Dehradun
देहरादून में स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत…

देहरादून: देहरादून शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री के निर्देश व जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से जनपद देहरादून आधुनिक सुविधायुक्त आटोमेटेड पार्किंग निर्माण कार्य युद्धस्तर पर अग्रसर है। इसी श्रृखला में शहर में शुरूआती चरण में तीन आटोमेटेड पार्किग कार्य अपने अंतिम चरण हैं। यह आधुनिक सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है। इस अत्याधुनिक पार्किंग से तिब्बती मार्केट के सामने, परेड ग्राउंड, तथा कोरोनेशन अस्पताल परिसर में पार्किंग की समस्या काफी हद तक कम होगी साथ ही जनमानस को सुरक्षित व सुविधाजनक वाहन पार्किग की मिलेगी।
जिलाधिकारी के अभिनव पहल से एक ओर जहाँ कोरोनेशन अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अब भौतिक ढांचे को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे शहर की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी। वहीं शहर के बढ़ती ट्रैफिक के दृष्टिगत शहर में व्यवस्थित रूप से पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने में डीएम की आइडिया मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। आधुनिकता की दौड़ में ऑटोमेटेड पार्किंग मैदानी क्षेत्रों के वाहनों की पार्किंग के लिए बढ़ावा दे रही हैं। डीएम के आईडिया की उपज ऑटोमेटेड पार्किंग, आगामी भविष्य में शहर के अन्य स्थानों पर देखने को मिलेगा। यह पार्किंग बहुत की कम स्थान पर निर्मित हो जाती है तथा इसे अनयंत्र स्थल पर भी शिफ्ट किये जाने की सुविधा रहती है।
#DehradunSmartParking #AutomatedParkingSystemUttarakhand #TrafficSolutionDehradun
Dehradun
चकराता में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन और स्कूटी की टक्कर में दो की मौत

Chakrata: अज्ञात वाहन ओर स्कूटी की टक्कर से दो लोगों की मौत
मुख्य बिंदु
चकराता (Chakrata): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता से सड़क हादसे की एक दुखद खबर सामने आई है। जहाँ पर अज्ञात वाहन और स्कूटी की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा भूतिया घूम के पास चकराता से लौटे समय हुआ।
चकराता में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत
इन दिनों चकराता में बर्फबारी के चलते पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी हुई है। इसी बीच, घूमकर लौट रहे दो स्कूटी सवारों को भूतिया घूम के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद राहगीरों और पुलिस की मदद से उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूटी हादसे में मृतक
- राजेश सिंह (25), निवासी सकरोल, कामला, देहरादून
- राजा (23), निवासी ब्लॉक-21, कल्याणपुर, दिल्ली
पढ़ें ये भी – पिथौरागढ़ में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले गला घोंटा फिर किए चाकू से कई वार
Uttarakhand
देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास पर फहराया तिरंगा, संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के मौके पर CM धामी ने फहराया तिरंगा
Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।
मुख्य बिंदु
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान के मूल्यों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं एवं राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के निर्माण का महापर्व है। उन्होंने सभी से लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा सर्वांगीण विकास: सीएम धामी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेज़ी से योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।
Dehradun
सावधान ! देहरादून में जमीन की खरीद-फरोक्त में हो रही धोखाधड़ी, 2 मामले आए सामने

DEHRADUN: थाना नेहरु कॉलोनी में जमीन को लेकर धोखाधड़ी के दो मामले, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की
मुख्य बिंदु
देहरादून (DEHRADUN): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dehradun property scam रिटायर्ड अधिकारी से 63 लाख रुपये की ठगी
पहले मामले में नेशविला रोड निवासी जयकृत सिंह, जो सर्वे ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, ने पुलिस को बताया कि वो देहरादून में जमीन खरीदना चाहते थे। इसी दौरान 4 सितंबर 2023 को उनकी मुलाकात प्रदीप सकलानी नाम के एक व्यक्ति से हुई। आरोपी ने अजबपुर कला में 241 वर्ग मीटर जमीन और उसके डाक्यूमेंट्स भी दिखाए, जिससे पीड़ित को उस पर भरोसा हो गया।
इसके बाद 1 अक्टूबर 2023 को गवाह की मौजूदगी में करीब 74 लाख 71 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने अलग-अलग किश्तों में कुल 63 लाख रुपये आरोपी को दे दिए। लेकिन, रकम लेने के बाद आरोपी लगातार रजिस्ट्री टालता रहा।
जांच में सामने आई आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि
जब काफी समय तक रजिस्ट्री नहीं हुई तो पीड़ित ने जानकारी जुटाई, जिसमें पता चला कि आरोपी प्रदीप सकलानी पहले से ही कई मामलों में वांछित है और जमानत पर बाहर है। इसके बाद पीड़ित ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में महिला समेत दो आरोपियों पर केस दर्ज
इसके आलावा दूसरे मामले में केदारपुरम निवासी कैलाश चंद जोशी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने जमीन खरीदने के लिए अजबपुर कला निवासी राजेश देवी और उसके पति अशोक कुमार से संपर्क किया था। आरोपियों ने केदारपुरम में एक प्लॉट दिखाकर उनसे 33 लाख 44 हजार रुपये ले लिए।
पैसे लेने के बाद जमीन किसी और को बेच दी
कुछ समय बाद आरोपियों ने जमीन के दाम बढ़ाने की बात कही और बाद में पता चला कि वही प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति को 27 लाख रुपये में बेच दिया गया है। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। पुलिस ने इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Uttarakhand3 hours agoदेहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास पर फहराया तिरंगा, संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई
Dehradun24 hours agoसावधान ! देहरादून में जमीन की खरीद-फरोक्त में हो रही धोखाधड़ी, 2 मामले आए सामने
Dehradun1 hour agoचकराता में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन और स्कूटी की टक्कर में दो की मौत
Cricket2 hours agoमहिला प्रीमियर लीग में आज RCB बनाम MI के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला…
Accident53 minutes agoरुड़की में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में महिला का सिर कुचलने से मौत
uttarakhand weather1 minute agoउत्तराखंड में इस दिन..से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज , इन जिलों में बर्फ़बारी का अलर्ट





































