Pauri
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से बोक्सा जनजाति के लोगों को करें लाभान्वित- जिलाधिकारी आशीष चौहान।

पौड़ी – प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में निवासरत बोक्सा जनजाति के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने के लिए 23 अगस्त से 10 सितम्बर तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि आगामी माह 10 सितम्बर तक कोटद्वार क्षेत्र में बोक्सा जनजाति के लोगों को कैम्पों के आयोजन के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि कोटद्वार नगर निगम के अन्तर्गत पांच वार्डों शिवराजपुर, हल्दूखाता मल्ला, जशोधरपुर, लच्छमपुर व लुथापुर में 1175 बोक्सा जनजाति समुदाय के लोग निवासरत हैं। जिलाधिकारी ने बोक्सा जनजाति क्षेत्र में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी हेतु परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. विवेक कुमार उपाध्याय को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त कोटद्वार को निर्देश दिये कि इन पांच वार्डो के आंतरिक मोटर मार्गों के सुदृढ़ीकरण, खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त लाईट्स लगवाने व सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण सम्बंधी कार्यों को 10 सितम्बर तक पूरा करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि वे निर्धारित तिथि तक क्षेत्र में टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग, आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही डेंगू नियंत्रण सम्बंधी कार्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना का लाभ दिलाने के लिए लाभार्थियों का चिन्हीकरण, फॉर्म भरवाने सहित शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को गैस संयोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कैम्पिंग के दौरान बोक्सा बाहुल्य क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने, पीएम जनधन योजना का लाभ दिये जाने के लिए ईडीएम व एलडीएम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कैम्प के माध्यम से समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ दिये जाने व राजस्व विभाग के अधिकारियों को आय व जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, एलडीएम प्रताप सिंह, बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, जिला पूर्ति अधिकारी वरूण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Pauri
Ankita Bhandari को न्याय दिलाने के लिए 11 जनवरी को बंद का ऐलान, अंकिता के पिता ने लोगों से की समर्थन देने की अपील

Pauri news : उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मामला इन दिनों एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। उर्मिला सनावर द्वारा इस मामले को लेकर किए गए दावों के बाद पूरे प्रदेश में जनता एक बार फिर से सड़कों में है और मामले में वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। इसी बीच 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का ऐलान किया गया है।
Table of Contents
Ankita Bhandari को न्याय दिलाने के लिए 11 जनवरी को बंद का ऐलान
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला लगातार गरमा रहा है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग सड़कों पर हैं और Ankita Bhandari को न्याय देने के लिए मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी बीच विपक्ष और विभिन्न दलों द्वारा 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया है।

अंकिता के पिता ने लोगों से की समर्थन देने की अपील
विपक्ष और अन्य सामाजिक संगठनों के बाद अब इस पूरे मुद्दे पर Ankita Bhandari के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से विन्रम आग्रह किया है कि 11 जनवरी को सभी समुदाय और सभी व्यापारी भाई उत्तराखंड बंद करते हुए अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में सहयोग करें।
दिवंगत अंकिता भंडारी के पिता ने सभी से इस बंद को शांतिपूर्ण करने की भी अपील भी की है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मामले सीबीआई जांच की मांग की है। ताकि उनकी बेटी अंकिता भंडारी को न्याय मिल सके।
इसे भी पढ़ें – https://janmanchtv.com/dehradun-news-cm-dhami-says-govt-ready-for-probe/
Pauri
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर में सड़कों पर उतरा जनसैलाब, निष्पक्ष जांच कराने की मांग

Pauri News : अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर इन दिनों प्रदेश में माहौल गरमाया हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। आज पौड़ी में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर की सड़कों पर सैलाब उमड़ पड़ा।
Table of Contents
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर में सड़कों पर उतरा जनसैलाब
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए आज श्रीनगर में कांग्रेस ने एक विशाल रैली का आयोजन किया। रैली में भारी भीड़ देखने को मिली। इस रैली में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
यमकेश्वर विधायक पर उठाए सवाल
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट से जुड़ा है। उनका आरोप है कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय विधायक द्वारा रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवाकर अहम साक्ष्यों को नष्ट किया गया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर रिसॉर्ट को ध्वस्त नहीं किया गया होता, तो वहां मिले सबूतों के आधार पर मामले में शामिल कथित वीआईपी का नाम अब तक सामने आ चुका होता। उन्होंने सरकार से मांग की कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और सबूत मिटाने के आरोपों को लेकर विधायक रेनू बिष्ट के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
big news
Pauri Transfer : पौड़ी पुलिस में बम्पर तबादले,कई इंस्पेक्टर इधर से उधर, यहां देखें लिस्ट

Pauri Transfer : पौड़ी पुलिस में बम्पर तबादले (Pauri Transfer) किए गए हैं। कई इंस्पेक्टर इधर से उधर किए गए हैं। बता दें कि 22 निरीक्षक और उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है।
Table of Contents
पौड़ी पुलिस में बम्पर तबादले (Pauri Transfer)
एक बार फिर से पौड़ी जिले में पुलिस विभाग में बंपर तबादले (Pauri Transfer) किए गए हैं। कई को इधर से उधर किया गया है। निरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी से प्रभारी निरीक्षक थाना थलीसैंण भेजा गया है। इसके साथ ही 21 अन्य को भी इधर से उधर किया गया है।

big news8 hours agoव्लॉगर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, पहाड़ की महिलाओं और देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी
Haridwar7 hours agoSIT पूछताछ के बाद उर्मिला सनावर का बड़ा बयान, सुरेश राठौर और दुष्यंत गौतम को बताया लंगोटिया यार
health and life style6 hours agoदालचीनी खाने के फायदे: सेहत और सुंदरता के लिए एक चमत्कारी औषधि…
Rudraprayag3 hours agoरुद्रप्रयाग पुलिस ने दो गुमशुदा महिलाओं को किया बरामद, पिछले साल 21 महिलाऐं हुई थी लापता
Cricket7 hours agoISPL Season 3: गली से स्टेडियम तक का सफर! जानें टीमें, खिलाड़ी, शेड्यूल और नई टीमों की पूरी जानकारी…
big news1 hour agoअंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की होगी CBI जांच, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला
Dehradun6 hours agoदेहरादून में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, घंटाघर के पास अवैध मजार को किया ध्वस्त
Job5 hours agoHSSC Police Recruitment 2026: हरियाणा पुलिस में 5500 कांस्टेबल भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू






































