Nainital
कैंचीधाम में जुटी रिकॉर्ड तोड़ भीड़, 22 मजिस्ट्रेटों को महोत्सव के दौरान दी गई 49 व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी।

मुख्यमंत्री धामी ने कैंचीधाम में जुटी रिकॉर्ड भीड़ प्रबंधन से दिया सुगम यात्रा का संदेश
कैंचीधाम महोत्सव में बाबा के दर्शन को पहली बार जुटे रिकॉर्ड ढ़ाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु
हल्द्वानी से कैंचीधाम तक सरकार द्वारा संचालित 460 वाहनों की शटल सेवाओं से श्रद्धालुओं ने की सुरक्षित आवाजाही
22 मजिस्ट्रेटों को महोत्सव के दौरान दी गई 49 व्यवस्थाओं की बड़ी जिम्मेदारी
परिवहन और पुलिस के 50 से ज्यादा अफसरों ने खुद संभाली यातायात व्यवस्था
24 छोटे-बड़े पार्किंग स्थल, 7 पानी के टैंकर और 6 मोबाइल शौचालय की थी सुविधाएं
देहरादून – कैंचीधाम में बाबा नीब करौरी के 60वें जन्ममहोत्सव के सफल संचालन से सरकार ने सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा का संदेश दिया है। महोत्सव में पहली बार रिकॉर्ड ढ़ाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने पर सरकार ने ठोस प्रबंधन की नजीर पेश की है। खासकर दर्शन से लेकर श्रद्धालुओं से जुड़ी हर सुविधा और व्यवस्था का देश-दुनिया में देवभूमि के प्रति सुगम यात्रा का संदेश गया है।

इस साल बाबा नीब करौरी के जन्ममहोत्सव पर आयोजित कैंचीधाम महोत्सव ने श्रद्धालुओं की दर्शन को जुटी भीड़ से लेकर व्यवस्थाओं ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खासकर यात्रा में देश-विदेश से जुटने वाली भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की। नतीजन, रिकॉर्ड भीड़ के बावजूद हर श्रद्धालुओं ने बाबा के सुगम दर्शन किए और सुरक्षित यात्रा के साथ वापस लौटे।

सरकार ने महोत्सव के दौरान पिछले सालों में हुई अव्यवस्थाओं को देखते हुए इस बार ठोस प्लान तैयार किया था। खुद मुख्यमंत्री धामी ने प्लान की नजदीकी से मॉनिटरिंग की। इसके लिए हल्द्वानी से कैंचीधाम तक करीब 45 किमी हिस्से में अलग अलग 49 व्यवस्थाओं के लिए 22 मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी दी थी। जबकि हल्द्वानी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से कैंचीधाम दर्शन को आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए करीब 460 बसें और टैक्सी की शटल सेवा शुरू की गई थी। इसके लिए किराया भी 100 रुपये प्रति सवारी तय किया गया था। इससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हुई। साथ ही हल्द्वानी, भवाली, भीमताल और कैंचीधाम तक 24 स्थानों पर छोटी-बड़ी पार्किंग बनाई गई थी। इन पार्किंग स्थल से कैंचीधाम तक पैदल जाने के लिए सुरक्षित रास्तों से श्रद्धालुओं को आवाजाही कराई गई।

इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को 7 पानी के टैंकर, 6 मोबाइल शौचालय, मेडिकल टीमें समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गई थी। यही कारण रहा कि पहली बार रिकॉर्ड श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने के बावजूद सरकार के कुशल प्रबंधन से सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा का संदेश गया है। जबकि कैंचीधाम से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के लोगों की आवाजाही भी हाईवे और वैकल्पिक मार्गों से सुरक्षित कराए जाने से सभी ने सरकार के द्वारा ठोस यात्रा प्रबंधन की खूब तारीफ की है। इसके अलावा बाबा के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी सरकार की व्यवस्थाओं की खुले मन से सराहना की है।।

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ थी मुस्तैद
कैंचीधाम महोत्सव में पहली बार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी मुस्तैद रखा गया था। इसके अलावा वन विभाग और अग्निशमन विभाग को भी तैनात किया था। खासकर भीषण गर्मी से जंगलों में लग रही आग या दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए पूरी टीमें सक्रिय थी। इसकी मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही थी। खासकर चीड़ और अन्य जंगल वाले रास्ते पर मोबाइल टीमें गश्त कर रही थी।
Nainital
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे से हल्द्वानी-नैनीताल का ट्रैफिक बदलेगा, ये हैं नए रास्ते

हल्द्वानी: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को पंतनगर से हल्द्वानी में प्रवेश करेंगे। उनके दौरे को देखते हुए पुलिस ने हल्द्वानी और नैनीताल के लिए विशेष ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान जारी किया है। सीओ यातायात नितिन लोहनी ने बताया कि यह प्लान 27 और 28 अक्तूबर को लागू रहेगा। सोमवार को सुबह 11 बजे तक फ्लीट के हल्द्वानी पार करने तक पूरे वीवीआईपी रूट पर भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
ऐसे रहेगा डायवर्जन प्लान
फ्लीट के पंतनगर से हल्द्वानी की ओर आने पर लालकुआं से हल्द्वानी की दिशा में आने वाले वाहन लालकुआं ओवरब्रिज से पहले डिवाइडर के पास रोके जाएंगे।
हल्द्वानी से ज्योलीकोट और नैनीताल की ओर जाने वाला ट्रैफिक…भीमताल तिराहा (काठगोदाम) से भीमताल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। फ्लीट के मोतीनगर पास करने पर, हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जाने वाले वाहन…पुराना तीनपानी तिराहा पर रोके जाएंगे।फ्लीट के तीनपानी तिराहा (डिबेर कट) पार करने पर….इंदिरानगर कट, गौलापुल, कुंवरपुर कट और खेड़ा चौकी के दोनों कटों से मुख्य मार्ग की ओर आने वाला ट्रैफिक रोका जाएगा। भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाला ट्रैफिक…भीमताल मोड़ (काठगोदाम से पहले), भीमताल पुल पर रोका जाएगा।
जीरो जोन
पूर्व राष्ट्रपति के कैंची धाम से प्रस्थान करने से 15 मिनट पूर्व पूरे मार्ग पर जीरो जोन लागू किया जाएगा। इस दौरान सभी मार्गों पर आमजन के वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि आम नागरिक निर्धारित समय में अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। साथ ही, मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी गई है ताकि यातायात सुचारू बना रहे।
Nainital
उत्तराखंड: नैनीताल में उर्वशी रौतेला ने लिया नौकायन का आनंद

नैनीताल: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने परिवार के साथ सरोवर नगरी नैनीताल के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा रही हैं। उर्वशी यहां कुछ वक्त शांति और सुकून से बिताने पहुंचीं…जहां उन्होंने नैनी झील में नौकायन किया और पहाड़ी ठंडक का मजा लिया।
नौकायन के दौरान उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई। कई फैन्स ने उनके साथ फोटो और सेल्फी ली। उर्वशी ने बताया कि वह इस बार नैनीताल में शूटिंग के सिलसिले में आई हैं। उन्होंने कहा मेरा बचपन नैनीताल में बीता है..यहां आकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं।
इससे पहले अभिनेत्री ने बाबा जागेश्वर धाम, अल्मोड़ा के चितई मंदिर और नीम करोली महाराज के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखने को मिली।
नैनीताल पहुंचने के बाद उर्वशी ने भूटिया मार्केट में शॉपिंग की, फेमस मोमोज का स्वाद लिया और बाल मिठाई व सिंगोरी जैसी पारंपरिक मिठाइयों का भी आनंद उठाया। वहीं जब उनसे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अपने अफेयर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
Nainital
नैनीताल के मल्लीताल में ओल्ड लंदन हाउस में फिर लगी आग, 3 दुकानें जलकर राख, दमकल ने बमुश्किल पाया काबू l

एक माह पहले भी आग की चपेट में आ चुका ऐतिहासिक भवन, इस बार भी पुराने हिस्से में आग से हुआ बड़ा नुकसान l
नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र में स्थित ओल्ड लंदन हाउस नामक ऐतिहासिक भवन में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग रात करीब 3 बजे लगी और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से 3 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल आग पर नियंत्रण पाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर दमकल की टीम को मौके पर तैनात रखा गया है। आग लकड़ी से बने पुराने हिस्से में लगी थी और प्रारंभिक जांच में आतिशबाजी के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि 27 अगस्त 2025 की रात भी इस ऐतिहासिक भवन के एक हिस्से में आग लगी थी, जिसमें लगभग 70% हिस्सा जलकर राख हो गया था और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने के समय दमकल कर्मी मौके पर समय पर पहुंचे, लेकिन पानी की कमी के कारण आग पर काबू पाने में देर हुई।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..


















































