Dehradun
बड़ी खबर: पंचायत प्रतिनिधियों को लगा बड़ा झटका, नही बढेगा कार्यकाल, सीएम धामी ने 20 अक्टूबर तक मांगी रिपोर्ट !

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल अगले महीने 27 नवंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन इस साल पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शासन से 20 अक्टूबर तक रिपोर्ट मांगी थी, जिसे पंचायत निदेशालय ने प्रस्तुत कर दिया है।
परिसीमन के बाद पंचायतों की संख्या में बदलाव
पंचायत निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए सभी जिलों में ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों का परिसीमन किया गया है, सिवाय हरिद्वार के। ग्राम पंचायतों की संख्या 7,796 से बढ़कर 7,823 हो गई है। वहीं, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 59,219 से बढ़कर 59,357 और जिला पंचायत की सीटें 385 से बढ़कर 389 हो गई हैं। हालांकि, क्षेत्र पंचायतों की संख्या घटकर 3,157 हो गई है।
नए परिसीमन की प्रक्रिया
चमोली, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ क्षेत्रों में नए सिरे से परिसीमन किया जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप वहां पंचायत सीटों की संख्या में बदलाव संभव है। पंचायत राज विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज तिवारी ने बताया कि परिसीमन के कारण कुछ गांव शहरी निकायों में शामिल हो गए हैं।
मतदाता सूची का पुनरीक्षण
मतदाता सूची का पुनरीक्षण अगले साल जनवरी तक किया जाएगा, और इसके बाद चुनावों की संभावना फरवरी-मार्च के आसपास ही बनती है। महत्वपूर्ण है कि पंचायतों के कार्यकाल को बढ़ाने की कोई वैधानिक व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल एक दिन के लिए भी नहीं बढ़ाया जा सकता।
प्रशासक नियुक्ति की संभावना
हालांकि, यदि सरकार चाहती है तो वह पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकतम छह महीने के लिए प्रशासक नियुक्त कर सकती है। एक्ट के अनुसार, जिला पंचायतों में डीएम और जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रशासक बनाया जा सकता है, जबकि ब्लॉक में एसडीएम के साथ क्षेत्र प्रमुख और ग्राम पंचायतों में एडीओ पंचायत के साथ ग्राम प्रधान को प्रशासक नियुक्त किया जा सकता है।
पंचायत प्रतिनिधियों की मांग
पंचायत प्रतिनिधियों का सुझाव है कि पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाया जाए और इस साल हरिद्वार के साथ 2027 में एक साथ पंचायत चुनाव कराए जाएं। उनका कहना है कि राज्य में पहले भी अधिसूचनाएं जारी की गई हैं और अन्य राज्यों में भी कार्यकाल बढ़ाने के लिए अध्यादेश लाए गए हैं।
सचिव पंचायतीराज, चंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंचायतों के कार्यकाल के संबंध में रिपोर्ट मांगी है, जिसे सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
Dehradun
यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: अब DEHRADUN से जेवर एयरपोर्ट तक सीधी उड़ान शुरू होगी!

DEHRADUN – उत्तराखंड की राजधानी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! देहरादून एयरपोर्ट जल्द ही एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस भी पहली बार देहरादून से देश के तीन बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी।
देहरादून एयरपोर्ट पर हर साल अक्टूबर के आखिर में विंटर शेड्यूल लागू होता है। इसी सीजन के लिए विमानन कंपनियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को नए रूट्स के लिए आवेदन भेजा है। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो पहली बार 180 सीटर विमान से जेवर एयरपोर्ट के लिए उड़ान शुरू करेगी। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस भी देहरादून से बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है।
डीजीसीए की मंजूरी के बाद खुलेगा रास्ता
फिलहाल इन उड़ानों को DGCA से मंजूरी मिलनी बाकी है। मंजूरी के बाद ही एयरलाइन कंपनियां स्टाफ तैनाती, टिकट बुकिंग और बाकी औपचारिकताएं पूरी करेंगी। खास बात यह है कि देहरादून एयरपोर्ट से बंगलूरू और अहमदाबाद के लिए पहले से ही अन्य कंपनियों की फ्लाइट्स मौजूद हैं, लेकिन जेवर एयरपोर्ट और नवी मुंबई के लिए पहली बार सीधी उड़ानें शुरू होंगी। इससे दून एयरपोर्ट का देश के अन्य बड़े शहरों से कनेक्शन और मजबूत होगा।
दोनों एयरपोर्ट भी नए और आधुनिक
नोएडा का जेवर एयरपोर्ट और मुंबई का नवी मुंबई एयरपोर्ट हाल ही में बनाए गए हैं। यहां से घरेलू उड़ानें 29 और 30 सितंबर से शुरू करने की योजना है। भविष्य में यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू होंगी, जिससे दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट का लोड कुछ कम होगा और यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे।
फिलहाल चार कंपनियां कर रहीं संचालन
अभी देहरादून एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर रोजाना 12 से अधिक उड़ानें संचालित करती हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस पांचवीं कंपनी होगी जो यहां से उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक, विंटर शेड्यूल में नई उड़ानों की मंजूरी के बाद देहरादून से उड़ानों की संख्या और शहरों की लिस्ट दोनों में इजाफा होगा।
इन नए रूट्स से न सिर्फ उत्तराखंड की कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि पर्यटन और कारोबार को भी मजबूती मिलेगी। जल्द ही देहरादून एयरपोर्ट से देश के नए और बड़े शहरों की उड़ान भरने का इंतजार खत्म होने वाला है!
Dehradun
दिल्ली में हुई खास मुलाकात! जानिए उत्तराखंड–मिजोरम के राज्यपालों ने किन मुद्दों पर की चर्चा

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित मिजोरम भवन में मिजोरम के राज्यपाल जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों राज्यपालों ने उत्तराखण्ड और मिजोरम के विश्वविद्यालयों के मध्य शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने, संयुक्त शोध परियोजनाओं को बढ़ावा देने, नवाचार और सर्वोत्तम शैक्षणिक प्रथाओं के आदान-प्रदान जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।
Dehradun
‘5 सितम्बर’ से चमकेगा उत्तराखंड! CM धामी बोले– युवाओं को मिलेगा नया मंच

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हिंदी फ़िल्म “5 सितम्बर” का पोस्टर लॉन्च किया। यह फ़िल्म पूर्णतः उत्तराखंड में फिल्माई गई है तथा राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित करने का सशक्त प्रयास है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म निर्माण का पसंदीदा गंतव्य बन रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फिल्म नीति के तहत हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है, ताकि अधिक से अधिक निर्माता–निर्देशक उत्तराखंड की धरती पर फिल्म निर्माण करें और राज्य के युवाओं को रोजगार और मंच प्राप्त हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की फ़िल्में न केवल उत्तराखंड की प्रतिभा को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि पर्यटन एवं सांस्कृतिक संवर्धन में भी सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने फिल्म निर्माण टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह फ़िल्म दर्शकों के मन को छूने में सफल होगी।
इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर कुनाल शमशेर मल्ला, कलाकार संजय मिश्रा, ब्रिजेंद्र काला, ऋषभ खन्ना, भुवन खन्ना और दीपराज राणा मौजूद थे।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…