Almora
अल्मोड़ा: तेंदुए ने 60 साल के बुजुर्ग को घर में घुसकर किया शिकार, दो दिन बाद मिली लाश !

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सल्ट क्षेत्र के मौलेखाल स्थित पोखरी गांव का है, जहां एक तेंदुए ने घर में घुसकर 60 साल के बुजुर्ग गोपाल सिंह को अपना शिकार बना लिया। बुजुर्ग घर में अकेले रहते थे, जिसके कारण उनकी मौत की खबर दो दिन तक किसी को नहीं लगी।
जानकारी के अनुसार, पोखरी गांव में 60 वर्षीय गोपाल सिंह पुत्र राजे सिंह अकेले रहते थे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पिछले दिन से गोपाल सिंह को नहीं देखा, जिस कारण रविवार सुबह गांव के श्याम सिंह ने उनका हालचाल लेने के लिए घर का रुख किया। घर के अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए, क्योंकि वहां गोपाल सिंह की क्षत विक्षिप्त लाश पड़ी थी। गोपाल सिंह के दो बच्चे बाहर नौकरी करते हैं, जबकि उनकी बेटी की शादी पास के गांव में हुई है।
ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। रेंज अधिकारी उमेश पांडे ने बताया कि तेंदुए की पहचान के प्रयास जारी हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद पिंजरा लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही, क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
Almora
भुवनेश्वर में कमाल कर गए उत्तराखंड के शटलर, जीते गोल्ड और दो और मेडल!

अल्मोड़ा: Dhruv Rawat and Suraj – भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 8 से 15 जुलाई तक आयोजित अखिल भारतीय सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के शटलरों ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए।
अल्मोड़ा के पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत ने पुरुष डबल्स में आसाम के सूरज गाला के साथ जोड़ी बनाकर जबरदस्त खेल दिखाया। सेमीफाइनल में केरला के अरुण जॉर्ज और संजीत एस की जोड़ी को 22-20 और 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में तमिलनाडु के नितिन एचवी और वेंकट हर्षवर्धन आरएन की जोड़ी को 21-12 और 21-14 से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
इसके अलावा मिक्स डबल्स में ध्रुव रावत ने आंध्र प्रदेश की मनीषा के साथ खेलते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और कांस्य पदक हासिल किया।
वहीं पौड़ी की आन्या बिष्ट और पिथौरागढ़ की एंजल पुनेरा की जोड़ी ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। सेमीफाइनल में कर्नाटक की शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट को 18-21, 21-19 और 24-22 से हराकर फाइनल में पहुंची। हालांकि फाइनल में तमिलनाडु की श्रेया बाला जी और दीप्ति एस से कड़े मुकाबले में 13-21, 21-18 और 21-19 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
उत्तराखंड के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैट्रन अशोक कुमार, अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोच डीके सेन, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल समेत सभी पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई और खिलाड़ियों को बधाई दी।
यह भी पढ़े…..ATUL IIT MADRAS SUCCESS STORY: केदारनाथ में खच्चर चलाने वाला अतुल अब पढ़ेगा IIT मद्रास!
Almora
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर, एक चालक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल

श्रीनगर :उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मंगलवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां देवप्रयाग के पास मूल्यगांव में दो ट्रकों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा एक खाली ट्रक, और श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक ताजबर सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरा चालक महावीर महर, निवासी ग्राम ज्ञानासु (टिहरी), गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया।
Almora
18 जुलाई तक अल्मोड़ा हाईवे रात में रहेगा बंद, सफर से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

अल्मोड़ा: एनएच-109 पर क्वारब पुल के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब 18 जुलाई तक हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे एम्बुलेंस, क्रेन और अन्य इमरजेंसी वाहन ही चल सकेंगे।
क्वारब के पास हाईवे के लगभग 200 मीटर हिस्से में पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। इसी को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सुरक्षा कार्य भी किया जा रहा है।जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि रात के समय इस मार्ग से गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है। सुरक्षा को देखते हुए ही यह अस्थायी बंदी का फैसला लिया गया है।
जिलाधिकारी ने साफ किया कि प्रतिबंध के दौरान आदेशों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इस दौरान किसी भी दुर्घटना या वाहन संचालन की ज़िम्मेदारी संबंधित थाना और चौकी इंचार्जों की होगी।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…