Uttarkashi
उत्तरकाशी में जन सेवा शिविर से नदारद रहे अधिकारी, DM ने मांगा स्पष्टीकरण, 1 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश

Uttarkashi News : उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज न्याय पंचायत भेटियारा में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। लेकिन इस अभियान में कुछ अधिकारी पहुंचे ही नहीं। जिस पर जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
Table of Contents
Uttarkashi में जन सेवा शिविर से नदारद रहे अधिकारी
उत्तरकाशी जिले के विकासखंड डुंडा की न्याय पंचायत भेटियारा के इंटर कॉलेज धौंतरी में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता व गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान की उपस्थिति में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता करते हुए आम–जनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया। लेकिन इस शिविर से कुछ अधिकारी नदारद थे। जिस पर जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है और एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए हैं।
शिविर में कुल 27 लिखित शिकायतें की गई दर्ज
न्याय पंचायत भेटियारा में आयोजित शिविर में कुल 27 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें से विधायक सुरेश चौहान व जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में 15 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

सीरी गांव के ग्रामीणों द्वारा सिंचाई की समस्या विधायक के सम्मुख रखी जिस पर विधायक सुरेश चौहान द्वारा लघु सिंचाई को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। धौंतरी में पेयजल की समस्या पर विधायक द्वारा पेयजल निगम के अधिकारयों को एक सप्ताह में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पूर्व प्रधान राजू दास व ग्रामीणों द्वारा धौंतरी में पुलिस चौकी के स्थानांतरण का मुद्दा उठाया जिसके लिए विधायक सुरेश चौहान द्वारा पुलिस चौकी को यथावत रखने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या का उठा मामला
Uttarkashi के डुंडा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या पर विधायक द्वारा अवगत कराया कि इस पर कार्यवाही चल रही है समस्या का शीघ्र निराकरण हो जाएगा। ग्रामीण प्यारेलाल द्वारा गुलदार के हमले से गाय के मारे जाने और कोई मुआवजा न मिलने की शिकायत की विधायक द्वारा एक सप्ताह में वन विभाग को मुआवजा देने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा उड़री,चौड़ियाट और सीरी के जर्जर विद्युत पोल की समस्या पर विधायक द्वारा संबंधित विभाग को एक सफ्ताह में बदलने के निर्देश दिए।

सरकार सीधे पहुंच रही है जनता के द्वार – विधायक सुरेश चौहान
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान द्वारा कहा कि “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के माध्यम से आज सरकार सीधे आपके द्वार तक पहुंच रही है। जनता को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तहसील या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ रहा है।
विधायक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन और राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचे।
Uttarkashi
उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में भीषण अग्निकांड, गुराड़ी गांव में 13 मवेशियों की जलकर मौत

Uttarkashi news :गुराड़ी गाँव में भीषण अग्निकांड में 13 मवेशी जल कर ख़ाक
मुख्य बिंदु
Uttarkashi news : उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दुखद खबर सामने आई है। जहाँ आज सुबह एक भीषण अग्निकांड से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के गुराड़ी गांव से सामने आई है। जहाँ पर तीन घरों में आग लगने से वो पूरी तरह से जल कर ख़ाक हो गए। इसमें कई मवेशी जलकर मर गए।
उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में भीषण अग्निकांड ( Massive fire in Mori Block of Uttarkashi )
घटना उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के गुराड़ी गाँव से सामने आई है। जहाँ पर आज सुबह भीषण अग्निकांड से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। सुबह करीब 5:20 बजे गाँव के तीन घरों में भीषण आग लग गई। जिसमें 13 मवेशियों की जल कर दर्दनाक मौत हो गई है। इनमें 4 गाय, 1 बैल, 7 बकरियां और 1 भेड़ शामिल थे।

हादसे में 13 मवेशी जल कर ख़ाक
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल राजस्व पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरफ और पशुपालन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से 7:30 बजे तक आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक इस भीषण अग्निकांड के चपेट में आने से टोटल 13 मवेशियों की जान चले गई।
जिला प्रसाशन ने वितरित की राहत सामग्री
जिला प्रसाशन उत्तरकाशी ने घटना पर तुरंत संज्ञान लिया। जिसके बाद तीनों प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार की मुआवजा राशि के साथ अन्य राहत सामग्री भी दी गई है। साथ ही आग लगने के कारणों और नुकसान का आंकलन भी किया जा रह है।
Read More..
उत्तरकाशी के बड़कोट में एक घर में लगी भीषण आग, ढाई महीने की बच्ची की जलकर मौत
Uttarkashi में शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, हादसे में एक की मौत
विकास के दावों को झुठलाती तस्वीर, तलड़ा गांव के लोग खुद बना रहे अस्थायी पुल
उत्तरकाशी के मोरी तहसील में रोडवेज बस दुर्घटना, 5 लोग घायल….
Uttarkashi
दिसंबर बीत गया पर अब तक नहीं हुई बर्फबारी, जम गए नदी- घरने, काश्तकार परेशान

Uttarkashi News : दिसंबर माह बीत जाने और जनवरी माह शुरू हो चुका है। लेकिन गंगोत्री धाम में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है। जिस कारण बारहमासी पानी से सदाबहार रहने वाले छोटी-बड़ी नदियां पूरी तरह जम चुके हैं। बर्फबारी ना होने के कारण काश्कात परेशान हैं।
Table of Contents
दिसंबर बीत गया पर अब तक नहीं हुई बर्फबारी
दिसंबर का महीना बीत गया है और जनवरी का पहला सप्ताह भी खत्म होने को है। लेकिन अब तक गंगोत्री धाम में बर्फबारी नहीं हुई है। जनवरी का पहला सप्ताह बीतने को है लेकिन गंगोत्री धाम में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है। बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण नदी-झरने जम गए हैं। पाले की मोटी परतों ने उन्हें ढांक लिया है।

बर्फबारी ना होने के कारण काश्तकार परेशान
बर्फ न गिरने के कारण सेब बागवान और अन्य काश्तकार निराश नजर आ रहे हैं। क्योंकि समय पर बर्फबारी न होने के कारण काश्तकार काफी चिंतत है। सूखे के कारण मटर, गेंहूं आदि की फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है।
गंगोत्री में इन दिनों तापमान माइनस जीरो डिग्री से लेकर माइनस 11 से 12 डिग्री सेल्सियस जा रहा है। इसके बावजदू वहां पर इन दिनों करीब 25 साधु साधनारत हैं। इसके साथ ही गंगोत्री नेशनल पार्क के छह और पुलिस के दो कर्मचारी सहित गंगोत्र मंदिर समिति के कर्मचारी तैनात हैं। जिससे उन्हें भी काफी दिक्कतें हो रही है।
पाले के कारण लोग हुए परेशान
गंगोत्री धाम में सबसे ज्यादा दिक्कतें धाम में हो रही है। वहां पेयजल लाइनों में पानी के जमने से हो रही है। इसके साथ ही शीतलहर बढ़ने से धाम में ड्यूटी करना चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है। कनखू बैरियर इंचार्ज राजवीर रावत ने बताया कि गंगोत्री धाम में इस सीजन में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है।

लेकिन तापमान में भारी गिरावट आने के कारण गंगोत्री सहित गोमुख ट्रैक के सभी नदी नाले पूरी तरह जम चुके हैं। पाले की कई इंच मोटी परत के बीच भागीरथी नदी में बहुत कम पानी बह रहा है। साथ ही केदार गंगा, ऋषिकुर नाला, पागल नाला, चीड़बासा नाला भी पूरी तरह जम चुके हैं। गंगोत्री में पानी की आपूर्ति के लिए पाले को आग में पिघलाकर पूरा किया जा रहा है।
big news
उत्तरकाशी के बड़कोट में एक घर में लगी भीषण आग, ढाई महीने की बच्ची की जलकर मौत

Uttarkashi News : उत्तरकाशी के बड़कोट में एक घर में भीषण आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। घर में आग लगने से ढाई महीने की बच्ची की जलकर मौत हो गई।
Table of Contents
Uttarkashi News : बड़कोट में घर में लगी भीषण आग
उत्तरकाशी से दर्दनाक खबर (Uttarkashi News) सामने आई है। यहां बड़कोट क्षेत्र के कोटि गगटाड़ी में एक मकान में भीषण आग लग गई। जिसमें जलकर एक बच्ची की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम कोटि गगटाड़ी निवासी शैलेन्द्र चौहान के लसरी नामे तोक स्थित दो मंजिला आवासीय मकान में अचानक आग लग गई। आग में मन बहादुर नेपाली मूल की ढाई महीने की मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई। इसके साथ ही घर में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।

ढाई महीने की बच्ची की जलकर मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में अचानक आग लगी और आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बचने का तक समय नहीं मिला। जैसे-तैसे घर में रह रहे लोग जान बचाने के लिए बाहर निकले। लेकिन ढाई महीने की बच्ची आग की चपेट में आ गई। जिस कारण उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। बच्ची के माता-पिता का रोर-रो कर बुरा हाल है।
आग लगने के कारणों का नहीं लग सका पता
आग लगने की जानकारी आस-पास के लोगों ने राजस्व विभाग को दी। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार खजान असवाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। टीम मौके पर नुकसान का आकलन कर रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सकता है। टीम कारणों का पता लगा रही है।
Pithoragarh11 hours agoपिथौरागढ़ में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत, कई घंटों बाद मिला शव
Cricket11 hours agoJSK vs PR Dream 11 Prediction: जोबर्ग vs पार्ल आज का मैच रिपोर्ट, टीम, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स
Udham Singh Nagar6 hours agoUTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप
Dehradun5 hours agoविधानसभा चुनाव से पहले अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी कांग्रेस, 30 रिटायर्ड कर्मचारियों ने ली सदस्यता
आस्था8 hours ago14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्राति ?, यहां जानें makar sankranti 2026 की सही डेट और मुहूर्त
health and life style6 hours agoCoffee Butter Benefits: त्वचा के लिए कॉफी बटर के 6 फायदे, पढें इस्तेमाल और सही तरीका…
Job10 hours agoइंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्रीज़ में युवाओं के लिए शानदार अवसर , कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर 215 पदों पर निकली वैकेंसीज…
Cricket6 hours agoहॉबर्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, BBL 2025-26 28वां मुकाबला…






































