Dehradun
देहरादून में स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत…

देहरादून: देहरादून शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री के निर्देश व जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से जनपद देहरादून आधुनिक सुविधायुक्त आटोमेटेड पार्किंग निर्माण कार्य युद्धस्तर पर अग्रसर है। इसी श्रृखला में शहर में शुरूआती चरण में तीन आटोमेटेड पार्किग कार्य अपने अंतिम चरण हैं। यह आधुनिक सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है। इस अत्याधुनिक पार्किंग से तिब्बती मार्केट के सामने, परेड ग्राउंड, तथा कोरोनेशन अस्पताल परिसर में पार्किंग की समस्या काफी हद तक कम होगी साथ ही जनमानस को सुरक्षित व सुविधाजनक वाहन पार्किग की मिलेगी।
जिलाधिकारी के अभिनव पहल से एक ओर जहाँ कोरोनेशन अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अब भौतिक ढांचे को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे शहर की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी। वहीं शहर के बढ़ती ट्रैफिक के दृष्टिगत शहर में व्यवस्थित रूप से पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने में डीएम की आइडिया मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। आधुनिकता की दौड़ में ऑटोमेटेड पार्किंग मैदानी क्षेत्रों के वाहनों की पार्किंग के लिए बढ़ावा दे रही हैं। डीएम के आईडिया की उपज ऑटोमेटेड पार्किंग, आगामी भविष्य में शहर के अन्य स्थानों पर देखने को मिलेगा। यह पार्किंग बहुत की कम स्थान पर निर्मित हो जाती है तथा इसे अनयंत्र स्थल पर भी शिफ्ट किये जाने की सुविधा रहती है।
#DehradunSmartParking #AutomatedParkingSystemUttarakhand #TrafficSolutionDehradun
Uttarakhand
देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास पर फहराया तिरंगा, संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के मौके पर CM धामी ने फहराया तिरंगा
Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।
मुख्य बिंदु
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान के मूल्यों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं एवं राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के निर्माण का महापर्व है। उन्होंने सभी से लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा सर्वांगीण विकास: सीएम धामी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेज़ी से योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।
Dehradun
सावधान ! देहरादून में जमीन की खरीद-फरोक्त में हो रही धोखाधड़ी, 2 मामले आए सामने

DEHRADUN: थाना नेहरु कॉलोनी में जमीन को लेकर धोखाधड़ी के दो मामले, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की
मुख्य बिंदु
देहरादून (DEHRADUN): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dehradun property scam रिटायर्ड अधिकारी से 63 लाख रुपये की ठगी
पहले मामले में नेशविला रोड निवासी जयकृत सिंह, जो सर्वे ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, ने पुलिस को बताया कि वो देहरादून में जमीन खरीदना चाहते थे। इसी दौरान 4 सितंबर 2023 को उनकी मुलाकात प्रदीप सकलानी नाम के एक व्यक्ति से हुई। आरोपी ने अजबपुर कला में 241 वर्ग मीटर जमीन और उसके डाक्यूमेंट्स भी दिखाए, जिससे पीड़ित को उस पर भरोसा हो गया।
इसके बाद 1 अक्टूबर 2023 को गवाह की मौजूदगी में करीब 74 लाख 71 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने अलग-अलग किश्तों में कुल 63 लाख रुपये आरोपी को दे दिए। लेकिन, रकम लेने के बाद आरोपी लगातार रजिस्ट्री टालता रहा।
जांच में सामने आई आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि
जब काफी समय तक रजिस्ट्री नहीं हुई तो पीड़ित ने जानकारी जुटाई, जिसमें पता चला कि आरोपी प्रदीप सकलानी पहले से ही कई मामलों में वांछित है और जमानत पर बाहर है। इसके बाद पीड़ित ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में महिला समेत दो आरोपियों पर केस दर्ज
इसके आलावा दूसरे मामले में केदारपुरम निवासी कैलाश चंद जोशी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने जमीन खरीदने के लिए अजबपुर कला निवासी राजेश देवी और उसके पति अशोक कुमार से संपर्क किया था। आरोपियों ने केदारपुरम में एक प्लॉट दिखाकर उनसे 33 लाख 44 हजार रुपये ले लिए।
पैसे लेने के बाद जमीन किसी और को बेच दी
कुछ समय बाद आरोपियों ने जमीन के दाम बढ़ाने की बात कही और बाद में पता चला कि वही प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति को 27 लाख रुपये में बेच दिया गया है। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। पुलिस ने इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dehradun
देहरादून: 26 जनवरी पर घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान, ये क्षेत्र रहेंगे प्रतिबंधित

Republic Day Traffic Plan Dehradun: दून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान किया जारी, घर से निकलने से पहले देख लें एक बार
Republic Day Traffic Plan Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था की है। इसे लेकर पुलिस ने अपना ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। अगर आप भी गणतंत्र दिवस पर अपने घरों से बाहर निकलें तो एक बार अपनी सहूलियत के लिए ये ट्रैफिक प्लान अवश्य देखें।
मुख्य बिंदु
गणतंत्र दिवस समारोह के सुचारु और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परेड ग्राउण्ड के साथ उसके आसपास विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत आम नागरिकों से उत्तराखंड पुलिस ने सहयोग की अपील की है।
Dehradun today traffic plan – परेड ग्राउण्ड क्षेत्र में प्रतिबंध
- सबसे पहले, परेड ग्राउण्ड के चारों तरफ सभी प्रकार के वाहनों, ठेलियों एवं रेहड़ियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इसके साथ ही, गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ये क्षेत्र जीरो-जोन घोषित किया गया है। - वीआईपी और अधिकारीगणों के लिए प्रवेश व्यवस्था
- इसी कड़ी में, वीआईपी और अधिकारीगण ई.सी. रोड से सर्वे चौक होते हुए रोजगार तिराहा पार कर कान्वेंट तिराहे की ओर बढ़ते समय दाहिनी ओर स्थित वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट संख्या-01) से प्रवेश करेंगे।
परेड प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए व्यवस्था
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल सभी प्रतिभागी, आर्मी, पैरामिलिट्री बल, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस प्रतिनिधि एवं आम दर्शक अपने वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज अथवा काबुल हाउस (सर्वे चौक के निकट) में पार्क करेंगे। इसके बाद सभी को पैदल दून लाइब्रेरी से लगभग 20 मीटर आगे स्थित प्रवेश द्वार से परेड ग्राउण्ड में प्रवेश करना होगा।
पार्किंग व्यवस्था (26 January Parking Dehradun)
- सबसे पहले, वीआईपी एवं अधिकारीगण के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे निर्धारित रहेगी।
- इसके अलावा, परेड प्रतिभागियों, सुरक्षा बलों, प्रेस और बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज एवं काबुल हाउस क्षेत्र में पार्क किए जाएंगे।
- धर्मपुर, दर्शनलाल चौक एवं दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर ग्राउंड में पार्क होंगे।
- वहीं, सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग निर्धारित की गई है।
- राजपुर रोड से आने वाले प्रतिभागियों एवं दर्शकों के वाहन घंटाघर से दर्शनलाल चौक होते हुए रेंजर ग्राउंड भेजे जाएंगे।
- पासधारकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए डूंगा हाउस तथा स्मार्ट सिटी ग्राउंड में सैड पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
विक्रम वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था
- रायपुर रूट (02 नंबर) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस मोड़े जाएंगे।
- धर्मपुर रूट (03 नंबर) के विक्रम तहसील चौक से दून चौक होते हुए एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगे।
- आईएसबीटी रूट (05 नंबर) एवं कांवली रूट (08 नंबर) के विक्रम रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे।
- प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से लौटाए जाएंगे।
- राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार के रास्ते पुनः राजपुर रोड की ओर भेजे जाएंगे।
सिटी बसों के लिए डायवर्जन
- आईएसबीटी से राजपुर रोड जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए आगे बढ़ेंगी।
- रिस्पना की ओर से आने वाली बसें तहसील चौक से दून चौक एवं एमकेपी चौक होते हुए आराघर की ओर मोड़ी जाएंगी।
- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सहस्त्रधारा रोड, आईटी पार्क होते हुए राजपुर रोड एवं घंटाघर की ओर भेजी जाएंगी।
बैरियर व्यवस्था
परेड ग्राउण्ड के चारों ओर यातायात नियंत्रण हेतु आउटर एवं इनर बैरियर लगाए जाएंगे।
- आउटर बैरियर प्वाइंट
- ई.सी. रोड सर्वे चौक
- मनोज क्लिनिक
- बुद्धा चौक
- दर्शनलाल चौक
- ओरिएंट चौक
- पैसिफिक तिराहा
यहां से केवल सीमित संख्या में वीआईपी एवं पासधारक वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी।
- इनर बैरियर प्वाइंट
- रोजगार तिराहा
- कनक चौक
- डूंगा हाउस
- लैंसडाऊन चौक
- कान्वेंट तिराहा
इन प्वाइंट्स से पासधारक एवं वीवीआईपी को छोड़कर किसी भी वाहन को परेड ग्राउण्ड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। आम नागरिक अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े कर पैदल प्रवेश करेंगे।
Kotdwar24 hours agoडेढ़ साल की मासूम बनी गुलदार का निवाला, आँगन में खेलते समय किया हमला
Rudraprayag23 hours agoरुद्रप्रयाग जिले में तैनात DSP प्रबोध कुमार घिल्डियाल को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक
Uttarakhand1 hour agoदेहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास पर फहराया तिरंगा, संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई
Dehradun22 hours agoसावधान ! देहरादून में जमीन की खरीद-फरोक्त में हो रही धोखाधड़ी, 2 मामले आए सामने
Cricket23 minutes agoमहिला प्रीमियर लीग में आज RCB बनाम MI के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला…





































