Crime
स्कूली किशोरी को छेड़ रहा था युवक, बाल आयोग ने पॉक्सो का केस कराया दर्ज।

देहरादून – एक किशोरी के स्कूल आने-जाने के रास्ते में एक युवक छेड़छाड़ कर लगातार परेशान कर रहा था। किशोरी ने अपनी बड़ी बहन को उसकी हरकतों के बारे में बताया। बड़ी बहन पुलिस के पास जाने में झिझक थी तो राज्य बाल आयोग के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए समस्या साझा की।
आयोग की टीम ने उस लड़की को कॉल कर पूरी बात सुनी। उसके बाद स्थानीय एसडीएम से फोन के जरिए बात करके पुलिस एक्शन कराया गया। उस युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ। राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना कहती हैं, उत्तराखंड के दूर पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले बालक और बालिकाओं से जुड़े तमाम मामलों का समाधान आयोग व्हाट्सएप मैसेज के जरिए कर रहा है।
मैसेज करने वाला वास्तविक लगता है तो उसकी तत्काल सहायता होती है। खुद डॉ खन्ना के मोबाइल पर महीने में छह-सात शिकायतें व्हाट्स एप पर आती हैं, जिनका समाधान वह फोन के जरिए संबंधित अधिकारी से वार्ता करके करती हैं। इस तरह शिकायतकर्ता और आयोग दोनों के समय और संसाधनों की बचत भी होती है।
उनके मुताबिक, ससुराल से रातों रात बेघर की गई एक महिला ने काशीपुर जाकर अपने मायके में शरण ली, फिर अगली समस्या बच्चे के नजदीकी स्कूल में एडमिशन की आई। स्कूल ने पिछले स्कूल से टीसी लाने की शर्त रख दी। महिला के लिए वापस ससुराल की तरफ टीसी निकलवाना आसान नहीं था तो उसने राज्य बाल आयोग को व्हाट्सएप मैसेज करके अपनी समस्या बताई। बाल आयोग ने संबंधित जिले के शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्रशासन से बात कर उन्हें बताया कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत टीसी के बिना भी एडमिशन दिया जा सकता है। इस तरह उनकी बिना कार्यालय आए मदद हो गई।
डॉ. खन्ना का कहना है कि देहरादून से दूर पहाड़ी क्षेत्रों में बच्चों के साथ कोई प्रताड़ना, यौन हमला, शिक्षा या अन्य कोई भी समस्या के पेश आने पर राज्य बाल आयोग के कार्यालय आए बिना भी सहायता मिल सकती है, उसके लिए आयोग को सिर्फ व्हाट्सएप पर मैसेज करना होगा। सहायता के लिए इस समय तीन नंबर हैं, 9149136927, 9258127046 और 9258127046। इन पर शिकायत का मैसेज करने के बाद आयोग की टीम खुद संपर्क करेगी।
Crime
मोबाइल छीना, CCTV ने खोला राज….देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल स्नैचिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात 2 जुलाई को उस वक्त हुई जब मोथरोवाला निवासी आयुष चमोली ठाकुर चौक की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात स्कूटी सवार उनके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर थाना नेहरू कॉलोनी में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसने घटना स्थल और आस-पास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली।
तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और बाईपास फ्लाईओवर के नीचे से अभियुक्त शायन शेख को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में छीना गया मोबाइल फोन और स्कूटी (UK07 HC 6725) बरामद कर ली गई।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: शायन शेख
पिता का नाम: खुर्शीद
निवासी: उमंग विहार, ब्राह्मणवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून
उम्र: 32 वर्ष
बरामद सामान:
OPPO स्मार्टफोन (रंग: सिल्क गोल्डन)
स्कूटी संख्या: UK07 HC 6725
पूछताछ में कबूला अपराध
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की ज़रूरतें पूरी करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया। उसने ये भी स्वीकार किया कि घटना में उसका एक और साथी शामिल था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है और मामले में आगे की जांच जारी है।
Crime
देहरादून: दोस्त ने कहा “चल लूडो खेलते हैं”, कुछ देर बाद सिर पर बरसाया हथौड़ा

देहरादून: शहर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जब इंदिरा नगर निवासी राजमिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने पुराने दोस्त संतोष साहू की हथौड़ा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना दून क्लब के पास उस वक्त हुई, जब दोनों साथ अस्पताल जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है।
शिबरन और संतोष की कई सालों से दोस्ती थी। शुक्रवार को दोनों शाम करीब चार बजे दून क्लब के पास खड़े थे। बारिश के कारण न तो काम मिला न सब्जी बिकी, तो वहीं खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान संतोष ने शिबरन से मजाक में लूडो खेलने की बात कही, लेकिन कुछ बातें शिबरन को चुभ गईं और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। वहाँ मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन खींचतान में संतोष के हाथ से शिबरन के चेहरे पर चोट लग गई।
चोट लगने के बाद शिबरन ने संतोष से अस्पताल चलने को कहा। संतोष ने उसे स्कूटर पर बैठाया और रोजगार तिराहे की ओर बढ़े ही थे कि शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर वार कर दिया। दोनों स्कूटर से नीचे गिर पड़े, लेकिन शिबरन ने एक के बाद एक कई बार संतोष के सिर पर हथौड़े से वार किए। स्थानीय लोगों ने संतोष को तुरंत कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, मृतक संतोष झारखंड मूल के निवासी थे और दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे। आरोपी शिबरन बिहार का निवासी है और यहां राजमिस्त्री का काम करता है।
संतोष के भाई राहुल साहू की शिकायत पर डालनवाला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिबरन को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
#Dehradun =Murder Case, Friend Killed Over Argument, Hammer Attack Incident
Crime
छापा पड़ा तो खुला राज: ‘जस्ट डायल’ पर मिल रही थी जिस्मफरोशी की बुकिंग, पुलिस ने 8 युवतियां का किया रेस्क्यू

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश
एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने की स्पा सेंटर पर की आकस्मिक छापेमारी
स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे स्पा संचालक सहित 04 अभियुक्तों को मौके से किया गिरफ्तार
08 पीड़िताओं को मौके से रेस्क्यू कर किया परिजनों के सुपुर्द
स्पा संचालक द्वारा just dial के माध्यम से किया जाता था ग्राहकों से संपर्क
स्पेशल सर्विस के नाम पर स्पा सेंटर में पीड़िताओं से कराया जाता था अनैतिक देह व्यापार
मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री हुई बरामद
देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यमों से चकराता रोड़ स्थित एक स्पा सेन्टर में मसाज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिस अपर ANTF देहरादून तथा कोतवाली कैंट की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29-30/06/2025 की रात्रि में चकराता रोड स्थित NATURE TRUE SPA & SALOON स्पा सेंटर में औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को स्पा सेन्टर के अलग-अलग कमरों में 02 पुरुष तथा 02 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली, जिनके पास से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर के मालिक सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा स्पा सेंटर के कार्यरत 08 पीड़िताओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कैन्ट में मु0अ0सं0 – 97/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पिछले कुछ समय से उक्त स्पा सेंटर को संचालित किया जा रहा था, जहां वह just dial व फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था तथा स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम अतिरिक्त पैसे लेकर उक्त युवतियों से अनैतिक देह व्यापार करवाता था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- अनुज सिंह पुत्र मामराज सिंह निवासी- भांकला, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल- अलकनन्दा एन्कलेव, जीएमएस रोड़, देहरादून, उम्र 28 वर्ष (मालिक)
2- सागर चौधरी पुत्र मांगे राम निवासी ग्राम छिदबना, पो0 सहारनपुर, थाना रामपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष (संचालक)
3- अभय नयन पुत्र नरेश कुमार निवासी- मुरलीवाला पो0 जामनवाला, तह0 धामपुर, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष (ग्राहक)
4- विपिन धनकड़ पुत्र ओमकार सिंह निवासी मुरलीवाला, पो0 जामनवाला, तह0 धामपुर, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष (ग्राहक)
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…