Crime
एसपी रुद्रप्रयाग ने प्रेस वार्ता कर फर्जी पंजीकरण के नाम पर चल रहे काले कारोबार का किया भण्डाफोड़।

एसपी रुद्रप्रयाग ने प्रेस वार्ता कर फर्जी पंजीकरण के नाम पर चल रहे काले कारोबार का किया भण्डाफोड़
रुद्रप्रयाग पुलिस की चेकिंग के दौरान फर्जी एवं कूटरचित पंजीकरण लेकर चल रहे यात्रियों की शिकायत पर एक ही दिन में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर दर्ज किये गये 09 मुकदमे
फर्जी या कूटरचित पंजीकरण लेकर चलने वाले हो जायें सावधान, मुकदमा दर्ज कर पुलिस करेगी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु एवं यात्री वाहन आ रहे हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से लेकर आतिथि तक यानि मात्र 12 दिवसों में ही साढ़े तीन लाख से अधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। जबकि केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर रुकने की एक निश्चित क्षमता है और जनपद में स्थित पार्किंगों की भी एक निश्चित क्षमता है। सबसे बड़ी बात कि सीतापुर व सोनप्रयाग स्थित पार्किंगों में किसी वाहन की एन्ट्री हो जाने के उपरान्त वाहन तीन दिन तक पार्किंग में ही रहता है। पार्किंग की एक निश्चित क्षमता होने तथा इससे निकासी काफी कम होने व बाहर से अत्यधिक संख्या में वाहनों के आने से यात्रा मार्ग पर अत्यधिक दबाव बढ़ रहा है।
इस सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन व पुलिस के स्तर से समय-समय पर जानकारी साझा करते हुए आने वाले श्रद्धालुओं से अपना पंजीकरण के उपरान्त ही यात्रा पर आने की अपील की जा रही है। पुलिस के स्तर से बिना पंजीकरण अथवा बाद की तिथि के पंजीकरण वाले यात्रियों व वाहनों की चेकिंग निरन्तर की जा रही है। पुलिस के स्तर से की जा रही चेकिंग की मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के स्तर से भी की जा रही है।
आज चेकिंग ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल ने सख्ती के साथ चेकिंग की कार्यवाही की गयी। पुलिस बल के स्तर से जवाड़ी पर पहुंचे वाहनों में आये यात्रियों के पंजीकरण को पर्यटन विभाग की टीम के स्तर से नियुक्त स्कैन करने वाले कार्मिकों द्वारा चेक करने पर पाया तो यात्रियों द्वारा दिखाये जा रहे पंजीकरण एवं पंजीकरण में अंकित तिथि में काफी अन्तर आ रहा है, जिससे स्पष्ट है कि बाद की तिथि के पंजीकरणों में कूट रचना करते हुए आजकल की तिथि हेतु उपयोग में लाया जा रहा है। पुलिस के स्तर से मौके पर सम्बन्धित यात्रियों एवं ट्रैवल्स एजेन्सी से पूछताछ करने पर इनके द्वारा गोल-मोल जवाब दिये जाने पर ऐसे प्रकरणों में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु नजदीकी कोतवाली रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है। जहां पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ऐसे कुल 09 प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाने पर आवश्यक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि देश के अलग-अलग हिस्सों से श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये यात्रियों को सम्बन्धित टूर ऑपरेटर, हरिद्वार क्षेत्र में मिले व्यक्तियों इत्यादि द्वारा धोखे में रखकर कूटरचित पंजीकरण दिये गये हैं, जिसका इनको आज पुलिस की चेकिंग में पता चला है।
शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का संक्षिप्त विवरणः-
1 भिमाराव गंगाराम शिंदे पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम कोशलज थाना भाराम जिला हिजोली महाराष्ट्र को हरिद्वार निवासी राजेश नाम के व्यक्ति ने रजिस्ट्रेशन उपलब्ध कराये गये। इस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से दो बसों में लाये यात्रियों के रजिस्ट्रेशन कराने के एवज में तीन लाख पचास हजार रुपये की धनराशि भी ली गयी थी। इन रजिस्ट्रेशन के फर्जी होने की सूचना इनको आज चेकिंग के दौरान पता चली।
2 धीरज कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी मीरानपुर, कटरा, शाहजहांपुर ने बताया कि हरिद्वार में किसी व्यक्ति ने उनसे प्रति व्यक्ति 500 रुपये लेकर पंजीकरण उपलब्ध कराये गये थे, परन्तु ये पंजीकरण फर्जी है, इसकी जानकारी इनको आज पुलिस चेकिंग में पता चली।
3 अमर सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी एमडी मिशन के पास पीके पुरम थाना क्षेत्र जिला कोटा, राजस्थान ने बताया कि हरिद्वार में सोनू बब्बर टूर एण्ड ट्रेवल्स के द्वारा इनसे प्रति व्यक्ति 2500 रुपये लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया, इनको इसके फर्जी होने की जानकारी आज पता चली।
4 बृजेश कुमार पुत्र श्री राम किशन राणा निवासी दीवान मौहल्ला, खाण्डेवाला जिला पटना, बिहार ने शिकायत की है कि सौरभ नामक व्यक्ति ने उनका फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार किया गया।
5 पटेल भास्कर भाई निवासी सादली शिजारे बड़ोदरा, गुजरात ने शिकायत की है कि हरिद्वार में एक व्यक्ति ने इनके रजिस्ट्रेशन किये जो कि फर्जी हैं इसकी जानकारी आज पता चली।
6 विजय जायसवाल पुत्र श्री ओम प्रकाश जायसवाल निवासी वार्ड नम्बर 3, जवाहरनगर, गोलाबाजार जनपद कुशीनगर ने शिकायत की है कि हरिद्वार में अक्षय नाम के व्यक्ति जिसने स्वयं को टूर एण्ड ट्रैवल्स संचालक बताया और रजिस्ट्रेशन बनाने के उनसे 35600 रुपये की धनराशि ली गयी।
7 आशीष कुमार सिंह पुत्र श्री राधे श्याम सिंह निवासी विद्यावतीपुर, मंगलपुर, थाना लोहता, वाराणसी ने शिकायत की है कि हरिद्वार में एक व्यक्ति ने उनसे 13000 रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन दिलाया गया, अपनी शिकायत में इन्होने ठगी करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नम्बर और पैसे ट्रांसफर करने में प्रयुक्त यूपीआई उपलब्ध कराया है।
8 सजैराओ भगवान हणुमर पुत्र भगवान पंवार निवासी नियर मार्केट यार्ड पलूस जिला सांगली महाराष्ट्र ने शिकायत की कि हरिद्वार निवासी जोगेन्द्र सिंह व दिल्ली निवासी राकेश ने इनके तीन साथियों से रजिस्ट्रेशन के 25000 रुपये लिये गये व आज चेकिंग में रजिस्ट्रेशन का फर्जी होना पाया गया है।
9 लम्बाकुला किरन कुमार पुत्र लम्बाकुला वस्वाराज श्री निवास कॉलोनी, शादनगर, मंडल गुरूनगर,, जिला महबूब नगर तेलंगाना ने शिकायत की है कि ऋषिकेश व हैदराबाद निवासी व्यक्तियों ने मिलकर इनके कुल 13 व्यक्तियों के 17000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से हैदराबाद से ऋषिकेश तक लाने का पैकेज एवं उसमें रजिस्ट्रेशन का भी पैसा लिया गया है। जब आज यहां पहुंचे हैं तो उनको रजिस्ट्रेशन के फर्जी होने व उनके साथ ठगी होने की जानकार पता चली है।
पुलिस के स्तर से ठगी करने, जालसाजी व दस्तावेज का उपयोग धोखाधड़ी करने के प्रयोजन, जाली दस्तावेज का असली में उपयोग करने सम्बन्धी धाराओं मे पंजीकृत हुए इन सभी 9 अभियोगों में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित कर दी गयी है।
जनपद पुलिस केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करती है व जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों से अपील है कि वे अपना पंजीकरण करने के उपरान्त ही श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आयें व पुलिस प्रशासन द्वारा बनायी जा रही व्यवस्थाओं में सहयोग करें। साथ ही इस बात के लिए भी चेतावनी जारी करती है कि यदि किसी भी यात्री अथवा टूर ऑपरेटर या ट्रैवल्स ऐजेन्सी के स्तर से कूटरचित पंजीकरण लाया जाना पाया जाता है तो सम्बन्धितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। इसलिए यात्रा पर ही आयें न कि ऐसा कृत्य करें कि यात्रा तो नहीं कर पाये परन्तु मुकदमा झेलना पड़ जाये।
Crime
छापा पड़ा तो खुला राज: ‘जस्ट डायल’ पर मिल रही थी जिस्मफरोशी की बुकिंग, पुलिस ने 8 युवतियां का किया रेस्क्यू

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश
एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने की स्पा सेंटर पर की आकस्मिक छापेमारी
स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे स्पा संचालक सहित 04 अभियुक्तों को मौके से किया गिरफ्तार
08 पीड़िताओं को मौके से रेस्क्यू कर किया परिजनों के सुपुर्द
स्पा संचालक द्वारा just dial के माध्यम से किया जाता था ग्राहकों से संपर्क
स्पेशल सर्विस के नाम पर स्पा सेंटर में पीड़िताओं से कराया जाता था अनैतिक देह व्यापार
मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री हुई बरामद
देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यमों से चकराता रोड़ स्थित एक स्पा सेन्टर में मसाज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिस अपर ANTF देहरादून तथा कोतवाली कैंट की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29-30/06/2025 की रात्रि में चकराता रोड स्थित NATURE TRUE SPA & SALOON स्पा सेंटर में औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को स्पा सेन्टर के अलग-अलग कमरों में 02 पुरुष तथा 02 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली, जिनके पास से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर के मालिक सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा स्पा सेंटर के कार्यरत 08 पीड़िताओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कैन्ट में मु0अ0सं0 – 97/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पिछले कुछ समय से उक्त स्पा सेंटर को संचालित किया जा रहा था, जहां वह just dial व फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था तथा स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम अतिरिक्त पैसे लेकर उक्त युवतियों से अनैतिक देह व्यापार करवाता था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- अनुज सिंह पुत्र मामराज सिंह निवासी- भांकला, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल- अलकनन्दा एन्कलेव, जीएमएस रोड़, देहरादून, उम्र 28 वर्ष (मालिक)
2- सागर चौधरी पुत्र मांगे राम निवासी ग्राम छिदबना, पो0 सहारनपुर, थाना रामपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष (संचालक)
3- अभय नयन पुत्र नरेश कुमार निवासी- मुरलीवाला पो0 जामनवाला, तह0 धामपुर, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष (ग्राहक)
4- विपिन धनकड़ पुत्र ओमकार सिंह निवासी मुरलीवाला, पो0 जामनवाला, तह0 धामपुर, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष (ग्राहक)
Crime
ऑनलाइन बुकिंग करते समय रहें सतर्क, फर्जी वेबसाइट से श्रद्धालुओं के 25 हजार उड़ाए

हल्द्वानी: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में एक होटल के नाम पर बनाई गई फर्जी वेबसाइट ने छह श्रद्धालुओं को करीब 25 हजार रुपये की चपत लगा दी। दिल्ली, हरियाणा और लखनऊ से आए ये श्रद्धालु जब होटल पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि कोई बुकिंग ही नहीं की गई है। ठगी का एहसास होते ही सभी लोग हैरान रह गए।
जानकारी के मुताबिक कैंची धाम के पास एक पंत होटल के नाम से किसी अज्ञात साइबर ठग ने फर्जी वेबसाइट बना दी थी। वेबसाइट पर मोबाइल नंबर, फोटो और बुकिंग ऑप्शन भी दिए गए थे। श्रद्धालुओं ने उसी के ज़रिए एडवांस पेमेंट कर दिया। लेकिन जब वह मौके पर पहुंचे तो होटल स्टाफ ने बुकिंग से साफ इनकार कर दिया।
होटल के प्रबंधक शरत चंद्र ने बताया कि यह पहली बार नहीं है इस तरह की ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं….खासकर धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर। उन्होंने थाना भवाली में पूरे मामले की तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है।
#FakeHotelBookingScam #CyberFraudinPilgrimage #KainchiDhamCyberCrime
Crime
शादी तय होते ही प्रेमी ने की बदनामी की साजिश, अश्लील वीडियो भेजकर तोड़वाया रिश्ता

हल्द्वानी: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने पूर्व मित्र पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि वीडियो वायरल होने के कारण उसकी शादी टूट गई।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी ओखलकांडा, खनस्यूं निवासी युवक से 6 जून को नैनीताल जिले के एक गांव में तय हुई थी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और शादी के कार्ड तक बांटे जा चुके थे। लेकिन 20 मई को उसके पूर्व मित्र गौलडांडा (पाटी ब्लॉक, चम्पावत) निवासी मनोज सिंह चौधरी जिसे वह पहले जानती थी उसकी पुरानी अश्लील फोटो और वीडियो उसके होने वाले देवर को भेज दिए।
इतना ही नहीं…आरोपी युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी तस्वीरें और भ्रामक मैसेज भी वायरल कर दिए। जब होने वाले दूल्हे को यह सब पता चला तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इससे युवती और उसके परिवार पर भारी मानसिक आघात पहुंचा।
पीड़िता का यह भी कहना है कि युवक पूर्व में भी उसे मानसिक रूप से परेशान करता रहा है। पहले भी उसने पुलिस से शिकायत की थी…जिसके बाद युवक से माफीनामा लिखवाया गया था। इसके बाद युवती ने उससे हर तरह का रिश्ता तोड़ लिया था।
अब इस ताज़ा हरकत के बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मुखानी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#ViralObsceneVideo #MarriageCalledOffDuetoMMS #CyberHarassmentbyExBoyfriend #haldwaniNews
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…