Haridwar
हरिद्वार में दिल दहला देने वाली वारदात: लापता मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या, टनल में मिला शव…

हरिद्वार: हरिद्वार के रोड़ी बेल वाला क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक चार साल की मासूम बच्ची, जो दो दिन पहले लापता हुई थी, शुक्रवार सुबह मृत अवस्था में मनसा देवी मंदिर टनल में मिली। प्रथम दृष्टया मामला गला घोंटकर हत्या का प्रतीत हो रहा है, वहीं मासूम से दरिंदगी की आशंका भी जताई जा रही है।
गुरुवार को बच्ची के पिता, जो झुग्गी बस्ती में रहते हैं, ने पुलिस चौकी में जाकर अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह, जब वह खुद तलाश करते हुए मनसा देवी टनल तक पहुंचे, तो उन्हें एक कोने में बेटी का शव मिला। शव को देखकर वह बदहवास हो गए और बच्ची के शव को लेकर सीधे पुलिस के पास पहुंचे।
हरिद्वार सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मासूम से कोई और अमानवीय हरकत की गई या नहीं। एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को निर्देश दिए हैं कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और दोषी को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए।
#HaridwarCrime #ChildMurder #MissingGirl #TunnelIncident #PoliceInvestigation
Uttarakhand
Roorkee से अफगान नागरिक गिरफ्तार, चार साल पहले खत्म हो चुका था वीजा
Table of Contents
रुड़की: हरिद्वार जिले के रूड़की में बिना पासपोर्ट और बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में रह रहे एक Afghan Citizen को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अफगान नागरिक (Afghan Citizen) को RPF ने बांद्रा ट्रेन एक्सप्रेस में चैन पुलिंग के बाद हिरासत में लिया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अफगान नागरिक का 4 साल पहले ही वीजा समाप्त हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
रुड़की से पुलिस ने गिरफ्तार किया एक Afghan Citizen को
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार 13 दिसंबर को बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग हुई थी। इसके बाद रेलवे स्टेशन रुड़की पर रेलवे सुरक्षा बल यानी RPF ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें चेकिंग के दौरान RPF टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। शक के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ा और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की।
कंधार (Afghanistan ) का निवासी है आरोपी
पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वो कांधार अफगानिस्तान का नागरिक है। जिसने अपना नाम नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह निवासी नहिया-3 थाना नहिया-3 जनपद कंधार, Afghanistan (विदेशी नागरिक) बताया। इसी के साथ जांच के दौरान ये तथ्य सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहा था।
अवैध पासपोर्ट और वीजा के रह रहा था भारत में
बताया गया है कि आरोपी का वीजा लगभग चार वर्ष पहले ही समाप्त हो चुका था। जिसके बाद भी वो अवैध रूप से भारत में रह रहा था।
पूछताछ के दौरान विदेशी नागरिक ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के देवबंद में साल 2018 से पढ़ाई कर रहा है। और साल 2021 में उसका वीजा समाप्त हो चुका है। आरपीएफ ने आरोपी नजीबुल्लाह को रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। इसी के साथ रुड़की रेलवे पुलिस बल चौकी के उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद ने मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर ली है। एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम ने भी आरोपी से पूछताछ की है। इस पूरे मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही उनका कहना है कि आरोपी कई बार कलियर भी गया है।
big news
पहले युवक को होटल में ले गए, फिर किया चाकू से हमला और हो गए फरार, फिर…

Haridwar News : हरिद्वार से एक युवक को होटल ले जाकर उस पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
Table of Contents
युवक को होटल में ले जाकर किया चाकू से हमला
हरिद्वार से हैरान कर देने वाली खबर (Haridwar News) सामने आई है। यहां पर कुछ लोगों ने एक युवक को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में बुलाया। पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर उस पर चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
जानलेवा हमले के बाद फरार हो गए आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने युवक को होटल में बुलाकर मारपीट की। इसके बाद उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की मां की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा मामले की जांच शुरू की। इसस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।
रायवाला का रहने वाला है आरोपी
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवम उर्फ शुंभु है। आरोपी देहरादून के रायवाला का रहने वाला है। हमले घायल युवक की हालत गंभीर बताई जास रही है। जिसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
Haridwar
Haridwar News : हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक, लगातार आबादी क्षेत्र में घुसकर कर रहे हैं नुकसान

Haridwar News : हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जहां जंगली हाथी खेतों के आस-पास वाले इलाकों में नजर आ रहे थे। तो वहीं अब बीते कुछ समय से आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथी उत्पात मचा रहे हैं।
Table of Contents
Haridwar News : रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक
हरिद्वार के आबादी क्षेत्र में जंगली हाथी लगातार घुसते नजर आ रहे हैं। आए दिन हरिद्वार में जंगली हाथियों के उत्पात की खबरें (Haridwar News) सामने आ रही हैं। शनिवार को मिसरपुर में भी दो जंगली हाथी रिहायशी कॉलोनी में चहल कदमी करते हुए नजर आए। घरों के बाहर विशालकाय हाथी को गुजरते देख लोगों में अपरा तफरी मच गई।
लगातार आबादी क्षेत्र में घुसकर कर रहे हैं नुकसान
शनिवार को भी हाथियों के रिहायशी इलाकों में आने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत मच गई। इस से पहले भी जंगली हाथी कॉलोनी में पहुंचे थे और एक घर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया था। जंगली हाथियों के आबादी क्षेत्र में आने के कारण लोगों में डक का माहौल है।
एलीफेंट प्रूफ ट्रंच बनाने की तैयारी में वन विभाग
वन विभाग लगातार मिल रही शिकायतों और आगामी कुंभ मेले से पहले इन इलाकों में जंगली हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए एक एलीफेंट प्रूफ ट्रंच यानी हाथी को रोकने के लिए खाई बनाने जा रहा है। डीएफओ का कहना है कि योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।
प्रभावित इलाकों में 8 किलोमीटर की बनाई जाएगी खाई
योजना के मुताबिक ज्यादा प्रभावित इलाकों में करीब 8 किलोमीटर की खाई बनाई जाएगी। इसके साथ ही सोलर फेंसिंग भी की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी लगातार पहुंचकर किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों में भी वन विभाग के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है।
Uttarakhand14 hours agoदेहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – जानिए उत्तराखंड की राजधानी की खूबसूरती…
Breakingnews14 hours agoट्रैवलर्स का फेवरेट बना मसूरी का ये छुपा मंदिर, इतिहास, मान्यताएं और कैसे पहुंचें, यहां जानें सब कुछ
big news10 hours agoदुनिया के आखिरी छोर पर भारत का नाम, उत्तराखंड की Kavita Chand ने अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा
big news17 hours agoखिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 2026- 27 से शैक्षणिक सत्र हो जाएगा शुरू
big news17 hours agoपहले युवक को होटल में ले गए, फिर किया चाकू से हमला और हो गए फरार, फिर…
धर्म-कर्म14 hours agoसफला एकादशी का व्रत रखने से पूरी होंगी मनोकामनाएं , ऐसे करें व्रत का पारण…
Uttarakhand10 hours agoPRSI राष्ट्रीय अधिवेशन में एआई, साइबर क्राइम और संचार पर अहम् चर्चा
Uttarakhand9 hours agoRoorkee से अफगान नागरिक गिरफ्तार, चार साल पहले खत्म हो चुका था वीजा












































