Chamoli
उत्तराखंड: विजयदशमी पर तय होगी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि

बद्रीनाथ(चमोली ): बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि इस वर्ष भी परंपरागत रूप से विजयदशमी के दिन तय की जाएगी। आगामी दो अक्टूबर, बुधवार को विजयदशमी के शुभ अवसर पर बदरीनाथ मंदिर परिसर में एक भव्य धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें यह तिथि विधिवत घोषित की जाएगी।
हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी धर्माचार्यों और वेदपाठियों की उपस्थिति में पंचांग गणना के आधार पर कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित की जाएगी। इस मौके पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और मुख्य पुजारी (रावल) कपाट बंद होने की आधिकारिक तिथि की घोषणा करेंगे।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि इस समारोह में कपाट बंद होने से पूर्व होने वाली पारंपरिक पंज पूजाएं, उद्धव और कुबेर जी का पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी की नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ गद्दी स्थल के लिए यात्रा का मुहूर्त और कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे।
इसके अलावा, समारोह के दौरान वर्ष 2026 में होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत भंडार सेवा के लिए पगड़ी भेंट करने की परंपरा भी निभाई जाएगी।
धार्मिक आस्था से ओतप्रोत यह आयोजन हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होता है।
Chamoli
उत्तराखंड: जनप्रतिनिधि की नाबालिग बेटी से छेड़खानी, सेना का जवान गिरफ्तार

थराली(चमोली): उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित थराली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है…जहां एक स्थानीय जनप्रतिनिधि की नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप सेना के एक जवान पर लगा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थराली थाना प्रभारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि सेना के जवान ने रविवार को उनकी बेटी को आर्मी कैंटीन में सामान देने के बहाने बुलाया और वहां उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह घटना रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है, जब किशोरी अपने पालतू मवेशियों को घुमाने ले जा रही थी। इसी दौरान कैंटीन में तैनात हवालदार रविन्द्र कुमार ने उसे बुलाया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। किशोरी ने किसी तरह खुद को बचाया और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
घटना के बाद परिजनों ने न सिर्फ पुलिस को तहरीर दी..बल्कि सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर न्याय की गुहार भी लगाई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराज़गी देखने को मिली।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिलने के बाद आरोपी जवान रविन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सेना के अधिकारियों से संपर्क कर पूछताछ की जा रही है।
Chamoli
पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचे, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

बदरीनाथ: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका स्वागत किया और भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया। दर्शन के बाद पंकज मोदी ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से शिष्टाचार भेंट की और आगामी यात्रा कार्यक्रम पर चर्चा की।
वहीं धर्मिक गतिविधियों के बीच बीकेटीसी ने बृहस्पतिवार को विजयदशमी के अवसर पर इस वर्ष के शीतकालीन बंद (कपाट बंद) की तिथि घोषित की। बदरीनाथ मंदिर के कपाट 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने से पहले 21 नवंबर से पंच पूजाओं का आयोजन शुरू होगा।
धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट और अमित बंदोलिया ने पंचांग गणना कर इस तिथि का निर्धारण किया…जबकि मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने आधिकारिक घोषणा की।
Chamoli
उत्तराखंड: 17 अक्तूबर को बंद होंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, गोपेश्वर में शुरू होगी शीतकालीन पूजा

गोपेश्वर (चमोली): चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 17 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन पूजा और दर्शन छह माह तक गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में होंगे।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 17 अक्तूबर को ब्रह्ममुहूर्त में विशेष पूजा-अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली गोपेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी।
इस वर्ष बरसात के कारण तीर्थयात्रा प्रभावित रही…लेकिन केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा हक-हकूकधारी गांवों में गठित ईको टूरिज्म कमेटियों (EDC) की मदद से बुग्याल क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को रहने और भोजन की बेहतर सुविधाएं मिलीं।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana2 years ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews3 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..