Uttarkashi
उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में भीषण अग्निकांड, गुराड़ी गांव में 13 मवेशियों की जलकर मौत

Uttarkashi news :गुराड़ी गाँव में भीषण अग्निकांड में 13 मवेशी जल कर ख़ाक
मुख्य बिंदु
Uttarkashi news : उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दुखद खबर सामने आई है। जहाँ आज सुबह एक भीषण अग्निकांड से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के गुराड़ी गांव से सामने आई है। जहाँ पर तीन घरों में आग लगने से वो पूरी तरह से जल कर ख़ाक हो गए। इसमें कई मवेशी जलकर मर गए।
उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में भीषण अग्निकांड ( Massive fire in Mori Block of Uttarkashi )
घटना उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के गुराड़ी गाँव से सामने आई है। जहाँ पर आज सुबह भीषण अग्निकांड से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। सुबह करीब 5:20 बजे गाँव के तीन घरों में भीषण आग लग गई। जिसमें 13 मवेशियों की जल कर दर्दनाक मौत हो गई है। इनमें 4 गाय, 1 बैल, 7 बकरियां और 1 भेड़ शामिल थे।

हादसे में 13 मवेशी जल कर ख़ाक
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल राजस्व पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरफ और पशुपालन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से 7:30 बजे तक आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक इस भीषण अग्निकांड के चपेट में आने से टोटल 13 मवेशियों की जान चले गई।
जिला प्रसाशन ने वितरित की राहत सामग्री
जिला प्रसाशन उत्तरकाशी ने घटना पर तुरंत संज्ञान लिया। जिसके बाद तीनों प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार की मुआवजा राशि के साथ अन्य राहत सामग्री भी दी गई है। साथ ही आग लगने के कारणों और नुकसान का आंकलन भी किया जा रह है।
Read More..
उत्तरकाशी के बड़कोट में एक घर में लगी भीषण आग, ढाई महीने की बच्ची की जलकर मौत
Uttarkashi में शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, हादसे में एक की मौत
विकास के दावों को झुठलाती तस्वीर, तलड़ा गांव के लोग खुद बना रहे अस्थायी पुल
उत्तरकाशी के मोरी तहसील में रोडवेज बस दुर्घटना, 5 लोग घायल….
Uttarkashi
दिसंबर बीत गया पर अब तक नहीं हुई बर्फबारी, जम गए नदी- घरने, काश्तकार परेशान

Uttarkashi News : दिसंबर माह बीत जाने और जनवरी माह शुरू हो चुका है। लेकिन गंगोत्री धाम में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है। जिस कारण बारहमासी पानी से सदाबहार रहने वाले छोटी-बड़ी नदियां पूरी तरह जम चुके हैं। बर्फबारी ना होने के कारण काश्कात परेशान हैं।
Table of Contents
दिसंबर बीत गया पर अब तक नहीं हुई बर्फबारी
दिसंबर का महीना बीत गया है और जनवरी का पहला सप्ताह भी खत्म होने को है। लेकिन अब तक गंगोत्री धाम में बर्फबारी नहीं हुई है। जनवरी का पहला सप्ताह बीतने को है लेकिन गंगोत्री धाम में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है। बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण नदी-झरने जम गए हैं। पाले की मोटी परतों ने उन्हें ढांक लिया है।

बर्फबारी ना होने के कारण काश्तकार परेशान
बर्फ न गिरने के कारण सेब बागवान और अन्य काश्तकार निराश नजर आ रहे हैं। क्योंकि समय पर बर्फबारी न होने के कारण काश्तकार काफी चिंतत है। सूखे के कारण मटर, गेंहूं आदि की फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है।
गंगोत्री में इन दिनों तापमान माइनस जीरो डिग्री से लेकर माइनस 11 से 12 डिग्री सेल्सियस जा रहा है। इसके बावजदू वहां पर इन दिनों करीब 25 साधु साधनारत हैं। इसके साथ ही गंगोत्री नेशनल पार्क के छह और पुलिस के दो कर्मचारी सहित गंगोत्र मंदिर समिति के कर्मचारी तैनात हैं। जिससे उन्हें भी काफी दिक्कतें हो रही है।
पाले के कारण लोग हुए परेशान
गंगोत्री धाम में सबसे ज्यादा दिक्कतें धाम में हो रही है। वहां पेयजल लाइनों में पानी के जमने से हो रही है। इसके साथ ही शीतलहर बढ़ने से धाम में ड्यूटी करना चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है। कनखू बैरियर इंचार्ज राजवीर रावत ने बताया कि गंगोत्री धाम में इस सीजन में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है।

लेकिन तापमान में भारी गिरावट आने के कारण गंगोत्री सहित गोमुख ट्रैक के सभी नदी नाले पूरी तरह जम चुके हैं। पाले की कई इंच मोटी परत के बीच भागीरथी नदी में बहुत कम पानी बह रहा है। साथ ही केदार गंगा, ऋषिकुर नाला, पागल नाला, चीड़बासा नाला भी पूरी तरह जम चुके हैं। गंगोत्री में पानी की आपूर्ति के लिए पाले को आग में पिघलाकर पूरा किया जा रहा है।
big news
उत्तरकाशी के बड़कोट में एक घर में लगी भीषण आग, ढाई महीने की बच्ची की जलकर मौत

Uttarkashi News : उत्तरकाशी के बड़कोट में एक घर में भीषण आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। घर में आग लगने से ढाई महीने की बच्ची की जलकर मौत हो गई।
Table of Contents
Uttarkashi News : बड़कोट में घर में लगी भीषण आग
उत्तरकाशी से दर्दनाक खबर (Uttarkashi News) सामने आई है। यहां बड़कोट क्षेत्र के कोटि गगटाड़ी में एक मकान में भीषण आग लग गई। जिसमें जलकर एक बच्ची की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम कोटि गगटाड़ी निवासी शैलेन्द्र चौहान के लसरी नामे तोक स्थित दो मंजिला आवासीय मकान में अचानक आग लग गई। आग में मन बहादुर नेपाली मूल की ढाई महीने की मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई। इसके साथ ही घर में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।

ढाई महीने की बच्ची की जलकर मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में अचानक आग लगी और आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बचने का तक समय नहीं मिला। जैसे-तैसे घर में रह रहे लोग जान बचाने के लिए बाहर निकले। लेकिन ढाई महीने की बच्ची आग की चपेट में आ गई। जिस कारण उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। बच्ची के माता-पिता का रोर-रो कर बुरा हाल है।
आग लगने के कारणों का नहीं लग सका पता
आग लगने की जानकारी आस-पास के लोगों ने राजस्व विभाग को दी। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार खजान असवाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। टीम मौके पर नुकसान का आकलन कर रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सकता है। टीम कारणों का पता लगा रही है।
Uttarkashi
उत्तरकाशी में भालुओं का आतंक, घर में एक साथ घुसे तीन भालू, CCTV में कैद हुई वीडियो, देखें

Uttarkashi News : उत्तरकाशी में भालुओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन भालुओं के हमले और भालू के आबादी क्षेत्र में देखे जाने की खबरें उत्तरकाशी सामने (Uttarkashi News) आ रही हैं। जिस से लोगों में डर का माहौल है।
Table of Contents
Uttarkashi में घर में एक साथ घुसे तीन भालू
उत्तरकाशी में भालुओं की दहशत का आंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो खुले आम गांवों में घूम रहे हैं। आलम ये है कि अब ये घरों तक पहुंच रहे हैं। ताजा मामला भटवाड़ी ब्लॉक का है। जहां टकनौर क्षेत्र के मल्ला गांव में एक साथ तीन भालू एक घर में घुस गए। भालू और उसके दो बच्चों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई।
काफी देर तक घर के आंगन में टहलते रहे भालू
सीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भालू और उसके दो बच्चे घर में घुस आए। इधर-उधर टहलने के बाद वो पालतू जानवरों के बर्तन में खाना ढूंढने लगे। इस वीडियो में भालू के बच्चे आंगन में लड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। काफी देर तक वो आंगन में ही चहलकदमी करते रहे।
लोगों में दहशत का माहौल
भालुओं के हमले और लगातार रिहायशी इलाकों में आने की खबरों से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू की दहशत को रोकने के लिए वन विभाग की ओर से किसी प्रकार के कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले भी इस क्षेत्र में भालू के हमले में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है।
आए दिन भालू हमला कर रहे हैं लोकिन वन विभाग सोया हुआ है। बता दें कि उत्तरकाशी से भालू के हमले की आए दिन खबरें (Uttarkashi News) आ रही हैं। जिस कारण पूरे जिले में लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।
Cricket23 hours agoSL vs PAK Dream11 Prediction – श्रीलंका बनाम पाकिस्तान 1st T20I, ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट, टॉप पिक्स और मैच डिटेल्स..
Breakingnews20 hours agoअंकिता भंडारी मामले में दुष्यंत गौतम को बड़ी राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए सोशल मीडिया से सभी वीडियो हटाने आदेश
Roorkee17 hours agoरूड़की में रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
Dehradun17 hours agoडोईवाला में मसाला यूनिट ने बदली महिलाओं की किस्मत, 30 लाख का टर्नओवर, 700 को मिल रहा रोजगार
Cricket17 hours agoमेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स : मैच 27 बीबीएल 25-26 , मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड…
big news23 hours agoनैनीताल में गहरी खाई में गिरी यूपी के पर्यटकों की कार, हादसे में पांच लोग घायल
Blog22 hours agoमाँ पूर्णागिरि मंदिर : इतिहास, महत्व, यात्रा मार्ग और दर्शन गाइड – संपूर्ण जानकारी 2026
Rudraprayag15 hours agoकेदार घाटी के ग्रामीणों की सामूहिक पहल, नींद से जगा विभाग, साइट पर भेजी मशीनरी







































