Uttarakhand
उत्तराखंड में ‘घाम तापो’ बनेगा नया टूरिज्म ट्रेंड, पीएम मोदी ने पेश किया फ्यूचर फॉर्मूला !

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जनसभा में कई अहम योजनाओं और विकास कार्यों का जिक्र किया। विशेष रूप से उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की बात की और उत्तराखंड को पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल बनाने के लिए कई पहल की अपील की।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड की पर्यटन संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के अपार अवसर हैं…और मैं चाहता हूं कि यहां कोई भी सीजन हो, उसे ऑफ सीजन ना माना जाए। अब सीजन ऑफ का नहीं बल्कि ऑन का जमाना है। पीएम मोदी ने शीतकालीन सीजन में उत्तराखंड में ‘घाम तापो’ (धूप सेंकने) को एक स्पेशल इवेंट बनाने का सुझाव दिया और इसे देशभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने की बात की।

उन्होंने बताया कि जब देश के बड़े हिस्से में कोहरा होता है और सूर्य देव के दर्शन नहीं होते तब उत्तराखंड के पहाड़ों में लोग धूप का आनंद ले सकते हैं…जो यहां आने का एक बड़ा कारण बन सकता है। पीएम मोदी ने पर्यटकों विशेष रूप से कॉर्पोरेट जगत के साथियों से अपील की कि वे उत्तराखंड आएं और यहां विंटर टूरिज्म का हिस्सा बनें।

उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन से न केवल राज्य की आर्थिकी को बल मिलेगा, बल्कि यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।” पीएम मोदी ने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड के लिए कई अवसरों के दरवाजे खुलने वाले हैं, और यह दशक राज्य के लिए सुनहरा साबित होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में कहा कि मेरे केदारनाथ दौरे के दौरान यह बात मेरे मुंह से निकली थी कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा…और अब मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से यह सच्चाई में बदल रहा है।
#UttarakhandTourism #GhāmTāpo #PMModi #WinterTourism #TourismPromotion
Haridwar
हरिद्वार में विजिलेंस का छापा, DSO समेत दो लोग रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Haridwar: विजिलेंस टीम का बड़ा छापा, DSO समेत दो लोगों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा
मुख्य बिंदु
हरिद्वार (Haridwar): में विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO) समेत दो लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई उस समय की गई जब दोनों आरोपी एक मामले के निपटारे के बदले घूस की रकम ले रहे थे।
हरिद्वार में विजिलेंस का बड़ा छापा
जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को 50,000 रु. की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। जैसे ही रकम का लेन-देन हुआ, टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।
फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
Read More….
हरिद्वार रिश्वत मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी निलम्बित, विजिलेंस ने 20 हजार की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
हरिद्वार में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
almora
उत्तराखंड पुलिस ने 45 किलो गांजे के साथ 5 आरोपियों को दबोचा, बरामद गांजे की कीमत 11 लाख आंकी जा रही

Almora: चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की बड़ी सफलता, करीब 45 किलो गांजा किया बरामद
अल्मोड़ा (Almora): नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने चेकिंग के दौरान 44.930 किलो अवैध गांजे के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मुख्य बिंदु
नशा तस्करों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी सफलता
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम एसओजी प्रभारी भुवन चंद्र जोशी और थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना क्षेत्र के कटपतिया तिराहे के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान UK-07-AX-8384 नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार मौके पर पहुंची। शक के आधार पर जब वाहन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, तो कार से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ।
चेकिंग के दौरान 44.930 किलो गांजा बरामद हुआ
तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से कुल 44.930 किलो गांजा बरामद किया। इसके बाद कार में सवार उधम सिंह नगर निवासी अमन जाटव (19), हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (20), अजीत सिंह उर्फ अज्जू (21), अंगद सिंह (22) और अजय सिंह उर्फ अज्जी (24) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने वाहन को भी किया सीज
इसके साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी गांजे को मंगरु क्षेत्र से काशीपुर ले जाने की तैयारी में थे। फिलहाल पुलिस गांजा खरीदने और बेचने से जुड़े नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें – अल्मोड़ा: क्वैराली गांव में चोरी की वारदात, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार को लेकर विवाद, बजरंग दल का हंगामे पर प्रशासन ने संभाला मोर्चा
पुलिस टीम को एसएसपी ने दिया नकद इनाम
पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 11 लाख 23 हजार 350 रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने पांच हजार रुपये का नकद पुरुस्कार दिया है।
एसएसपी ने बताया कि
जिले में नशे के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि गांजा और चरस की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
Pithoragarh
पिथौरागढ़ के दड़माल गांव में दिन दहाड़े दो तेंदुए दिखने से हड़कंप, ग्रामीणों ने की निजात दिलाने की मांग

Pithoragarh News : पिथौरागढ़ जिले के थल पांखू में आज सुबह दड़माल गांव में दिन दहाड़े सुबह 12 बजे के आसपास दो तेंदुओं के गांव में घुसने से गांव में दहशत फैल गई। गांव में दिन में दो गुलदार दिखने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।
Table of Contents
पिथौरागढ़ के दड़माल गांव में दिन दहाड़े दो तेंदुए दिखने से हड़कंप
Pithoragarh के दड़माल गांव में आज सुबह दो तेंदुए एक साथ दिखने से दहशत का माहौल है। इत्तेफाक से उस समय गांव के सभी लोग अपने अपने घर के अंदर मौजूद थे। तेंदुए को देखकर ग्रामीणों ने अपने घरों की खिड़कियों से और आंगन से शोर मचाया। जिस से कुछ देर बाद दोनों तेंदुए खेतों के बीच बने पैदल रास्ते की ओर भाग गए।

तीन दिनों से लगातार गांव में दिख रहा है तेंदुआ
Pithoragarh के दड़माल गांव के निवासी मदन मोहन उपाध्याय ने बताया पिछले तीन दिन से रोज दिन दहाड़े गांव में तेंदुआ आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 13 जनवरी की सुबह पौने छः बजे के करीब गांव के राजेंद्र उपाध्याय के मकान के आंगन से उनके पालतू कुत्ते को निवाला बनाया था।
ग्रामीणों ने की तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग
आज गांव में दिन दहाड़े दो तेंदुए की धमक से गांव वाले बुरी तरह से खौफजदा हो गए हैं। गांव के ही मदन मोहन उपाध्याय में वन विभाग केवन क्षेत्राधिकारी और वन दरोगा ज्योति वर्मा को इसकी सूचना देकर गांव में तेंदुए की धमक से निजात दिलाने की मांग की है।
Cricket8 hours agoRCB-W बनाम GG-W : WPL में हाई-वोल्टेज मुकाबला आज , जाने पिच रिपोर्ट और संभन्धित प्लेईंग XI…
big news8 hours agoउत्तराखंड में ठंड का कहर, इस जिले की चार तहसीलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
Haldwani7 hours agoसिर पर रखा बक्सा हो गया फरार, IG आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, देखें वीडियो
Haridwar9 hours agoरात भर फोन पर बात करता रहा 11 वीं का छात्र, सुबह फंदे से लटका मिला
big news7 hours agoउपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, अब मिलेगा…
Pithoragarh3 hours agoपिथौरागढ़ के दड़माल गांव में दिन दहाड़े दो तेंदुए दिखने से हड़कंप, ग्रामीणों ने की निजात दिलाने की मांग
Breakingnews3 hours agoमसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार को लेकर विवाद, बजरंग दल का हंगामे पर प्रशासन ने संभाला मोर्चा
Almora7 hours agoअल्मोड़ा: क्वैराली गांव में चोरी की वारदात, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई










































