Rishikesh
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा परिसर में खुलेगा बुकिंग काउंटर, शराब पीकर बस चलाने वाले चालकों के खिलाफ होगी कार्यवाही।

ऋषिकेश – हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुद्वारा परिसर में बस बुकिंग काउंटर खोला जाएगा। एआरटीओ और रोटेशन कार्यालय परिसर में पहाड़ी उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। शराब पीकर बस चलाने वाले चालकों का तीन महीने के लिए लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।

चारधाम की तैयारियों को लेकर एआरटीओ (प्रशासन) अरविंद पांडेय ने ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की। बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने कहा, ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब के लिए एक सप्ताह केवल एकतरफा यात्री मिलते हैं। एक सप्ताह बाद वहां से आने वाले यात्री मिलने के बाद औसत सही आता है। गुरुद्वारा प्रबंधक ने कहा कि जब यात्रा पर चरम पर होती है तब रोटेशन से बसें नहीं मिल पातीं। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि रोटेशन की ओर से गुरुद्वारा परिसर में बुकिंग काउंटर खोला जाएगा। गुरुद्वारा परिसर में दो-तीन बसें खड़ीं रहेंगी। सुबह-सुबह बसें हेमकुंड साहिब के लिए रवाना की जाएंगी।
एआरटीओ ने कहा कि बस ऑपरेटरों को स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए यात्रियाें को जागरूक करना चाहिए। जिस पर रोटेशन के अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि रोटेशन के कार्यालय परिसर में एक काउंटर खोला जाएगा। एक काउंटर एआरटीओ कार्यालय परिसर में खोला जाएगा। बैठक में रोटेशन के अध्यक्ष नवीन रमोला, मनोज ध्यानी, जितेंद्र नेगी, भूपाल सिंह, मेघ सिंह चौहान, अनुराग पुरोहित, आशु शर्मा, प्यारेलाल जुगरान, एआरटीओ मोहित कोठारी आदि उपस्थित रहे।
पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित सभी टाटा सूमो नहीं जा पाएंगी यात्रा पर
एआरटीओ प्रशासन ने कहा कि जब यात्रा पीक पर होती है तब बस अड्डे में यात्रियाें की भीड़ हो जाती है। इस पर ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि जो टाटा सूमो, बोलेरो गांव से सवारियां ले जाती हैं वे सभी यात्रा में जाती हैं। इससे बाहर से ऋषिकेश आने वाले यात्रियों को गांव जाने के लिए सवारी गाड़ी नहीं मिलती। एआरटीओ ने कहा कि सभी टाटा सूमो, बोलेरो को यात्रा पर नहीं भेजा जाएगा। इसके लिए इन वाहनों का शेड्यूल बनाया जाएगा ताकि बस अड्डे पर भीड़ न लगे।
कुमाऊं की 30 बसें यात्रा में आएंगी
बैठक में रोटेशन के अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि कुमाऊं से रामनगर यूजर्स की 30 बसें चारधाम यात्रा में शामिल होंगी। हरिद्वार और देहरादून के ट्रांसपोर्टरों से भी बात हो गई है।
केवल अधिकृत ट्रेवल एजेंटों को मिलेंगी बसें
एआरटीओ ने कहा कि केवल अधिकृत ट्रैवल एजेंट को ही रोटेशन से बसें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार यह आरोप लगते थे कि रोटेशन से अधिकृत एजेंटों के बजाय बाहरी लोगों को बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं, लेकिन इस बार रोटेशन से बाहरी लोग बसें बुक नहीं करा सकेंगे।
‘आईएसबीटी में अब सूखा नशा भी बिक रहा’
बैठके में टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने कहा कि आईएसबीटी परिसर में कुछ खोखाें में खुलेआम शराब बिक रही है। वहां पर शराब की दुकान रातभर खुली रहती है। कहा कि अब तो आईएसबीटी परिसर में सूखा नशा भी बिक रहा है। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। एआरटीओ ने कहा कि शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए वह गढ़वाल कमिश्नर को पत्र लिखेंगे।
big news
ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत

Rishikesh News : उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन तेज रफ्तार के कारण लोग जान गंवा रहे हैं। ऐसे ही भीषण सड़क हादसे की खबर ऋषिकेश (Rishikesh News) से सामने आ रही है।
Table of Contents
ऋषिकेश में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार ट्रक
ऋषिकेश में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई और ट्रक के नीचे जा घुसी।

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि कार सवार लोगों के शवों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। क्षत-विक्षत शव बाहर निकालने के लिए ऋषिकेश पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि मांस के लोथड़े सड़क पर इधर-उधर बिखर गए थे।
हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही थी कार
पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार रात करीब साढे़ दस बजे हुआ। हादसे का शिकार हुई कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओऱ आ रही थी। कार की रफ्तार बेहद ही ज्यादा थी। उसने रास्ते में एक के बाद एक कई कारों को ओवरटेक किया था।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सड़क पर कोई जानवर आल गया था जिसे बचाने के लिए कार चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ा और नियंत्रण खो बैठा। इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई।
Accident
ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, बस दुर्घटना में पांच की मौत कई लोग घायल
ऋषिकेश : उत्तराखंड के ऋषिकेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टिहरी से ऋषिकेश आ रही एक यात्री बस नरेंद्र नगर में कुंजापुरी के पास सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई। जिसमें से पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 20 घायल बताए जा रहे हैं जिनको क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया।
ऋषिकेश में बड़ा सड़क हादसा, बस दुर्घटना में पांच की मौत कई लोग घायल
टिहरी से ऋषिकेश आ रही एक यात्री बस नरेंद्र नगर के पास कुंजापुरी में सड़क हादसे का शिकार हो गयी है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बस में 28 लोग सवार थे। जिनमें से पांच कि मौके पर ही मौत हो चुकी है, 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं अभी मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जा रहा है। राहत और बचाव दल तेज़ी के साथ कार्य कर रहे हैं। 
तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया
घायल यात्रियों में से तीन को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है, और 10 को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है। आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि राहत और बचाव के काम तेज गति से किया जा रहे हैं सबसे पहले घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जा रहा है और अगर जरूरत पड़ती है तो हायर सेंटरों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। सचिव आपदा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में गुजरात के अलावा उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के यात्री सफल कर रहे थे।

प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बस के ब्रेक में कोई प्रॉब्लम हुई है, उसके बाद ही बस बेकाबू होकर खाई में गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही टिहरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं हादसे में 20 लोग घायल है। घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। घायलों में दो से तीन की हालात नाजुक बताई जा रही है। सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है।
-अजय सिंह, देहरादून एसएसपी-
Rishikesh
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के बैग से कर रहे शराब तस्करी ,ऋषिकेश से आया चौंकाने वाला मामला।
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग में मिली शराब की बोतलें, ऋषिकेश में आबकारी विभाग की बड़ी करवाई।
ऋषिकेश: जहाँ एक ओर प्रदेश भर के लोग तीर्थ नगरी ऋषिकेश में शराब के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शराब तस्करी के एक अनोखे मामले ने सबको चौंका दिया है। अवैध शराब तस्कर पुलिस ओर आबकारी विभाग की आँखों में धूल झोंकने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। आबकारी विभाग की टीम ने ऋषिकेश में एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया है।
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग से कर रहा था शराब तस्करी
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट को चंद्रेश्वर नगर में अवैध शराब की बिक्री की खबर मिली। उसके बाद टीम ने एक दुकान पर छापा मारा, तो उन्हें वहां एक नामी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग से एक पेटी से ज़्यादा शराब के क्वाटर बरामद हुए।
ऑनलाइन डिलीवरी बैग से रहा था पुलिस को झांसा
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित कुमार बताया। आरोपी अंकित कुमार ने खुलासा किया कि वह पुलिस और आबकारी विभाग की आँखों में धूल झोंकने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर रहा था। ऑनलाइन डिलीवरी बैग का उपयोग करने के कारण वह आसानी से पुलिस की गिरफ्त से बचकर अवैध शराब तस्करी को अंजाम दे रहा था।
Dehradun7 hours agoदेहरादून ISBT Mall में मल्टीप्लेक्स शुरू, यात्रियों और शहरवासियों को मिलेगा नया एंटरटेनमेंट हब
National43 minutes agoRRB Exam Calendar 2026: रेलवे ने जारी किया साल भर का भर्ती शेड्यूल, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
Breakingnews5 hours agoसीएम धामी से मेयर सौरभ थपलियाल ने की शिष्टाचार भेंट, विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
Cricket4 hours agoAsia Cup U19 Final : सीनियर के बाद अब जूनियरों की बारी! फिर आमने सामने होंगे भारत और पाक ,दुबई फाइनल में होगी आर-पार की जंग…
big news7 hours agoदेहरादून में नामी अधिवक्ता के बेटे ने खुद को मारी गोली, सदमे में पिता को भी आया हार्ट अटैक
big news6 hours agoपूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी को बताया ‘रावण का वंशज’, हरदा के बयान से उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल
big news4 hours agoहरिद्वार में रेलिंग में फंसा मिला गंगा में बहकर आया महिला का शव, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त
Cricket2 hours agoBcci का मास्टरस्ट्रोक! 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए किया भारतीय टीम का ऐलान , जाने किसे मिले जगह और कौन हुआ बाहर…






































