Dehradun
पीसीएस भर्ती परीक्षा के आवेदनों में संशोधन करने के लिए आयोग ने ऑनलाइन एडिट विंडो खोली।

देहरादून – पीसीएस भर्ती परीक्षा के आवेदनों में अभ्यर्थी मंगलवार से संशोधन कर सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन एडिट विंडो खोल दी है। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2024 के तहत कई विभागों में रिक्त 189 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के लिए 14 मार्च 2024 को प्रकाशित विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।
इसके लिए अभ्यर्थियों ने तीन अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जमा कराए थे। ऑनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। अभ्यर्थी केवल एक बार नौ अप्रैल से 18 अप्रैल तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन एडिट विंडो पर जाकर संशोधन और त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, एडिट विंडो पर किया संशोधन ही अंतिम माना जाएगा। बताया, इसके बाद आवेदनों में किसी भी प्रकार का बदलाव करने का अवसर अभ्यर्थियों को नहीं दिया जाएगा।
Dehradun
उत्तराखंड को मिलेगी औद्योगिक उड़ान: रुद्रपुर में होगा ₹1 लाख करोड़ निवेश का भूमि पूजन

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर हुई प्रातःकालीन बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि रुद्रपुर में प्रस्तावित ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग सेरेमनी को समयबद्ध ढंग से भव्य और प्रभावशाली बनाया जाए। यह आयोजन राज्य के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जो समस्त उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व का विषय है। यह आयोजन प्रदेश में स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर और आर्थिक समृद्धि के रास्ते खोलेगा।
गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य सरकार को रिकॉर्ड ₹3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव (MoU) प्राप्त हुए थे। इनमें से अब तक ₹1 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पूरी हो चुकी है, जो प्रदेश की औद्योगिक प्रगति की ओर एक बड़ा कदम है।
Dehradun
स्वास्थ्य विभाग की दोहरी चुनौती: डेंगू और कोरोना का डबल अटैक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर!

देहरादून : देहरादून जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार को जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें सभी स्थानीय निवासी हैं। इससे एक दिन पहले मंगलवार को चार नए संक्रमित मिले थे। राहत की बात यह है कि तीनों मरीजों की हालत सामान्य है।
जिले में अब तक 94 केस, 74 हुए रिकवर
अब तक देहरादून जनपद में कुल 94 कोविड पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 79 मरीज स्थानीय, जबकि 15 बाहरी राज्यों से आए हैं। संक्रमण से अब तक 74 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि फिलहाल 5 एक्टिव केस हैं। इनमें चार होम आइसोलेशन में हैं और एक मरीज ऋषिकेश स्थित AIIMS में भर्ती है।
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अगर खांसी, बुखार, जुकाम या गले में खराश जैसे लक्षण हों तो नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से संपर्क करें।
डेंगू के चार नए मामले, अब तक 168 संक्रमित
बारिश और बढ़ती नमी के चलते डेंगू भी पांव पसार रहा है। बुधवार को चार डेंगू के नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस सीजन में अब तक 9978 सैंपल कलेक्ट किए गए, जिनमें से 168 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 87 मरीज देहरादून के स्थानीय निवासी हैं, जबकि 81 अन्य जिलों व बाहरी राज्यों से हैं।
15 एक्टिव केस, मौत का कोई मामला नहीं
फिलहाल जिले में 15 डेंगू केस एक्टिव हैं। इनमें से 9 मरीज श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, 3 हिमालयन अस्पताल, 1 ग्राफिक एरा, और 2 मरीज दून मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं। राहत की बात यह है कि अब तक डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, और 153 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
Dehradun
लैंडस्लाइड से फंसीं 45 गाड़ियां, कालसी पुलिस और SDRF ने किया रेस्क्यू

देहरादून : थाना कालसी क्षेत्र के अंतर्गत आज बड़ा हादसा टल गया जब इच्छाड़ी डैम से लालढांग के बीच अचानक भूस्खलन हो गया और करीब 40-45 वाहन रास्ते में फंस गए। लगातार हो रही भारी बारिश से स्थिति और गंभीर हो गई थी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालसी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और आपदा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से SDRF टीम को सूचना दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर जेसीबी मशीनें मंगवाई गईं और मलबा हटाकर वाहनों को सुरक्षित मार्ग से बाहर निकाला गया।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या मालहानि नहीं हुई।
वर्तमान में जजरेट मोटर मार्ग बंद है और हरीपुर तिराहे पर पिकेट लगाकर वाहनों को आगे जाने से रोका जा रहा है। सभी वाहन चालकों को मार्ग की स्थिति की जानकारी दी जा रही है और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…