Uttarakhand
बाबा बौखनाग मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 41 जिंदगियां बचाने के बाद बढ़ी ख्याति !

उत्तरकाशी: बांज बुरांस थ्वाम थुनेर के घनघोर वन में स्थित बाबा बौखनाग के मेले में श्रद्धालुओं का आस्था से भरा जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस पौराणिक मेले का आयोजन तीसरे वर्ष किया गया, जिसमें गंगा और यमुना घाटी के सैकड़ों गांवों से श्रद्धालु पहुंचे।

सुबह के समय, मोराल्टू से बाबा बौखनाग की देव डोली सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ रवाना हुई और निर्धारित समय पर बौख टिब्बा मंदिर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने बाबा बौखनाग के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और बाबा ने सभी को आशीर्वाद दिया। इसके बाद, मंदिर में पूजा अर्चना के बाद देव डोली मेला स्थल धूब कुंड थातिर पहुंची।

यहां हजारों भक्तों ने बाबा बौखनाग के दर्शन किए, आशीर्वाद लिया और मन्नतें मांगी। बाबा की देव डोली के साथ लोक संस्कृति की धारा में स्त्री-पुरुषों ने तांदी नृत्य और रासो किया। श्रद्धालुओं ने बाबा से क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की और मन्नतें मांगी।

बाबा बौखनाग की ख्याति इस वर्ष एक नए आयाम पर पहुंची, जब उन्होंने सिलक्यारा टनल हादसे में फंसी 41 जिंदगियों को बचाने के लिए पर्चा दिखाया। इस घटना के बाद बाबा की ख्याति देश-विदेश में फैल गई।

इस वर्ष के मेले में, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा बौखनाग के मेले को राजकीय मेला घोषित किया। साथ ही, बाबा ने अयोध्या में श्रीराम के दर्शन भी किए, जो उनकी आस्था और महत्व को और बढ़ाता है।
#BabaBorkhnagFair, #DevDoli, #FaithandBlessings, #CulturalDance, #RescueOperation
Dehradun
अंकिता भंडारी मर्डर केस में कथित vip के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी ने की थी शिकायत

Dehradun News : अंकिता भंडारी मामला बीते कुछ समय से चर्चाओं में है। अभिनेत्री उर्मिला सनावर के दावों के बाद से ही इस मामले में वीआईपी की चर्चाएं तेज हो गई थी। जिसे लेकर विरोध देखने को मिल रहा था। अब कथित वीआईपी के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज हो गया है।
Table of Contents
Ankita Bhandari case में कथित vip के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अंकिता भंडारी मामले में बीते दिनों हुए विरोध के बाद अब मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति सीएम धामी ने कर दी है। इसके बाद अब इस मामले में अब कथित vip के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। बता दें कि कथित VIP के खिलाफ मुकदमा पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी ने की थी शिकायत
पद्मभूषण पर्यावरणविद डॉ अनिल प्रकाश जोशी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी को लेकर पुलिस महानिदेशक को शिकायत दी थी। जिसके बाद आब देहरादून वसंत विहार थाने में Ankita Bhandari case के कथित वीआईपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीएम धामी ने दी मामले की CBI जांच की संस्तुति
आपको बता दें कि लगातार इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी। सीाबीआई जांच की मांग को लेकर पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग सड़कों पर उतर आए थे। दिवंगत अंकिता के माता-पिता ने भी सीएम धामी से मिलकर सीबीआई जांच कराने ती जिसके बाद शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।
Chamoli
विकास के दावे हुए फेल! चमोली से सामने आया चौंकाने वाला VIDEO, बीमार को 5 KM डंडी-कंडी से ढोया

Chamoli News : उत्तराखंड में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधआओं को लेकर सरकार चाहे लाख दावे करेष। लेकिन आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी कोने से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो विकास के दावों की पोल खोलकर रख देती हैं। ऐसी ही वीडियो चमोली जिले से सामने आई है। जहां एक बीमार बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचान के लिए ग्रामीओं ने पांच किलोमीटर पैदल डंडी-कंडी का सहारा लिया।
Table of Contents
Chamoli से सामने आया विकास के दावों की पोल खोलता वीडियो
चमोली जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो पोखरी ब्लॉक में हुए विकास कार्यों की वानगी पेश कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला Chamoli जिले के पोखरी ब्लॉक के सैरा मालकोटी का है। जहां सड़क न होने के कारण ग्रामीण 5 किलोमीटर पैदल चलकर डंडी-कंडी के सहारे असहाय और बीमार बुजुर्ग को कंधों पर ढोकर अस्पताल ले गए।

बीमार को 5 KM डंडी-कंडी से ढोया, फिर पहुंचे अस्पताल
पोखरी ब्लॉक के सैरा मालकोटी गांव में शुक्रवार को एक साठ वर्षीय व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब हो गई। बुजुर्ग चलने में असमर्थ थे तो अस्पताल खुद जाना नामुमकिन था। ऐसे में ग्रामीणों ने डंडी-कंडी का सहारा लिया। गांव के लोग पांच किलोमीटर पैदल खड़ी चढ़ाई चढ़कर बुजुर्ग को डंडी-कंडी से सड़क तक ले गए। जिसके बाद निजी वाहन से बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया।
राज्य गठन के 25 सालों तक भी नहीं पहुंच सकी सड़क
ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें लोग अपनी समस्या बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है राज्य गठन के 25 साल बाद भी उनके गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई। सड़क तो छोड़ो जो कच्चे रास्ते हैं उनकी स्थिति इतनी खराब है कि अक्सर कई लोग हादसे का शिकार होते हैं।
Chamoli जिले से सामने आए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विषम परिस्थितियों में ग्रामीण बड़ी मुश्किल से बुजुर्ग को ले जा रहे हैं। रास्ता इतना खराब है कि कभी भी हादसा हो सकता है।

सालों से सड़क की मांग नहीं हो पाई पूरी
ग्रामीणों ने रोष जताते हुए वीडियो के माध्यम से कहा है कि अक्सर गांव में जब कोई बीमार हो तो बीमार को डंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाया जाता है। सालों से सड़क की मांग की जा रही है लेकिन सरकार हर बार अनसुना कर देती है। उनकी मांग 25 सालों में पूरी नहीं हो पाई।
Pithoragarh
उत्तराखंड में जारी ठण्ड का कहर, परीक्षा के दौरान दो छात्राएं हुई बेहोश

PITHORAGARH NEWS: कड़ाके की ठंड में परीक्षा के दौरान दो छात्राएं बेहोश, कॉलेज प्रशासन में मची अफरा-तफरी
मुख्य बिंदु
PITHORAGARH NEWS : उत्तराखंड के सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। एक तरफ पहाड़ों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसी मौसम में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं। लगातार गिरते तापमान के बीच परीक्षार्थियों को सुबह और दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा देनी पड़ रही है।
Berinag College में परीक्षा के दौरान दो छात्राएं बेहोश
Berinag College में शुक्रवार सुबह 9 बजे से चल रही बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान ठंड का असर इतना बढ़ गया कि दो छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। घटना होते ही परीक्षा कक्ष में मौजूद परीक्षक घबरा गए और तुरंत छात्राओं को बाहर धूप में ले जाया गया। इसके बाद उन्हें गर्म चाय पिलाई गई और परिजनों को सूचना दी गई। कुछ देर बाद छात्राएं होश में आईं, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली।
ठंड में परीक्षा कराने पर अभिभावकों का विरोध
इस घटना के बाद अभिभावकों ने ठंड के मौसम में परीक्षा कराने पर नाराजगी जताई। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हेम पंत, चारू पंत और महेश कार्की ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में परीक्षा कराने का निर्णय गलत है और अगर किसी छात्र-छात्रा के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है तो इसकी जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग की होगी।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बी.एम. पांडे ने बताया कि
अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए 15 दिन पहले ही उच्च शिक्षा सचिव, निदेशक और कुलपति को पत्र भेजा गया था। जिसमें ठंड के मौसम में परीक्षा न कराने की मांग की गई थी। लेकिंन इसके बावजूद परीक्षाएं जारी हैं, जबकि वर्तमान समय परीक्षा के लिए उपयुक्त नहीं है।
परीक्षा कक्षों में हीटर नहीं, छात्र ठिठुरते हुए दे रहे परीक्षा
बेरीनाग महाविद्यालय में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन किसी भी परीक्षा कक्ष में हीटर की व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजतन छात्र-छात्राओं को कंपकपाती ठंड में परीक्षा देनी पड़ रही है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि परीक्षा कक्षों में हीटर लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। 24 जनवरी तक कुल 1200 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी है।
Higher Education Department पर अवकाश को लेकर भी उठ रहे सवाल
उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department Uttarakhand) के नियमों के अनुसार वर्ष भर में 40 दिन का अवकाश निर्धारित है, जिसमें 20 दिन सर्दी और 20 दिन गर्मी की छुट्टियां शामिल हैं। लेकिन पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों के महाविद्यालयों के लिए यह मानक समान रखा गया है। अभिभावकों और छात्र नेताओं ने कहा कि है कि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए छुट्टियों का मानक मौसम के मुताबिक अलग होना चाहिए। क्योंकि यहां सर्दी का प्रभाव मैदानी इलाकों की तुलना में बहुत ज्यादा होता है।
Pithoragarh के देवलथल में लगी भीषण आग, चार घर जलकर हुए खाक
पिथौरागढ़ में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत, कई घंटों बाद मिला शव
पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
Uttarakhand mausam : राज्य में आज से बारिश और बर्फ़बारी के आसार, जानिए अपने शहर का हाल
big news21 hours agoअंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की होगी CBI जांच, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला
Breakingnews1 hour agoसस्ते गल्ले की दुकान पर आया कीड़े वाला राशन, उपभक्ताओं को फर्श पर कीड़े दिखने से हुआ खुलासा
Haridwar3 hours agoSIT ने की पूर्व विधायक सुरेश राठौर से पूछताछ, बोले – मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार
Rudraprayag24 hours agoरुद्रप्रयाग पुलिस ने दो गुमशुदा महिलाओं को किया बरामद, पिछले साल 21 महिलाऐं हुई थी लापता
Dehradun2 hours agoअंकिता भंडारी मर्डर केस में कथित vip के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी ने की थी शिकायत
Chamoli3 hours agoविकास के दावे हुए फेल! चमोली से सामने आया चौंकाने वाला VIDEO, बीमार को 5 KM डंडी-कंडी से ढोया
Accident21 hours agoहिमाचल प्रदेश में भीषण बस दुर्घटना, हादसे में 9 की मौत 40 घायल
Pithoragarh3 hours agoउत्तराखंड में जारी ठण्ड का कहर, परीक्षा के दौरान दो छात्राएं हुई बेहोश












































