Dehradun
राजधानी में रहेगी बिजली गायब, यह रहेगा पावर कट…जाने वजह

देहरादून – राजधानी की साठ से अधिक कॉलोनियों की करीब एक लाख आबादी को बिजली कटौती के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. upcl ने सर्वे चौक से सहस्त्रत्त्धारा रोड व ट्रांसपोर्टनगर से कारगी, टर्नर रोड तक के इलाकों के लिए चार दिन का शटडाउन लेने का फैसला किया है. सर्वे चौक से सहस्त्रत्त्धारा क्रॉसिंग में सड़क चौड़ीकरण कार्य की वजह से 33 केवी लाइन और ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग की वजह से सहस्त्रत्त्धारा रोड बिजलीघर के 11 केवी रिस्पना नदी फीडर, सहस्त्रत्त्धारा रोड व एमडीडीए फीडर पर से बीस तक सुबह दस से शाम पांच बजे तक का शटडाउन घोषित किया गया है.

जिससे चूना भट्टा, रायपुर रोड, कबाड़ी मार्केट, तरला अधोईवाला, आरके पुरम, नई बस्ती, राजेश कॉलोनी, बाबा मार्केट, मयूर विहार, ऋषिनगर, बचपन स्कूल की गली, अपर अधोईवाला, शिव गिरधर कुंज, प्रगति विहार, पाल मोहल्ला, नालापानी रोड, केकेएम कॉलोनी-क्रास 5, तपोवन एन्क्लेव, विकास लोक कॉलोनी लेन 1 से 6, कानन कुंज, केवल विहार लेन ए से एफ, केवल विला, शक्ति विहार, सुमनपुरी, पाठक मार्केट, आजादनगर, आदर्श विहार, डिफेंस एन्क्लेव, रायपुर रोड, साई काम्पलेक्स, बैंक कॉलोनी, सरस्वती विहार, दून वर्ल्ड स्कूल, अपोलो स्कूल, टाइम स्क्वायर मॉल, शिवालिक अपार्टमेंट, कर्जन रोड, ब्रुकलिन स्कूल, ब्राइटलैंड, कर्नल ब्राउन स्कूल, विंडलास अपार्टमेंट, राजरानी वेवर्ली हाइट्स, फोर्टिस अस्पताल, वेल्हम गर्ल्स स्कूल, विजयनगर, अधोईवाला इलाकों में उपभोक्ताओं को दिक्कत हो सकती है.
वहीं सुबह दस से शाम पांच बजे तक ट्रांसपोर्टनगर, टर्नर रोड, मोथरोवाला व कारगी बिजलीघर की टेस्टिंग एक साथ होने से बड़ा इलाका प्रभावित रहेगा. इसमें सुभाषनगर, पोस्ट ऑफिस रोड, तिब्बती कॉलोनी, नई बस्ती, ट्रांसपोर्टनगर फेज 1 व 2, जीएमएस रोड सेंट ज्यूड्स चौक तक, भुत्तोवाला चौक, चंद्रबनी चौक, श्रीराम चौक, चोयला, पट्टियोंवाला, बर्तवाल चौक, कैलाशपुर का सम्पूर्ण क्षेत्र, चंद्रबनी रोड, गंगोत्री एन्क्लेव, यमनोत्री एन्क्लेव, महेश्वरी विहार, सूर्या कुंड कॉलोनी, गौतम कुंड, शिमला बाईपास, आईएसबीटी, क्लेमनटाउन, टर्नर रोड, सहारनपुर रोड, प्रकाश लोक, हरिद्वार बाईपास, सहारनपुर रोड, सेवलाकलां, शिमला एन्क्लेव, देव लोक, पित्थूवाला, दून एन्क्लेव, मोथरोवाला, दौड़वाला, नौका, विष्णुपुरम, डांडी, बंजारावाला, बंगाली कोठी, कुंज विहार, मुस्लिम बस्ती, कारगी चांदचक, टी स्टेट आदि शामिल हैं।
Dehradun
बिहार विधानसभा चुनाव में CM धामी दो सभाओं को संबोधित करने जाएंगे बिहार

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह मोतिहारी जिले के कल्याणपुर और हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नेतृत्व ने मुख्यमंत्री धामी को स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। इस माह यह उनका बिहार का दूसरा चुनावी दौरा है। इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने गोरियाकोठी, वारसलीगंज और सिवान जैसे विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के लिए प्रचार किया है।
भाजपा के कार्यक्रम विभाग संयोजक सुशील चौधरी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी 30 अक्टूबर को सुबह सवा ग्यारह बजे पटना हवाई अड्डे से निजी विमान से कल्याणपुर के लिए रवाना होंगे। वहां वह महात्मा गांधी मिडिल स्कूल ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद अपराह्न में वह महावीर रामेश्वर इंटर कॉलेज, सोनवर्षा, हरसिद्धि में आयोजित जनसभा में भाग लेंगे और पार्टी के लिए समर्थन जुटाएंगे। इस दौरे के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी पार्टी की रणनीति को मजबूती देने और स्थानीय जनता से संवाद स्थापित करने पर ध्यान देंगे।
Dehradun
उत्तराखंड: कॉलोनी में मामूली विवाद पर शस्त्र लहराने पर डीएम सविन बंसल ने की कड़ी कार्रवाई

देहरादून: रायपुर थाना अंतर्गत दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने के विवाद पर एटीएस कॉलोनी में शस्त्र लहराने का मामला सामने आया। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शस्त्र जब्त करते हुए लाईसेंस निलम्बित कर दिया है। तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। एटीएस कालोनी में दीपावली के दिन आपसी विवाद में तैस में आकर शस्त्र लहराने का मामला डीएम तक पहुंचा तो डीएम शस्त्र जब्त कराते हुए लाईसेंस निलम्बित कर दिया है।
अब लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही तय है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि कानून से खिलवाड़ जिले में मंजूर नहीं है ऐसा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एटीएस कॉलोनी में दीपावली के दिन दो पक्षों में पटाखा जलाने को लेकर विवाद हुआ था। शस्त्र लाईसेंस धारकों को जिन शर्तों के अधीन लाइसेंस दिया गया था उनका घोर उल्लंघन हुआ है। मामूली विवाद पर शस्त्र लहराने की घटना से भविष्य में शस्त्र दुरुपयोग की है प्रबल संभावना; दोनों पक्षों को डीएम ने तलब किया।

उक्त घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि थाना प्रभारी रायपुर, देहरादून के माध्यम से उ०नि० चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर देहरादून ने अपनी आख्या 24.10.2025 के द्वारा अवगत कराया है कि 19.10.2025 को थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत एटीएस कालोनी में दो पक्षों में पटाखा जलाने को लेकर विवाद हो गया था। शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत दोनों पक्षों का धारा 126/135 बीएनएसएस के अन्तर्गत चालान मा० न्यायालय को प्रेषित किया गया है। उक्त घटना के दौरान पुनीत अग्रवाल पुत्र मदन मोहन अग्रवाल निवासी 144 एल एटीएस कालोनी निकट आईटी पार्क जनपद देहरादून द्वारा मामूली विवाद के दौरान अपने लाईसेंसी शस्त्र को प्रदर्शित किया गया।
मामूली विवाद के दौरान इस प्रकार लाईसेंसी शस्त्र को प्रदर्शित करना उक्त शस्त्र लाईसेंस घारक पुनीत अग्रवाल का लापरवाही पूर्ण कृत्य है जिस पर उनका शस्त्र जब्त करते हुए लाईसेंस धारक का शस्त्र लाईसेंस निलिम्बत कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत लाईसेंस धारक पुनीत अग्रवाल पुत्र मदन मोहन अग्रवाल निवासी 144एल एटीएस कालोनी का शस्त्र लाईसेंस संख्या-597/थाना रायपुर यूआईएन नं0-335601004165002023 को निरस्त करने का अनुरोध किया गया…जिस पर जिलाधिकारी ने लाईसेंस निलम्बित करते हुए शस्त्र जब्त करवा दिया है। तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
Dehradun
मुख्य सचिव ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्ध जीवन की कामना की

देहरादून: सोमवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सूर्यास्त के समय सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने छठी मैया की भी पूजा-अर्चना की और उनकी असीम कृपा की प्रार्थना की।

मुख्य सचिव ने कहा कि सूर्य को अर्घ्य अर्पित करना न केवल एक धार्मिक परंपरा है, बल्कि यह जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक भी है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे पारंपरिक उत्सवों और त्योहारों में भाग लेकर अपने जीवन में शांति और सौहार्द बनाए रखें।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी सूर्यदेव एवं छठी मैया से प्रदेश की खुशहाली, सामाजिक सौहार्द और प्राकृतिक संतुलन के लिए प्रार्थना की। इस विधि में शामिल होकर लोगों ने धार्मिक परंपराओं और संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का संदेश दिया।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..



















































Kmtckstuth
December 24, 2023 at 10:04 am
cialis no prescription canada