Nainital
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र ने कार्यभार किया ग्रहण…

नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र ने आज फुल कोर्ट रिफ्रेंस के साथ कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर 2 मिनट का शोक व्यक्त किया गया। समारोह में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति रवींद्र मैथानी, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, महाधिवक्ता, और उच्च न्यायालय बार के अध्यक्ष सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।
मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र ने कार्यभार संभालते हुए मीडिया से कहा कि सभी को कानून का पालन करना चाहिए। वहीं, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के कार्यभार ग्रहण के बाद लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी, जिससे लोगों को जल्द न्याय मिल सकेगा।
#ChiefJusticeGuhanathanNarendran, #UttarakhandHighCourt, #SwearinginCeremony, #DelayedCases,JusticeandLaw
big news
उत्तराखंड में ठंड का कहर, इस जिले की चार तहसीलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

Nainital News : उत्तराखंड में बारिश ना होने के कारण सूखी ठंड का कहर जारी है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बढ़ती ठंड के कारण नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र दो दिन बंद रहेंगे।
Table of Contents
Nainital की चार तहसीलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
ठंड के कहर के कारण नैनीताल जिले की चार तहसीलों में दो दिन स्कूल बंद रहेंगे। ये सभी क्षेत्र मैदानी हैं जहां कोहरे के कारण विजीबिलीटी शून्य हो गई है। जिले की हल्द्वानी, लालकुंआ, कालाढूंगी और रामनगर के कक्षा एक से कक्षा पांच तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 16 जनवरी और 17 जनवरी को बंद रहेंगे। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शीतलहर की स्थिति के चलते लिया गया फैसला
जारी आदेश में कहा गया है कि Nainital जिले में घने कुहासे के कारण शीतलहर की स्थिति निरंतर बनी हुई है। जिससे विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना है। जिस कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए Nainital जिले की हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर तहसील में में संचालित समस्त प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 01 से 05) तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में दो दिवसीय 16 और 17 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है।

Ramnagar
रामनगर में युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या, खून से लतपत मिला शव
Ramnagar: 18 वर्षीय युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या
मुख्य बिंदु
रामनगर (Ramnagar): उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहाँ पर गुरुवार सुबह एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
नैनीताल जिले के Ramnagar में युवक की बेरहमी से हत्या
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी के पास भगवान दास की चक्की के पीछे सिंचाई नहर के किनारे एक युवक का शव खून से लथपथ मिला थी। घटना की खबर फ़ैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतक एक दिन पहले से था लापता
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के प्रयास किए। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त समीर उर्फ लक्की (18 वर्ष) निवासी आदर्श नगर कॉलोनी रामनगर के रूप में की गई। जिसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलने पर वो भी घटना स्थल पर पहुंचे।
पढ़ें ये भी – देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए निकाला कैंडल मार्च
फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए अहम साक्ष्य
मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था। जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद अब गुरुवार सुबह समीर का शव नहर किनारे से लहूलुहान स्थिति में बरामद हुआ। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, ताकि अहम साक्ष्य जुटाए जा सकें। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रामनगर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि
युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये भी –पिता के नाम पर कलंक, बेटी के साथ कई बार कर चुका था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
Nainital
नहीं थम रहा गुलदार का आतंक, यहां 15 से 17 जनवरी सभी स्कूल को बंद करने के आदेश

Nainital News : नैनीताल में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ रहे मानव वन्यजीव संघर्ष के कारण लोग दहशत में हैं। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों और लेकर कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
Table of Contents
नैनीताल में यहां15 से 17 जनवरी स्कूल रहेंगे बंद
Nainital जिले के पहाड़ी इलाकों में लगातार जंगली जानवरों के हमलों के मामले बढ़ रहे हैं। जिस कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मानव वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए जिले के धारी, ओखलाकांड और रामगढ़ विकास खंड स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।
15 जनवरी से 17 जनवरी तक Nainital के इन तीन ब्लॉकों धारी, ओखलाकांड और रामगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर कक्षा 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
बता दें कि ये फैसला गुलदार और बाघ के बढ़ते आतकं के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ समय से पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों बढ़ने के कारण डर का माहौल है। स्कूल आने-जाने के दौरान बच्चों को जंगल और सुनसान वाले इलाकों से भी गुजरना पड़ता है। इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए ये फैसला लिया गया है।
जारी आदेश का कड़ाई से पालन के निर्देश
आदेश में कहा गया है कि मुख्य शिक्षाधिकारी, जनपद नैनीताल और जिला कार्यक्रम अधिकारी, नैनीताल ये सुनिश्चित करेंगे कि इस आदेश की सूचना सम्बन्धित समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों के अभिभावकों तक समय से पहुंचा दी जाए। जारी आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।

Cricket17 hours agoRCB-W बनाम GG-W : WPL में हाई-वोल्टेज मुकाबला आज , जाने पिच रिपोर्ट और संभन्धित प्लेईंग XI…
big news18 hours agoउत्तराखंड में ठंड का कहर, इस जिले की चार तहसीलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
Haridwar19 hours agoरात भर फोन पर बात करता रहा 11 वीं का छात्र, सुबह फंदे से लटका मिला
Haldwani17 hours agoसिर पर रखा बक्सा हो गया फरार, IG आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, देखें वीडियो
Breakingnews13 hours agoमसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार को लेकर विवाद, बजरंग दल का हंगामे पर प्रशासन ने संभाला मोर्चा
big news17 hours agoउपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, अब मिलेगा…
Pithoragarh13 hours agoपिथौरागढ़ के दड़माल गांव में दिन दहाड़े दो तेंदुए दिखने से हड़कंप, ग्रामीणों ने की निजात दिलाने की मांग
Cricket17 hours agoMICT vs SEC Dream11 Prediction: SA20 में आज करो या मरो की जंग, कौन मारेगा बाज़ी?











































