ले गया।
एसएसपी हरिद्वार पर्मेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि मृतक आशु का अपनी पसंद की लड़की से रिश्ता टूटने के बाद मामला गंभीर हो गया। आरोपी इन्तज़ार उर्फ़ अस्तग…जो उस लड़की का मंगेतर था, ने आशु के उस लड़की से मिलने की जानकारी पाते ही जलन और बदले की भावना में आकर कातिलाना कदम उठाया।

26 अक्टूबर की रात आरोपी ने आशु को मिलने के लिए इंस्टाग्राम पर बुलाया। दोनों ने पहले नशा किया और फिर झगड़ा इतना बढ़ गया कि इन्तज़ार ने गला रेतकर आशु की निर्मम हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी इन्तज़ार को रेलवे स्टेशन रुड़की से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि प्रेमिका के धोखे ने उसे कातिल बना दिया।
एसएसपी डोबाल ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त मोबाइल और चाकू भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अब फरार आरोपी उसके भाई की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इसके साथ ही प्रेमिका की भूमिका और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की जांच भी जारी है। एसएसपी ने साफ किया कि इस हत्याकांड में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Roorkee
उत्तराखंड: तार चोरी करते समय चोर को हाइटेंशन लाइन ने पकड़ा

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में चोरी का ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल में कुछ चोर हाई टेंशन विद्युत लाइन की तार काटने के इरादे से पहुंचे थे।
बताया जाता है कि उनमें से एक युवक खंभे पर चढ़ गया और जैसे ही तार काटने का प्रयास किया…अचानक करंट लग गया। करंट की चपेट में आते ही वह बुरी तरह झूल गया और फॉल्ट देखने के लिए मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने उसे तारों पर झूलते हुए देखा। यह नजारा देखकर कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से झुलसे हुए चोर को सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया…जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मौके पर बिजली घर के कर्मचारी पहले से मौजूद थे और उन्होंने नियमानुसार कुछ समय के लिए लाइन को बंद किया। जैसे ही लाइन चालू हुई…खंभे पर चढ़ा चोर करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया। अपने साथी को करंट से झुलसता देख अन्य साथी तुरंत मौके से फरार हो गए।
इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Haridwar
उत्तराखंड: सरकारी स्कूल की चूक, कक्षा में बंद रह गया मासूम; रोने की आवाज सुन मचा हड़कंप

रुड़की: सरकारी स्कूल की बड़ी लापरवाही सोमवार दोपहर एक मासूम बच्चे की जान पर भारी पड़ सकती थी। छुट्टी के बाद शिक्षिकाएं कक्षा का दरवाजा बंद कर चली गईं…जबकि एक छात्र अंदर ही सोया रह गया। नींद खुलने पर बच्चा घबरा गया और जोर-जोर से रोने लगा। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-12 का है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे स्थानीय लोगों ने स्कूल के अंदर से “बचाओ-बचाओ” की आवाज सुनी। जब वे गेट तक पहुंचे तो बच्चे की रोने की आवाज साफ सुनाई दी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कक्षा का ताला तोड़ा गया।
अंदर देखा गया तो एक छोटा बच्चा डरा-सहमा खड़ा था। करीब चार बजे उसे बाहर निकाला गया। पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम नमन बताया। जानकारी के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे स्कूल की छुट्टी के समय वह कक्षा में ही सो गया था। शिक्षिकाओं ने बिना सभी बच्चों की उपस्थिति जांचे स्कूल बंद कर दिया।
इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। स्कूल में करीब 30 बच्चे पढ़ते हैं। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और संबंधित शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बच्चे की आवाज किसी ने समय रहते न सुनी होती…तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद विद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
बाहर निकलते ही बच्चे ने पानी पीकर ली राहत
करीब डेढ़ घंटे तक बंद कक्षा में फंसे रहने के बाद जब नमन को बाहर निकाला गया तो वह बेहद सहमा हुआ था। घबराहट के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसे प्यार से शांत किया और जब वह थोड़ा सहज हुआ तो अपने बैग से बोतल निकालकर पानी पीया। इसके बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित घर पहुंचाया।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..

















































